बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए अभी एक हफ्ता हुआ है और बिग बॉस 17 के चर्चे शुरु हो गए है, शो में इस बार नए बदलाव किए जा रहे है वही कंटेस्टेंट की लिस्ट बननी भी शुरु हो चुकी है. वही पहले शो में नजर आ चुकी सुबुल तैकीर खान के पिता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि वह शो में कंटेस्टेंट के रुप में नजर आने वाले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

आपको बता दें, कि सुंबुल बिग बॉस 16 में नजर आई थी, फिनाले के दो हफ्ते पहले वो घर से बेघर हो गई थी. लेकिन इस बार खबर है कि शो में सुबुंल के पिता हिस्सा लेंगे. मेकर्स ने उन्हे अप्रोच किया है. मेकर्स और सुंबुल के पिता के बीच बातचीत चल रही है. अगर सब सही रहा तो वह शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. शो की थीम इस बार अलग होगी. 4 कपल और 5 सिंगल शो में नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

सुंबुल के पिता तौकीन हसन खान ने हाल फिलहाल में दूसरी शादी की है. शादी में सुबुंल और उसकी बहन काफी खुश थे.दोनों अपनी नई मां के साथ लाइफ स्पेंड करने के लिए काफी खुश थे. उनकी नई मां की पहले से एक बेटी है. तो हो सकता है कि सुंबुल के पिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे कर दें, जो कि शो को एंटरटेनिंग बना सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...