बिग बॉस के शो में नजर आएंगे Sumbul touqeer के पिता, मेकर्स कर रहे है कोशिश

बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए अभी एक हफ्ता हुआ है और बिग बॉस 17 के चर्चे शुरु हो गए है, शो में इस बार नए बदलाव किए जा रहे है वही कंटेस्टेंट की लिस्ट बननी भी शुरु हो चुकी है. वही पहले शो में नजर आ चुकी सुबुल तैकीर खान के पिता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वह शो में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आने वाले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

आपको बता दें, कि सुंबुल बिग बॉस 16 में नजर आई थी, फिनाले के दो हफ्ते पहले वो घर से बेघर हो गई थी. लेकिन इस बार खबर है कि शो में सुबुंल के पिता हिस्सा लेंगे. मेकर्स ने उन्हे अप्रोच किया है. मेकर्स और सुंबुल के पिता के बीच बातचीत चल रही है. अगर सब सही रहा तो वह शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. शो की थीम इस बार अलग होगी. 4 कपल और 5 सिंगल शो में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

सुंबुल के पिता तौकीन हसन खान ने हाल फिलहाल में दूसरी शादी की है. शादी में सुबुंल और उसकी बहन काफी खुश थे.दोनों अपनी नई मां के साथ लाइफ स्पेंड करने के लिए काफी खुश थे. उनकी नई मां की पहले से एक बेटी है. तो हो सकता है कि सुंबुल के पिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे कर दें, जो कि शो को एंटरटेनिंग बना सकता है.

BB OTT2 : अभिषेक मल्हान ने की मनीषा रानी की शेविंग, देखने वाले हंसी नहीं रोक पाएं

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है.जिससे लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरो से हो रही है वही इस बार वीकेंड का वार फिनाले होगा. जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी -अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. ऐसे में मनीषा रानी ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान से शेविंग कराई. ताकि वह वीकेंड के लिए तैयार हो सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी वीकेंड के लिए तैयार होना चाहती है. जिसके लिए उन्हे अपर लिप्स करावाना चाहती है ऐसे में वो अभिषेक से कहती है कि वह उसकी अपर लिप्स कर दें. तो अभिषेक उनकी बात मान जाते है और रेजर से उनकी अपर लिप्स कर देते है.जिया शंकर ये सब देखती रहती है.  इस पर फुकरा इंसान कहते है कि पहली बार किसी लड़की का शेव किया है. वैसे तो फिनाले से पहले बिग बॉस हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को घर में भेजते है लेकिन ये बात मनीषा को नहीं पता थी. इसलिए उन्होने फुकरा को ऐसा करने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

मनीषा की हुई एल्विश से लड़ाई

बता दें, कि इस हफ्ते मनीषा की एल्विश से लड़ाई हो जाती है.हालांकि मनीषा बाद में एल्विश को मनाती है यहां तक की एल्विश को धमकी तक देती है. वह एल्विश के पास जाती है और बोलती है कि आप ये गलत कर रहे है. तो एल्विश पूछते है कि क्या गलत किया मैने. मनीषा कहती है कि आप हमे जलाने के लिए बेबिका के साथ फ्लर्ट कर रहे है. तो ये अच्छा नहीं कर रहे है.बाहर आपके पुतले जलाएं जाएंगे. तो एल्विश कहते है कि अपना तो ऐसा ही है सिस्टम है.

BB OTT2: आधी रात को मनीषा रानी ने किया कुछ ऐसा, भागते नजर आए एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है शो में हर दिन कुछ एंटरटेनिंग देखने को मिल रहा है वही, शो में मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान मस्ती करते नजर आते है तीनों की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. तीनों अक्सर शो में मस्ती करते हुए देखे जाते है वही, मनीषा रानी एल्विश के साथ हमेशी फ्लर्ट करती हुई नजर आती है हाल ही में, मनीषा ने देर रात एल्विश को परेशान किया उनके साथ फ्लर्ट करती हुई दिखाई दी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर की लाइट बंद हो जाने के बाद एल्विश अपने बेड की तरफ सोने चले जाते है वही, मनीषा रानी उनके पीछे-पीछे जाती है और उनके बेड के पास जाकर कहती है कि देखिए मनचले जी आज तो हम तभी सोने जाएंगे जब आप हमे हग देंगे. इसके बाद एल्विश हाथ जोड़कर कहते है कि मेरी मां मुझे छोड़ दे, मैं कोई हग नहीं देने वाला. तो मनीषा कहती है कि नहीं आपको हग देनी ही होगी और अगर आप सो गए तो हम आपके साइड में आकर सो जाएंगे.मनीषा बार -बार एल्विश के पास आती है और एल्विश भागने लगते है कभी एल्विश बेड के ऊपर चढ़ते है तो कभी हाथ जोड़कर मनीषा को जाने के लिए कहते है.

मनीषा करती है डिमांड

इसके बाद मनीषा कहती है कि सो जाओ आप अब हम आपको परेशान नहीं करेंगे. इसके बाद मनीषा एल्विश को फ्लाइंग किस करती है और कहती है कि फ्लाइंग किस दे दो.रियल लाइफ में तो आपसे किस की उम्मीद नहीं है फिर एल्विश मुठ्ठी बंद करके फ्लाइंग किस देते है ये सब देखना बेहद ही फनी रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा रानी एल्विश को लेकर अपनी बातें क्लीयर करती है और कहती है कि हम आपके साथ बस मस्ती करते है हमे ऐसा करना अच्छा लगता है. मुझे गलत मत समझिए. मैं सिर्फ फ्लर्टिंग करती हूं.मुझे पता है कि आप किसी को बहुत चाहते है लेकिन आपकी लाइफ में वह होती नहीं तो भी मैं सीरियसली लव नहीं करती. क्योकि ऐसे किसी को कुछ दिनों में हम दिल नहीं दे सकते है पहले किसी को जानेंगे फिर प्यार करेंगे. लेकिन हम आपके साथ फ्लर्ट करना बंद नहीं करेंगे, हम आखिर तक ऐसे ही करते रहेंगे.

BB OTT2: फलक नाज हुई घर से बेघर, जिया पड़ी अभिषेक के पीछे?

इन दिनों बिग बॉस में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ दर्शकों को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है वही, इस वीकेंड सलमान खान ने काफी कंटेस्टेंट को फटकार लगाई है.कई घरवालों को नकाब की दुकान बताया है. वही, शो में जिया, अभिषेक के पास आती नजर आ रही है.

आपको बता दें, कि सलमान खान ने वीकेंड के वार में मनीषा रानी को जमकर फटकार लगाई.उन्हे डबल फेस बताया.वही जिया शंकर को भी खूब लताड़ा.साथ ही जद हदीद को भी सलमान खान ने खरी-खोटी सुनाई.सलमान खान ने पहली शुरुआत ग्रुप्स से की. यहां सलमान खान ने कहा कि अभिषेक मल्हान, मनीषा, एल्विश और आशिका का एक ग्रुप बन चुका है. मगर दूसरा जो पांच लोगों का ग्रुप है वो तो आपस में ही एक दूसरे में पत्ता काट रहा है.

सलमान खान ने वीकेंड के वार पर पहले जद हदीद को समझाया. जद को सलमान ने कहा कि वह हमेशा लोगों की पीठ के पीछे बात करते हैं. जद हदीद को सलमान खान ने टास्क वाली बात पर भी टोका. उन्होंने कहा कि जब मिट्टी वाला कैप्टेंसी टास्क हो रहा था तो अभिषेक मल्हान उनका बिगाड़ रहे थे और ऐसे में वह बार बार कह रहे थे कि उनका हो गया। उन्हें नहीं खेलना है. वही, दूसरी तरफ सलमान खान ने ग्रुप वाली बात के बीच फलक और अविनाश के रिश्ते पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि ये फीलिंग सच्ची दिख रही है. मगर फलक बीच बीच में कंफ्यूज करने वाली बात कहती है.

कौन हुआ घर से बेघर

जद हदीद, अविनाश सचदेव और फलक नाज में से कौन घर से जाने के लिए डिजर्व करता है? घरवालों ने फलक नाज का नाम चुना, जो घर में सबसे कम एक्टिव हैं. ऐसे में अविनाश की आंखें भी नम हो गई. इसी के साथ फलक नाज घर से बेघर हो गईं.

Bigg Boss Ott 2: ये कंटेस्टेंट हो सकते है घर से बाहर, वोटिंग में मनीषा रानी ने मारी बाजी

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 का खुमार सभी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है शो में हर दिन कुछ नया एंटरटेनमेंट मिल रहा है जिस वजह से शो हिट चल रहा है ऐसे में शो में एविकशन वीक चल रहा है शो से घर से बेघर होने के लिए कुछ कंटेस्टेंट तैयार है लेकिन ऐसे में मनीषा रानी ने वोट बैंक लेने में बाजी मारी है. जी हां, मनीषा रानी को भर-भर के वोट मिले है जिसे वह बेघर होने से बच गई है.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी इस बार वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रही हैं. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. ऐसे में वह इस सप्ताह बेघर होने से बच सकती हैं.

2. पूजा भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पूजा भट्ट ने भी वोटिंग ट्रेंड में बढ़त हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. बता दें कि पूजा का बेबाक अंदाज दर्शकों को भा रहा है. ऐसे में वह भी इस हफ्ते बेघर होने से बच सकती हैं.

3. अविनाश सचदेव

अविनाश सचदेव को शुरुआत में भले ही दर्शकों ने खास पसंद न किया हो. लेकिन वोटिंग ट्रेंड को देखकर कह सकते हैं कि अब वह भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने लगे हैं. वह इस हफ्ते तीसरे नंबर पर दिखे.

4. जेद हदीद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

जेद हदीद इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हैं. खासकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा पुरी को किस करने के बाद से ही जेड निशाने पर हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते वह चौथे नंबर पर दिखे.

5. बेबिका धुर्वे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bebika Dhurve (@bebika.dhurve)

बेबिका धुर्वे ने इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में पांचवा स्थान हासिल किया है. बेबिका अपने अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, हालांकि कभी-कभी वह इसके कारण ट्रोल भी हो जाती हैं.

6. सायरस ब्रोचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cyrus Broacha (@cyrus_broacha)

सायरस ब्रोचा पर इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सायरस वोटिंग ट्रेंड में छठे नंबर पर दिखाई दिये, जिससे कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज ज्यादा नहीं जम रहा.

7. फलक नाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज इस सप्ताह सातवें नंबर पर रहीं. सायरस के साथ-साथ इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से उनके निकलने की भी आशंका है.

8. अकांक्षा पुरी

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पिछले हफ्ते आकांक्षा पुरी का पत्ता कटा था. एक्ट्रेस जेड हदीद को शो में किस करने के लिए काफी निशाने पर बनी हुई हैं.

9. पलक पुर्सवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J P Palak (@palak.purswani)

आकांक्षा पुरी से पहले पलक पुर्सवानी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से हाथ खींचना पड़ा था. सबसे कम वोट मिलने के कारण पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हो चुकी हैं.

Bigg Boss OTT2: इमोशनल हुई मनीषा रानी, अब्दू के गले लगकर फूट-फूट कर रोई

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में है सलमान खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो खूब हिट चल रहा है शो में कभी लड़ाई,प्यार तो, इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है. शो में अबतक अकांक्षा पुरी और जद हदीद के कीसिंग सीन हुए. जिससे दर्शक बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे है तो वही, दूसरी तरफ मनीषा रानी को रोते हुए देखा गया. जो शो में हमेशा मस्ती करती नजर आती है वह आधी रात को फूट-फूट के रोने लगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी लिविंग रूम में अकेले लेटी हुई थी, सभी घर की लाइट्स ऑफ हो गई थी. तभी मनीषा थोड़ी मायूस नजर आई औऱ आखों में आसू लिए थी, इतने में अब्दू रोजिक उनके पास आते है और उनसे रोने की वजह पूछते हैं, तब मनीषा रानी बताती हैं कि उन्हें अपने परिवार की याद आ रही हैं. ये बात सुनकर अब्दू रोजिक उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और तभी वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अब्दू उन्हें चुप करवाते हैं और उन्हें बोलते हैं कि मैं भी परिवार से दूर हूं. बता दें कि इस मोमेंट के बाद अचानक घर में साइरन बजने लगा और बिग बॉस ने अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने का आदेश दिया. अब्दू अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

बताते चले कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में अटके हुए हैं. अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट को छोड़ कर मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, सायरस और जेड हदीद नॉमिनेशन में अटक गए हैं. इन सातों में से कोई एक अब इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा.

BB OTT 2 : जद हदीद ने मांगी मनीषा रानी से फ्रेंच KISS तो, एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 टीवी की दुनिया में हिट शो चल रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक आखें गाड़ाएं रहते है. ऐसे में शो में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफोमेंस दे रहे है. शो में मनीषा रानी हिट चल रही है और जद हदीद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है जी हां, शो में मनीषा रानी और जद हदीद के बीच मजाक मस्ती होती रहती है मनीषा रानी कोई भी मौका नहीं छोड़ती है उनके साथ फ्लर्ट करने से. ऐसे में इस बीर मस्ती kiss तक पहुंच गई है जब जद हदीद ने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की तो, मनीषा ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग उनके फैन हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

आपको बता दें, सलमान खान का शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में मजाक, मस्ती और लड़ाई खूब देखने को मिल रही है मनीषा रानी और जद हदीद का मजाक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो में मनीषा रानी जद को बाबू कह कर पुकारती है. मनीषा हर समय में रोमांस के मूड में रहती है और जद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ लेकिन फ्लर्ट करते हुए जद नजर आएं और उन्होंने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की. जिसे सुनकर मनीषा रानी हैरान हो गई है और अपने घुटने टेक दिए है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जद, मनीषा से किस की डिमांड करते हुए दिख रहे है वही , मनीषा इस पर कहती है कि ये हलवा नहीं है कि ले लो मनीषा, ये चुम्मा है. मनीषा जद को समझाने की कोशिश करती हैं कि ये इंडिया है, यहां ये आम बात नहीं. मनीषा कहती हैं- मैं माथे पर किस के लिए ओके हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं कर सकती.

इसी बीच में सायरस ब्रोचा कहते हैं, ’10 दिन टाइम वेस्ट किया औह हेड किस हेड किस, वो तो मैं भी कर सकता हूं. सर का कल्चर में हेड किस नहीं होता है. मनीषा कहती हैं, ‘बिहार में हम जहां से आए हैं न वहां माथे पर भी चुम्मा दिया जाए न तो बहुत बड़ी बात है. सिर्फ लवर को किस दिया जाता है.’ जद कहते हैं- हम फ्रेंच किस पर बिलीव करते हैं. जैसे आप किसी व्यक्ति की आत्मा को किस कर रहे हों.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

मनीषा कहती हैं, ‘फ्रेंच किस? ई चाहता है कि हम बिहार वापस कभी न जाएं, मेरा माय-बाप निकाल दे मार के. सुनो बाबू मैं फ्रेंच किस के लिए तैयार हूं लेकिन उसके बाद आपको मुझे अपने साथ ही दुबई लेकर चलना होगा. अगर आप तैयार हैं तो मैं करती हूं.’ जद पूछते हैं कि अगर आप किसी को किस करते हैं तो क्या उससे शादी करनी होगी? फलक नाज कहती हैं- हां, इंडिया में ऐसा ही है. इसके बाद वह अपने हाथों से बस उनका चेहरा छूती हैं. बेबीका कहती नजर आ रही हैं- ये करेगी ये करेगी. इसपर मनीषा कहती हैं- तुम रखोगी अपना घर में हमको. मनीषा की इन बातों को सुनकर जद उन्हें गले से लगा लेते हैं. उन्हें ऐसा करते देख कर अकांक्षा जिया से गले लगकर अपना मुंह छिपा लेती हैं. जिया जद से पूछती हैं- जद ये क्या हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग मनीषा रानी की तारीफें करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने तो ये भी कहा है- मनीषा रानी, सिर्फ तुम्हारे लिए हम ये शो देख रहे हैं. लोगों ने मनीषा के बिहार वाले एक्सेंट की भी जमकर तारीफ की है.

Bigg Boss OTT2: मनीषा रानी से पहले यूपी-बिहार की इन 6 एक्ट्रेस ने मचाया था धमाल

बिग बॉस ओटीटी2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में एक से बढकर एक कंटेस्टेंट है. जो कि दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए है ऐसे में शो में कई ऐसी हसीनाएं है जो कि शो की लाइमलाइट में बनी हुई है जी हां, मनीषा रानी इन दिनों चर्चा में चल रही है वह बिहार की रहने वाली है और शो में खूब एंटरटेन कर रही है. इतना ही नहीं, मनीषा पर सलमान खान भी फिदा होते नजर आए है वही, मनीषा से पहले ऐसी कई हसीनाएं बिग ब़ॉस में आ चुकी है जिन्होंने अपन जलवे बिखेरे है. तो आइए बताते है ऐसी कौन सी हसीनाएं है जिन्होने दर्शकों के दिल पर राज किया.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी की तुलना शहनाज गिल से होने लगी है. लोगों की मानें तो मनीषा, उनसे भी ज्यादा एंटरटेनिंग हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं.

2. अक्षरा सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. वो बिहार के पटना की रहने वाली हैं.

3. अर्चना गौतम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 की स्टार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने ऐसा धमाल मचाया था कि सभी उनके फैन हो गए थे.अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं.

4. श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

5. पवित्रा पुनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PAVITRAA PUNIYA (@pavitrapunia_)

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं.

6. रतन राजपूत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh)

रतन राजपूत इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं. बिहार की रहने वाली रतन राजपूत ने बिग बॉस में धमाल मचा दिया था.

7. ज्योति कुमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti kumari (@jyotikumari.official)

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी भी बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने इस शो में जमकर धमाल मचाया था.

Bigg Boss OTT2: पूजा भट्ट ने दिखाया लेडी बॉस का रुप, पलक को सुनाई खरी-खोटी

इन दिनो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) चर्चा में चल रहा है सलमान खान का हिट रिएयलटी शो में शुरुआत मं ही लड़ाई-झगड़े देखने को मिले है. शो में सभी कंटस्टेंट अपनी मजबूती दिखाई दिए है अबतक शो में पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया गया है. और पूजा भटट् ने वीवीआईपी एंट्री ली है. वह घर की पहली कंटस्टेंट बनी है जिन्हे सारी सुविधाएं मिली है. मेकर्स की इस हरकत के चलते पूजा भट्ट को ट्रोल भी किया गया. वहीं, अब दर्शक पूजा भट्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.शो में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को मनीषा रानी का सपोर्ट करते हुए देखा गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने पलक पुरसवानी को खरी-खोटी सुनाई.

दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 में जेल टास्क के दौरान मनीषा रानी के मुंह से जैद के लिए पगलेट शब्द निकल गया, जिस वजह से घर में बवाल खड़ा हो गया. इस दौरान पूजा ने मनीषा का सपोर्ट किया था और जैद को पगलेट का असली मतलब बताया था.इसी बीच, जब पूजा मनीषा को किचन एरिया में शांत करवा रही थीं, तब वह सबको बोल रही थीं, ‘आप लोग मनीषा के बचकानी हरकतों पर मत जाओ। ये सबसे स्मार्ट है.’ इसी दौरान पूजा ने पलक और जिया को भी कहा कि वह तुम दोनों से भी स्मार्ट हैं. ये स्ट्रगल करके यहां तक आई है. पूजा भट्ट की इस बात पर जब पलक कुछ जवाब देने लगीं, तो दोनों के बीच बहस हो गई. पूजा ने पलक को साफ शब्दों में कहा कि तुम किसी की सुनती नहीं है. तुम्हें सिर्फ अपनी बोलनी होती है. दूसरी तरफ पलक भी बोलती दिखीं कि मैम आप किसी को बोलने का मौका ही नहीं देतीं.

पूजा भट्ट के इस एटीट्यूड को बिग बॉस के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. हर कोई पूजा की तारीफ करते हुए मनीषा को सही बता रहा है. एक फैन ने लिखा, ‘ओएमजी… क्या धोया है पूजा मैम ने.’ दूसरे ने लिखा, ‘वह सिर्फ बोलती नहीं है. वह बहुत प्यारी स्माइल भी करती हैं.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘पूजा भट्ट बहुत ही स्ट्रोंग पर्सनैलिटी हैं. हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे दर्शक भी देखे गए, जो पूजा भट्ट को कॉन्ट्रोलिंग बता रहे हैं.

Bigg Boss OTT2: घर से बाहर आकर पुनीत सुपरस्टार का एमसी स्टेन के साथ हुआ विवाद!

इन दिनों सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) एक बार फिर चर्चा में है शो में कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है और लड़ना भी शुरु कर दिया है. जिससे शो में कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है वहीं पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हे पहले दिन ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. पुनीत ने शो के मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने एम सी स्टेन को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली.

आपको बता दें, कि  बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान एमसी स्टेन ने पुनीत सुपरस्टार के कंटेंट पर सवाल उठाया था, तब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को ट्रोल भी किया गया. पुनीत के फैंस लगातार स्टेन के खिलाफ बोलते दिखे. वहीं, अब पुनीत सुपरस्टार ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वीडियो में पुनीत ने कहा, ‘बिग बॉस जाए भाड़ की भट्टी में. पुनीत सुपरस्टार है और रहेगा. मैं यह बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन.. तू कीड़े मकोड़े. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं. तुम लोग बेरोजगार. तुम लोग पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे.’

बता दें कि पुनीत सुपरस्टार का असली नाम प्रकाश कुमार है. वह सोशल मीडिया पर कॉमेडी से भरपूर वीडियो बनाते हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के घर में अपनी उन्हीं हरकतों को दिखाते नजर आए थे, जिस वजह से शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स भड़क गए थे. हालांकि, लोगों को पुनीत का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. इंस्टा पर उन्हें 7 लाख 58 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें