इन दिनों सबसे पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस ओटीटी2 (Bigg Boss OTT 2) एक बार फिर चर्चा में है शो में कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है और लड़ना भी शुरु कर दिया है. जिससे शो में कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है वहीं पुनीत सुपरस्टार की हरकतों की वजह से उन्हे पहले दिन ही घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. पुनीत ने शो के मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने एम सी स्टेन को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली.

आपको बता दें, कि  बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर के दौरान एमसी स्टेन ने पुनीत सुपरस्टार के कंटेंट पर सवाल उठाया था, तब सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन को ट्रोल भी किया गया. पुनीत के फैंस लगातार स्टेन के खिलाफ बोलते दिखे. वहीं, अब पुनीत सुपरस्टार ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेन के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. वीडियो में पुनीत ने कहा, 'बिग बॉस जाए भाड़ की भट्टी में. पुनीत सुपरस्टार है और रहेगा. मैं यह बताना चाहता हूं कि एमसी स्टेन.. तू कीड़े मकोड़े. मुझे आकर ललकारता है. मेरी कॉमेडी के खिलाफ बोलता है. मैं सबको एक-एक करके बैंड बजाने वाला हूं. तुम लोग बेरोजगार. तुम लोग पुनीत सुपरस्टार की तरह लाइव आकर स्टार बन जाओगे.'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...