इन दिनों बिग बॉस में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ दर्शकों को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है वही, इस वीकेंड सलमान खान ने काफी कंटेस्टेंट को फटकार लगाई है.कई घरवालों को नकाब की दुकान बताया है. वही, शो में जिया, अभिषेक के पास आती नजर आ रही है.
Kaun kisko kar raha hai roast?
Will they be able to impress our host?👑
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan at 9pm tonight. Streaming free only on #JioCinema.https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/ULe17OaPDg
— JioCinema (@JioCinema) July 23, 2023
आपको बता दें, कि सलमान खान ने वीकेंड के वार में मनीषा रानी को जमकर फटकार लगाई.उन्हे डबल फेस बताया.वही जिया शंकर को भी खूब लताड़ा.साथ ही जद हदीद को भी सलमान खान ने खरी-खोटी सुनाई.सलमान खान ने पहली शुरुआत ग्रुप्स से की. यहां सलमान खान ने कहा कि अभिषेक मल्हान, मनीषा, एल्विश और आशिका का एक ग्रुप बन चुका है. मगर दूसरा जो पांच लोगों का ग्रुप है वो तो आपस में ही एक दूसरे में पत्ता काट रहा है.
Falaq ki #BiggBossOTT2 journey, yahan puri hui😵
Enjoy 24 hour live feed on #BBOTT2, streaming free on #JioCinema.#BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan#FalaqNaaz pic.twitter.com/MtFFnqBL0C
— JioCinema (@JioCinema) July 23, 2023
सलमान खान ने वीकेंड के वार पर पहले जद हदीद को समझाया. जद को सलमान ने कहा कि वह हमेशा लोगों की पीठ के पीछे बात करते हैं. जद हदीद को सलमान खान ने टास्क वाली बात पर भी टोका. उन्होंने कहा कि जब मिट्टी वाला कैप्टेंसी टास्क हो रहा था तो अभिषेक मल्हान उनका बिगाड़ रहे थे और ऐसे में वह बार बार कह रहे थे कि उनका हो गया। उन्हें नहीं खेलना है. वही, दूसरी तरफ सलमान खान ने ग्रुप वाली बात के बीच फलक और अविनाश के रिश्ते पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि ये फीलिंग सच्ची दिख रही है. मगर फलक बीच बीच में कंफ्यूज करने वाली बात कहती है.