कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं. शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ा खुशनुमा माहौल दिख रहा था, लेकिन अब सभी के बीच आपस में लड़ाईयां शुरू हो गई हैं .हाल ही में दो कंटेस्टेंट्स के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई.
ये भी पढ़ें : ‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया
वो दो कंटेस्टेंट्स हैं पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा, वैसे इन दोनों स्टार्स के बीच शुरुआत से ही थोड़ी तल्खी देखी जा रही है.ऑल्ट बालाजी ने इसका प्रोमो भी जारी किया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायल घर का कुछ सामान फेंक देती हैं, वहीं ब्लू टीम के सदस्य करणवीर, निशा, पूनम और अंजली उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. पायल तब भी नहीं रुकतीं तो अंजली उन्हें पकड़ लेती हैं.
इस दौरान दोनों में थोड़ी हाथापाई भी होती है, इस दौरान अंजली कहती हैं कि उन्होंने उन्हें काटा तो वहीं पायल कहती हैं कि अंजली के ऐसे पकड़ने से उनका दम घुट रहा है. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
जाने पूरा मामला
View this post on Instagram
दरअसल, हुआ यूं था कि एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था कि 'एक्सपीरियंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो...बच्चों का काम नहीं है ये'. पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, 'तो बुड्ढों के लिए भी तो जगह नहीं है...बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं.' अंजलि की इस बात पर पायल और निशा भड़क गई थीं. इसके बाद वीकेंड पर कंगना ने अंजलि को आड़े हाथों ले लिया.