इन दिनो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) चर्चा में चल रहा है सलमान खान का हिट रिएयलटी शो में शुरुआत मं ही लड़ाई-झगड़े देखने को मिले है. शो में सभी कंटस्टेंट अपनी मजबूती दिखाई दिए है अबतक शो में पुनीत सुपरस्टार को घर से बेघर कर दिया गया है. और पूजा भटट् ने वीवीआईपी एंट्री ली है. वह घर की पहली कंटस्टेंट बनी है जिन्हे सारी सुविधाएं मिली है. मेकर्स की इस हरकत के चलते पूजा भट्ट को ट्रोल भी किया गया. वहीं, अब दर्शक पूजा भट्ट की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.शो में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को मनीषा रानी का सपोर्ट करते हुए देखा गया है. इस दौरान एक्ट्रेस ने पलक पुरसवानी को खरी-खोटी सुनाई.
#ManishaRani analysed this game so apt.... She's going so good so far
She's just sad coz Avinash was trying to make her bad in eyes of jad by interpreting her words wrong to him#BiggBossOTT2 #BBOTT2pic.twitter.com/QSU2yw61w6
— ☘︎ (@qualiteatweetz) June 22, 2023
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 में जेल टास्क के दौरान मनीषा रानी के मुंह से जैद के लिए पगलेट शब्द निकल गया, जिस वजह से घर में बवाल खड़ा हो गया. इस दौरान पूजा ने मनीषा का सपोर्ट किया था और जैद को पगलेट का असली मतलब बताया था.इसी बीच, जब पूजा मनीषा को किचन एरिया में शांत करवा रही थीं, तब वह सबको बोल रही थीं, 'आप लोग मनीषा के बचकानी हरकतों पर मत जाओ। ये सबसे स्मार्ट है.' इसी दौरान पूजा ने पलक और जिया को भी कहा कि वह तुम दोनों से भी स्मार्ट हैं. ये स्ट्रगल करके यहां तक आई है. पूजा भट्ट की इस बात पर जब पलक कुछ जवाब देने लगीं, तो दोनों के बीच बहस हो गई. पूजा ने पलक को साफ शब्दों में कहा कि तुम किसी की सुनती नहीं है. तुम्हें सिर्फ अपनी बोलनी होती है. दूसरी तरफ पलक भी बोलती दिखीं कि मैम आप किसी को बोलने का मौका ही नहीं देतीं.