टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने  वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई ने चौहान हाउस में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. तो विराट भी सई पर विश्वास करना शुरू कर दिया है तो उधर भवानी नहीं चाहती कि सई चौहान हाउस में टिकी रहे. तो ऐसे में शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, क्या होगा शो में आगे...

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई को लेकर भवानी और पाखी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से सई को रोके.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई देवयानी और हारिणी के रिश्ते को लेकर परेशान है. हारिणी, माधुरी को ही अपनी मां समझती है. सई अपनी परेशानी विराट के साथ साझा करती है. जिसके बाद विराट और सई मिलकर हारिणी को घर लाने के लिए निकल जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ विराट और सई की बढ़ती नजदीकियों से पाखी भड़क जाती है. ऐसे में वह विराट के साथ बैंक जाने का प्लान बनाती है. विराट और सई की वजह से सोनाली और करिश्मा, पाखी की मजाक बनाने वाले हैं. सोनाली और करिश्मा की बातें सुनकर पाखी का पारा और चढ़ जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...