इन दिनों सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) एक बार फिर चर्चा में है शो में कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है और लड़ना भी शुरु कर दिया है. जिससे शो में कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है वहीं पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हे पहले दिन ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. पुनीत ने शो के मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने एम सी स्टेन को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली.
Lord Puneet Superstar replied to BB16 Winner MC Stan who called his content a cringe. pic.twitter.com/lJo15WxD0Z
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 19, 2023
आपको बता दें, कि बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान एमसी स्टेन ने पुनीत सुपरस्टार के कंटेंट पर सवाल उठाया था, तब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को ट्रोल भी किया गया. पुनीत के फैंस लगातार स्टेन के खिलाफ बोलते दिखे. वहीं, अब पुनीत सुपरस्टार ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वीडियो में पुनीत ने कहा, 'बिग बॉस जाए भाड़ की भट्टी में. पुनीत सुपरस्टार है और रहेगा. मैं यह बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन.. तू कीड़े मकोड़े. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं. तुम लोग बेरोजगार. तुम लोग पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे.'
Team #FukraInsaan shared reels on bond of Lord Puneet Superstar and Fukra Insaan.
Like ❤️ if you missing their bond pic.twitter.com/uAZDORAH5J
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल