बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 इन दिनों सुर्खियों में है सलमान खान कॉन्ट्रोवर्शियल शो खूब हिट चल रहा है शो में कभी लड़ाई,प्यार तो, इमोशनल साइड देखने को मिल रहा है. शो में अबतक अकांक्षा पुरी और जद हदीद के कीसिंग सीन हुए. जिससे दर्शक बिलकुल भी पसंद नहीं कर रहे है तो वही, दूसरी तरफ मनीषा रानी को रोते हुए देखा गया. जो शो में हमेशा मस्ती करती नजर आती है वह आधी रात को फूट-फूट के रोने लगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि मनीषा रानी लिविंग रूम में अकेले लेटी हुई थी, सभी घर की लाइट्स ऑफ हो गई थी. तभी मनीषा थोड़ी मायूस नजर आई औऱ आखों में आसू लिए थी, इतने में अब्दू रोजिक उनके पास आते है और उनसे रोने की वजह पूछते हैं, तब मनीषा रानी बताती हैं कि उन्हें अपने परिवार की याद आ रही हैं. ये बात सुनकर अब्दू रोजिक उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और तभी वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. अब्दू उन्हें चुप करवाते हैं और उन्हें बोलते हैं कि मैं भी परिवार से दूर हूं. बता दें कि इस मोमेंट के बाद अचानक घर में साइरन बजने लगा और बिग बॉस ने अब्दू रोजिक को घर से बाहर आने का आदेश दिया. अब्दू अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
बताते चले कि इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन में अटके हुए हैं. अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट को छोड़ कर मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे, फलक नाज, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, सायरस और जेड हदीद नॉमिनेशन में अटक गए हैं. इन सातों में से कोई एक अब इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा.