इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 टीवी की दुनिया में हिट शो चल रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक आखें गाड़ाएं रहते है. ऐसे में शो में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफोमेंस दे रहे है. शो में मनीषा रानी हिट चल रही है और जद हदीद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है जी हां, शो में मनीषा रानी और जद हदीद के बीच मजाक मस्ती होती रहती है मनीषा रानी कोई भी मौका नहीं छोड़ती है उनके साथ फ्लर्ट करने से. ऐसे में इस बीर मस्ती kiss तक पहुंच गई है जब जद हदीद ने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की तो, मनीषा ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि लोग उनके फैन हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

आपको बता दें, सलमान खान का शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में मजाक, मस्ती और लड़ाई खूब देखने को मिल रही है मनीषा रानी और जद हदीद का मजाक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शो में मनीषा रानी जद को बाबू कह कर पुकारती है. मनीषा हर समय में रोमांस के मूड में रहती है और जद के साथ फ्लर्ट करती दिखती है. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ लेकिन फ्लर्ट करते हुए जद नजर आएं और उन्होंने मनीषा से फ्रेंच किस की डिमांड की. जिसे सुनकर मनीषा रानी हैरान हो गई है और अपने घुटने टेक दिए है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जद, मनीषा से किस की डिमांड करते हुए दिख रहे है वही , मनीषा इस पर कहती है कि ये हलवा नहीं है कि ले लो मनीषा, ये चुम्मा है. मनीषा जद को समझाने की कोशिश करती हैं कि ये इंडिया है, यहां ये आम बात नहीं. मनीषा कहती हैं- मैं माथे पर किस के लिए ओके हूं, लेकिन इससे ज्यादा नहीं कर सकती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...