Bhojpuri Cinema की इन एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख हो जाएंगे शौक्ड

Bhojpuri Cinema की पौपुलैरिटी धीरेधीरे बढ़ती जा रही है और ऐसे में लोग भोजपुरी फिल्म्स और भोजपुरी गाने देखना और सुनना पसंद करने लगे हैं. लोगों के दिलों में भोजपुरी स्टार्स ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है और साथ ही भोजपुरी एक्ट्रैसेस को फैंस का भरपूर प्यार भी मिलता है. इसी के साथ ही कुछ भोजपुरी एक्ट्रैसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस काफी खुश होते हैं.

तो चलिए आपको दिखाते हैं भोजपुरी एक्ट्रैसेस की कुछ ऐसी बोल्ड फोटोज जिसमें उन्होनें बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर कहर ढ़ाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

इस लिस्ट में पहला नाम है भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का. मोनालिसा अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. इस फोटो में मोनालिसा ने ब्लू कलर की बिकिनी पहनी हुई है और उन्हें देख ऐसा लग रहा है कि वे स्विमिंग पूल में जाने के लिए बिल्कुल तैय्यार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Singh (@asliprachisingh)

अगला नाम है भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) का जो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. प्राची सिंह अक्सर अपनी बिकीनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस फोटो में प्राची ने रैड कलर की बिकिनी पहनी हुई है जिसमें वे बला की सुंदर लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

नेहा मलिक भी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नेहा मलिक (Neha Malik) दिखने में जितनी सुंदर हैं उतनी ही हौट फोटोज वे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इस फोटो में नेहा मलिक ने रैड कलर की वन पीस ड्रैस पहनी हुई है जिसमें वे क्लीवेज दिखा रही हैं.

भोजपुरी सिनेमा की टूटती जोड़ियां

इस के बावजूद भले ही भोजपुरी हीरोइनें भोजपुरी सिनेमा में टौप पर बैठी हों, लेकिन उन का मेहनताना इतना कम होता है कि वे खुल कर कभी मीडिया के सामने बता भी नहीं पाती हैं.

वैसे, नए और छोटे ऐक्टरों के मामले में ऐसा नहीं है, फिर भी ज्यादातर मामलों में हीरो की दखलअंदाजी कास्टिंग के मामले में ज्यादा होती है.

भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकी कई हीरोइनों ने अपने कैरियर के शुरुआती दौर में चर्चित ऐक्टरों के साथ काम किया, जिस का नतीजा यह रहा कि उन्हें एक के बाद एक कई फिल्में मिलती गईं और वे टौप पर आती गईं. उन का चेहरा भी दर्शकों के दिलोदिमाग पर घर करता गया.

लेकिन जब इन हीरोइनों की जोडि़यां टूटीं तो हीरो के इशारों पर चलने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं ने भी इन से किनारा करना शुरू कर दिया, क्योंकि जिन ऐक्टरों की जोडि़यां टूट चुकी हैं, उन की फिल्म इंडस्ट्री में तूती बोलती है और इस के चलते दूसरे हीरो की फिल्मों के खरीदार तक नहीं मिलते हैं.

यही वजह है कि कई अच्छे ऐक्टरों को ले कर भी निर्माता फिल्म बनाने से डरते हैं. भोजपुरी सिनेमा में स्टारडम इतना हावी है कि अच्छी कहानियों, अच्छे कलाकारों और तकनीकी से भरपूर फिल्में भी खरीदारों के इंतजार में ठंडे बस्ते में पड़ी रहती हैं.

कई स्टारडम वाली हीरोइनें, जिन का कैरियर कभी आसमान पर था, उन में सब से पहली जोड़ी मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की मानी जाती थी. दोनों ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

भोजपुरी सिनेमा में साल 2000 के बाद बनी फिल्मों में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी के नाम आज भी सब से ज्यादा कमाई करने का रिकौर्ड है.

मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया. यही वजह है कि मनोज तिवारी और मेकर्स की पहली पसंद रानी चटर्जी हुआ करती थीं.

रानी चटर्जी मनोज तिवारी की फिल्मों के साथसाथ उन के गानों के वीडियो अलबम में भी खूब नजर आईं. लेकिन जब मनोज तिवारी ने भोजपुरी फिल्मों में ऐक्टिंग और गायन छोड़ कर राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया, तो रानी चटर्जी के कैरियर पर भी ग्रहण लगना शुरू हो गया.

भोजपुरी सिनेमा के निर्माता अब उन से दूरी बनाने लगे हैं. यही वजह है कि उन के पास अब गिनीचुनी फिल्में ही हैं. यह अलग बात है कि रानी चटर्जी अब भोजपुरी सिनेमा के बाद हिंदी वैब सीरीज में भी अपना जलवा बिखेरने लगी हैं.

सुपरस्टार रवि किशन और ऐक्ट्रैस नगमा की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही. इन की जोड़ी ने लगातार कई हिट फिल्में दीं. रवि किशन और नगमा की जोड़ी जितना रील लाइफ में चर्चा में रही, उस से कहीं ज्यादा रिएल लाइफ में भी इस जोड़ी ने सुर्खियां बटोरीं. मीडिया में तो ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि वे दोनों एकदूसरे प्यार करते हैं. लेकिन किसी बात को ले कर दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने एकदूसरे से दूरी बना ली. इस के बाद यह जोड़ी फिल्मों में नजर नहीं आई.

रवि किशन से नगमा की जोड़ी टूटने के बाद वे भोजपुरी सिनेमा से गायब सी हो गई हैं और उन का कैरियर भी भोजपुरी फिल्मों से तकरीबन खत्म हो गया चुका है.

पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के सब से ज्यादा हिट और चर्चा में रहने वाली जोडि़यों में शुमार रही. इन के अफेयर की खबर हर जगह चर्चा का विषय रही.

भोजपुरिया बैल्ट के दर्शक पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी को इतना पसंद करने लगे थे कि वे हर फिल्मों में उन्हें साथ देखना चाहते थे. लेकिन जब पवन सिंह और अक्षरा में विवाद हुआ, तो भोजपुरी बैल्ट में तहलका मच गया.

इस के बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे. सालों तक दोनों की एकदूसरे के खिलाफ जबानी जंग चलती रही.

दोनों के रिश्ते में आई इस खटास का नतीजा यह रहा कि अक्षरा को फिल्में मिलनी कम हो गईं. एक समय तो ऐसा भी आया, जब अक्षरा को अलबम में गाने गा कर अपने खर्चे निकालने पड़ते थे.

वैसे, टैलीविजन शो ‘बिग बौस’ में जाने के बाद अक्षरा सिंह एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों में मजबूती से अपने पैर जमाने में कामयाब रही हैं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के जोड़ी के बाद जो जोड़ी सब से ज्यादा चर्चा में रही, उस में खेसारीलाल यादव और  काजल राघवानी ने सब से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने एक के बाद एक कई ब्लौकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी में ऐसा विवाद हुआ कि वे लोग अब आपस में एकदूसरे का मुंह नहीं देखना चाहते हैं. इस के चलते उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली हैं.

खेसारीलाल यादव के साथ जोड़ी टूटने के बाद काजल से फिल्म निर्माताओं ने भी मुंह मोड़ लिया है और आज के दौर में काजल राघवानी के पास फिल्मों की काफी कमी है.

एक समय था, जब अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और निशा दुबे की जोड़ी भोजपुरी अलबम व फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोडि़यों में शुमार थी, लेकिन आज यह जोड़ी भी टूट चुकी है. आजकल निशा दुबे केवल स्टेज शो और अलबम में ही नजर आती हैं.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ व यामिनी सिंह की जोड़ी भी हिट जोडि़यों में शुमार रही है. लेकिन आजकल यामिनी सिंह और अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भी एकसाथ फिल्मों में कम नजर आते हैं. फिर भी यामिनी सिंह के पास फिल्मों की कमी नहीं है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी और हिट रही, जिस में यश कुमार मिश्रा और अंजना सिंह का नाम शामिल है. बाद में दोनों ने शादी भी की, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया.

अंजना सिंह की एक बेटी भी है.  उन्होंने अब भोजपुरी फिल्मों के साथ ही हिंदी के धारावाहिकों में भी काम करना शुरू कर दिया है, इसलिए उन के पास काम की कोई कमी नहीं है.

यश कुमार मिश्रा ने बाद में ऐक्ट्रैस निधि झा के साथ अपनी जोड़ी बनाई और साथ में कई फिल्में कीं और दोनों ने शादी भी कर ली है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी, जो सब से ज्यादा चर्चा में रहती है, वह गायक, अभिनेता और सांसद दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है, जिन्होंने आज तक एकसाथ दर्जनों हिट फिल्में की हैं और आज भी इन की जोड़ी एकसाथ काम कर रही है.            द्य

फिल्मों की फेमस जोडि़यां

भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ रही थी, जिस में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी ने दर्शकों पर कमाल का असर डाला था. इस के बाद इन दोनों ने एक के बाद एक दर्जनों हिट फिल्में दी थीं.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘ठोक देब’, ‘हमार त्रिदेव’, ‘सरकार राज’, ‘सत्या’, ‘तबादला’, ‘धड़कन’, ‘हम हैं लुटेरे’, ‘पवन राजा’, ‘सइयां सुपरस्टार’, ‘मां तुझे सलाम’ में नजर आई थी. इस जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भी दर्जनों हिट फिल्में देने में कामयाब रही थी. इन में ‘प्रतिज्ञा 2’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘जानेमन’, ‘इंतकाम’, ‘दबंग आशिक’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘हम हैं हिंदुस्तानी’, ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘मुकद्दर’, ‘दीवानापन’, ‘दुलहन गंगा पार के’, ‘संघर्ष’, ‘बालमजी लव यू’, ‘नागदेव’, ‘कुली नंबर 1’, ‘बागी-एक योद्धा’, ‘बलमुवा कैसे तेजब’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लिट्टीचोखा’ खास रही हैं.

इस के अलावा अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और यामिनी सिंह की

जोड़ी ‘छलिया’, ‘पत्थर के सनम’, ‘दिलदार’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई थी.

इतना ही नहीं, वर्तमान सांसद रवि किशन और नगमा की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ ‘गंगा’, ‘अब बन जा सजनवा हमार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आई थी.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से नायक बने स्टार्स का है दबदबा-शुभम तिवारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार शुभम तिवारी ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं, फिर भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. वे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ के पहले सीजन से एंकरिंग का जिम्मा संभालते रहे हैं. शुभम तिवारी ने भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के हीरो रविकिशन के साथ ‘कानून हमरा मुट्ठी में’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी.

इस के बाद उन्होंने दर्जनों फिल्मों में लीड रोल निभा कर अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, जिन में ‘तू ही मोर बलमा’, ‘भैया हमार दयावान’, ‘मल्लयुद्ध’, ‘कलुआ भईल सयान’, ‘प्रतिघात’, ‘अंतिम तांडव’, ‘लड़ब मरते दम तक’, ‘संन्यासी बलमा’, ‘प्रशासन’, ‘बहूरानी’, ‘इलाहाबाद से इसलामाबाद’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. चौथे ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ शो में जब शुभम तिवारी एंकरिंग कर रहे थे, तो फुरसत के क्षणों में उन से भोजपुरी सिनेमा के हालात पर खुल कर बात हुई.

पेश हैं, उसी बातचीत के खास अंश : आप ने नागपुर यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की डिगरी हासिल की है, फिर फिल्मों की तरफ आने का खयाल मन में कैसे आया? मैं शुरुआती दौर में हिंदी फिल्म कलाकारों की मिमिक्री कर के लोगों को हंसाने का काम करता था, जिन में गोविंदा, सनी देओल, नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, परेश रावल समेत कई नामचीन कलाकारों की मैं ने हूबहू नकल उतारी.

उस दौरान मुझे लगा कि जब मैं दूसरे कलाकारों की आवाज की नकल कर सकता हूं, तो खुद की आवाज और अंदाज को ही अपनी ऐक्टिंग के जरीए क्यों न दर्शकों के सामने रखूं? फिर क्या था, मैं ने हीरो बनने की चाहत रख कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली ही फिल्म में रविकिशन के साथ लीड रोल में काम करने का मौका मिल गया, जिस में लोगों ने मेरे काम को खासा पसंद किया और फिर मेरे सामने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करने के औफर आते चले गए.

आप को सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है, जबकि आज का दौर मसाला, थ्रिलर और ऐक्शन फिल्मों का है. ऐसे में इंडस्ट्री के साथ कैसे तालमेल बना पाते हैं? जहां समाज में मसाला, थ्रिलर और ऐक्शन फिल्मों को पसंद करने वाले हैं, वहीं ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मुद्दे पर बनी फिल्में भी देखना पसंद करते हैं.

अभी तक मैं ने जितनी सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्में की हैं, उन सभी फिल्मों को दर्शकों ने अपना प्यार दिया है. मुझे लगातार 2 बार ‘बैस्ट ऐक्टर इन सोशल इशू’ का अवार्ड मिल चुका है. क्या गायक से नायक बने स्टार्स के चलते अच्छे ऐक्टरों को मौका कम मिल पा रहा है? यह कड़वा सच है कि गायक से नायक बने स्टार्स का दबदबा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा है. निर्माता से ले कर निर्देशक तक केवल इन्हीं लोगों के साथ फिल्में बनाना चाहते हैं.

भोजपुरी के इन चुनिंदा ऐक्टरों ने दूसरे ऐक्टरों के मेहनताने पर भी कैंची चलवाने का काम किया है. भोजपुरी में ऐसे हालात बन चुके हैं कि फिल्मों के खरीदार तक नहीं मिलते हैं, फिल्म की लागत निकालना तो दूर की बात है. मेरा मानना है कि जब तक म्यूजिक कंपनियां व फिल्म निर्माता और वितरक गायक से नायक बने लोगों के अलावा अच्छे ऐक्टरों को मौका नहीं देंगे, तब तक भोजपुरी कुछ चुनिंदा लोगों की इंडस्ट्री बनी रहेगी.

आप ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ शो के लिए पहले सीजन से होस्ट करते आ रहे हैं. ‘सरस सलिल’ पत्रिका को ले कर आप क्या सोच रखते हैं? मेरे हिसाब से ‘सरस सलिल’ आम लोगों की ऐसी आवाज है, जिस के जरीए वे अपनी बात एकदूसरे तक पहुंचाते हैं. ‘सरस सलिल’ ने भोजपुरी सिने अवार्ड की शुरुआत कर के ऐतिहासिक पहल की है.

इस पहल से भोजपुरी सिने जगत को बड़े लैवल पर पहचान मिल रही है. ‘सरस सलिल’ उत्तर प्रदेश और बिहार में सब से ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिकाओं में शुमार है. इस पत्रिका के जरीए भोजपुरी सिनेमा आम दर्शकों तक पहुंचने में कामयाब हो रहा है. आप की आने वाली फिल्में कौनकौन सी हैं? मेरी रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘जिंदगी बन गए हो तुम’, ‘तुम से अच्छा कौन है’, ‘दरोगा नंबर-1’ खास हैं. इस साल भी मेरी कई फिल्में अनाउंस होने वाली हैं, जिन का खुलासा मैं जल्द ही करूंगा.

सलमान खान की राह पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल कर रहे हैं धान की रोपाई, देखें Video

भेड़ चाल के लिए मशहूर बॉलीवुड में हर कोई एक दूसरे की देखा देखी अंधी दौड़ दौड़ता रहता है. फिर चाहे वह फिल्म के लिए विषय का चयन का मामला हो या कुछ और. यहां तक कि फिल्म कलाकार खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए प्रचार के हथकंडे अपनाने में भी भेड़ चाल के शिकार नजर आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

ये भी पढ़ें- रानी चटर्जी और पवन सिंह का रिलीज हुआ नया भोजपुरी सौंग, इंटरनेट पर मचा धमाल

यह एक कटु सत्य है. पिछले शनिवार पनवेल के अपने फॉर्म हाउस के खेत में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के काम करने की फोटोज वायरल हुई थी, इन फोटोज को तमाम न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया था. इससे सलमान खान (Salman Khan) को जबरदस्त शोहरत मिली. सूत्रों की माने तो सलमान खान की इन फोटोज को देखकर अपने गांव में डेरा जमाए हुए मशहूर भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) को भी शोहरत बटोरने के लिए एक नई राह नजर आ गई. फिर क्या था खेसारी लाल यादव अपने खेत पर पहुंचकर धान की रोपाई करने लगे. इसमें उन्हें आनंद भी मिला. तो वही खेसारी लाल यादव ने दूसरे किसानों के साथ धान की रोपाई करने के साथ-साथ गाना गाते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसी के साथ वह किसानों को संदेश देना भी नहीं भूले.

जी हां! खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इन दिनों बिहार के अपने गांव में हैं, जहां पर इन दोनों खेतों में धान रोपाई का काम जोरों से चल रहा है. ऐसे में अपने पुराने दिन को याद करते हुए खेसारीलाल यादव पहुंच गए खेत और धान के बिचरे को निकाल कर रोपाई करने लगे. बाद में उन्‍होंने बताया कि पहले भी वह खेती के कार्य में शामिल होते थे. उन्‍होंने कहा कि,” मैं गांव कभी – कभी आता रहता हूं, लेकिन आज मुझे किसान भाईयों के साथ काम करके बहुत मजा आया. इन किसानों की मेहनत से ही हमारा पेट भरता है. हमारे सभी अन्‍नदाता किसान हमेशा तरक्‍की करें, यही कामना है.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Daane daane pe likha hota hai khane wale Ka naam… jai jawan ! jai kissan !

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने अपने फैंस के लिए कहा कि, “आपसे मिलना हमेशा अच्‍छा लगता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से दूर हूं, फिर भी वर्चुअली आपसे किसी न किसी माध्‍यम में बात कर पाता हूं. हमें कोरोना को हराना है. इसलिए सभी लोग मास्क जरूर पहनें. साबुन से हाथ धोयें. सामाजिक दूरी बनाये रखें.आज आप घर में रहेंगे, तभी स्‍वस्‍थ रहेंगे.”

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘दोस्ताना’ का रिलीज हुआ फर्स्ट लुक, देखें Photo

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

03भोजपुरी सनसनी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) दिन अपनें फैन्स के बीच अपने खूबसूरती और एक्टिंग के चलते छाई रहतीं हैं. वह कुछ समय से एक्टिंग के साथ-साथ गायन में भी काफी सक्रिय रहनें लगी हैं. बीते साल अक्षरा सिंह के कई भोजपुरी वीडियो सौंग रिलीज हुए थे जिसे यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज मिल चुकें हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

इस Lockdown में जब उनके सभी फैन्स बोर हो रहें हैं तो ऐसे में अक्षरा सिंह नें अपनें फैन्स की बोरियत दूर करने के लिए अपने औफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक नया भोजपुरी वीडियो सैड सांग (New Bhojpuri Sad Song) ऐ चंदा (Ae Chanda) रिलीज किया है. अक्षरा सिंह नें इस गानें को लौकडाउन (Lockdown) के चलते अपनें घरों से दूर फंसे लोगों को समर्पित किया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पौन्स मिल रहा है. अक्षरा सिंह का यह नया गाना यू-ट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड में हैं.

 

View this post on Instagram

 

Video is coming soon💜 On “Akshara singh official” https://youtu.be/6_6x63ugMh8

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा के इस नए भोजपुरी वीडियो में अक्षरा सिंह एक नवविवाहिता के रूप में नजर आ रही हैं. इस गाने में उनका पति उनसे दूर दिखाया गया है. जिसकी याद में वह आंसू बहाती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

ऐ चंदा (Ae Chanda) नाम से रिलीज किये गए इस एल्बम को अक्षरा सिंह नें खुद अपनी आवाज में गाया है जिसके गीत लिखें हैं राज कुमार सहानी (Raj Kumar Sahani) नें और संगीत दिया है अजय सिंह (Ajay Singh) और बच्चा जी (Bachcha ji ) नें. इस वीडियो अल्बम के म्यूजिक अरेंजर बच्चा जी (Bachcha ji) हैं और डिजिटल हेड की जिम्मेदारी विक्की यादव (Vicky Yadav) नें निभाई है. इसे लेबल दिया है अक्षरा सिंह के औफिसियल यूट्यूब चैनल नें.

 

View this post on Instagram

 

बचपन से ये सुनते आरही हूँ (तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा) ऐसे हालात में ना की धर्म, ना कोई मज़हब, बस है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत क्यूँकि धर्म जाती और मज़हब से बड़ी है इंसानियत इसलिए इस वक्त पर इंसानियत को ज़िंदा रखिए और सबलोग अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहिए और Lockdown का पालन करिये 🙏 विशेष आग्रह के साथ आपलोगो को शब्बे बारात की मुबारक बाद जय हिंद🙏🇮🇳

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता हैं. भोजपुरी बेल्ट में उनके फैन्स की तादाद लाखों की सख्या में है. वह भोजपुरी फिल्मों के साथ ही छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहतीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना पहला सीरियल “काला टीका” किया था.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

महज 25 वर्ष की उम्र में अक्षरा सिंह ने भोजपुरी की कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं हैं. आज अक्षरा सिंह के पास फिल्मों की लाईन लगी रहती है. लेकिन वह फिल्मों के चयन के मामले में बडी ही संजीदा है. वह अभिनय के साथ गायन और में भी रूचि रखती है. उन्हें अभिनय विरासत में मिली, उनके पिता बिपिन सिंह भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता हैं, तो उनकी माता नीलिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सहायक अभिनेत्री के साथ साथ थिएटर आर्टिस्ट भी है. आज के दौर में अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे महंगी हिरोईनों में गिनी जाती है.

Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

35 करोड़ की आबादी वाले भोजपुरी बेल्ट में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फ़िल्में (Bhojpuri Movie) भी दर्शकों को खासा पसंद है. भोजपुरी सिनेमा देखने वाले यूपी, बिहार के साथ ही दिल्ली, मुम्बई सहित देश के सभी राज्यों में फैलें हुयें हैं. क्यों की भोजपुरी बेल्ट के लोग काम के तलाश में पलायन कर जाते हैं. अब जब नौकरीपेशा से लेकर कामगार वर्ग लौक डाउन (LOCKDOWN) के चलते अपने घरों में बैठा हुआ है. तो इस खाली समय में मनोरंजन के साधनों की आवश्यकता बढ़ गई है. लोग अपने बोरियत को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहें हैं.

लोगों के लिए इस बोरियत भरे समय में डिजिटल माध्यम और यूट्यूब सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है. इस दौर में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले सिनेमाहाल में तो जा नहीं सकतें हैं क्यों लॉक डाउन ने मनोरंजन के सभी साधनों पर तालाबंदी कर रखा है. इस स्थिति में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले निराश न हों क्यों यहाँ हम आप को बता रहें हैं भोजपुरी की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारें में. जिसे आप घर बैठे ही यूट्यूब पर हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी में फ्री में देख सकतें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

दबंग सरकार…

इस फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को जोड़ कर देखनें को मजबूर हो जातें हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा अवस्थी  के साथ ही सीपी भट्ट, दीपिका त्रिपाठी , कृष्ण कुमार , संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी , अनूप अरोरा , विनीत विशाल , अजय सिंह , जयशंकर पांडेय , सुभाष यादव , आयुषी तिवारी आदि हैं का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है. फिल्म का निर्देशन निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने किया है और लिखा है मनोज पांडेय नें.छायांकन अमिताभ चंद्रा का है तो संगीत धनञ्जय मिश्रा नें दिया है.

गदर…

इस फिल्म में पवन सिंह और निधि झा का रोमांश देखने लायक है. फिल्म में नेहा सिंह, सुशील सिंह, मोनालिसा, राजेश सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, रोहन सिंह राजपूत तथा सीमा सिंह का जबरदस्त अभिनय भी देखनें को मिलेगा. निर्देशन रमाकांत प्रसाद नें किया हैं और निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह, बबलू एम गुप्ता और रवि सिन्घ राजपूत हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

पटना से पाकिस्तान…

साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय की बदौलत भोजपुरी की हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को यूट्यूब पर साल 2016 में रीलीज किया गया. फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के अलावा काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” सुशील सिंह और अशोक समर्थ ने मुख्य भूमिका निभाई है.

बहूरानी…

यह भोजपुरी की उन फिल्मों में शुमार है जो पारिवारिक होने के साथ ही महिला प्रधान फिल्म हैं. इस फिल्म के पटकथा व निर्देशक पराग पाटिल हैं व लेखक शिव प्रकाश सरोज. संगीतकार राम परवेश व दामोदर राव, गीतकार राजेश मिश्रा, एस. के. चैहान, शिव प्रकाश सरोज का है. फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी जगमिंदर सिंह नें निभाई है. फिल्म में शुभम तिवारी, अंजना सिंह, रविराज दीपू, पूनम दूबे, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, बबलू यादव, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, संजना सिंह, अमरेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, दिव्या द्विवेदी, परी पाण्डेय, रोहित राज का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

प्रशासन…

इस फिल्म नें अत्याचार और भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार किया है. फिल्म में सुपरस्टार शुभम तिवारी एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में लुट, खसोट, अत्याचार में लगे भ्रष्टाचारियों से लड़ते हुए दिखतें हैं. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट रानी चटर्जी की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी के अलावा अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज सिंह टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव नें प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

लव और राजनीति…

इस फिल्म में रवि किशन के साथ अंजना सिंह ने की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के निर्देशक हर्ष आनंद हैं और निर्माता आशा देवी, सुचेता टैगोर हैं संगीत का एसआरके संगीत का है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

बलम जी लव यू…

फिल्म मुख्य रूप से कुश्ती पर आधारित है, जो कि लव एंगल से जोड़ी गई है. इसमें खेसारी नें एक सीधे साधे लड़के का रोल निभाया है. तो काजल राघवानी नें एक तेजतर्रार पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाया हैं. इस फिल्म में देव सिंह, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद नें भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

मोकामा 0 किमी…

यह फिल्म बिहार के अंडरवर्ल्ड व गैंगवार पर आधारित है. इसमें भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह की जोड़ी ने जोरदार अभिनय किया है. फिल्म के निर्माता सुजीत तिवारी हैं साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, के साथ संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

संघर्ष…

सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में एक दर्जन से अधिक अवार्ड जीतनें वाली इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह , अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा, यदुवेंद्र यादव ने अपनें अभिनय से जान फूंक दी है.  फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

निरहुआ चलल ससुराल -2…

जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, देव सिंह, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय नें कमाल की एक्टिंग की है.

Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

देश में कोरोना के संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है और Lockdown के पहले चरण के बाद दूसरे फेज को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी Lockdown का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर अपनें घरों में समय काट रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

#comedy #instadaily #instagood #insta #instagram #instacool #instamood #instacool

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde) on

इस Lockdown के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हीरोइनों के टिक टॉक वीडियोज उनके इन्स्टाग्राम एकाउंट पर खूब वायरल हो रहें हैं. भोजपुरी से जुड़ी सभी टौप की एक्ट्रेसेस अपने-अपने घरों से फनी (Funny) वीडियोज बना कर अपने फैन्स का मनोरंजन करती नजर आ रहीं हैं. टिक टॉक (Tik Tok) पर जलवा बिखेरनें वाली इन हीरोइनों में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde), प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit), रानी चटर्जी (Rani Chatarji), मोनालिसा (Monalisa), और मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya) का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

भोजपुरी हीरोइनों में टिक टॉक पर वीडियो बनाने के मामले में पाखी हेगड़े (Pakkhi Hegde) का नाम सबसे ऊपर है. वह हर रोज टिक टॉक वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं. टिक टॉक पर बनाये जाने वाले उनके वीडियोज बेहद फनी होते हैं जिसे देख कर आप अपनीं हंसी नहीं रोक पायेंगे. इन वीडियोज पर लोग ढेर सारे कमेन्ट कर उनकी तारीफ भी करते हैं. पाखी अपने इन वीडियोज पर आने वाले सभी कमेन्ट पर रिप्लाई भी देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Kiska bacha Aisa hoga 😂😂😂 #mahadev #mahadevkideewani #jaiparshuramji

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

टिक टॉक पर फनी वीडियोज बनाने के मामले में अभिनेत्री प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) भी पीछे नहीं हैं. वह आये दिन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कौमेडी से भरपूर टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो अपलोड करती रहतीं हैं. उन्होंने हाल ही में एक बच्चे की की नकल उतारनें वाला वीडियो डाला है. जिसपर यूजर्स ने ढेर सारे फनी कमेन्ट भी किये हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

 

View this post on Instagram

 

Kbhi na khatam hone wala lockdown 😂😂😂 40 April tk 🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️🤦🏻‍♀️

A post shared by GARGI PANDITT (@priyanka_pandit_) on

भोजपुरी की सर्वाधिक व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल रानी चटर्जी (Rani Chatarji) दूसरे अभिनेत्रियों से हट कर डांस के टिक टॉक (Tik Tok) वीडियोज बनाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#quratinelife #belikethis #stayhome #staysafeeveryone ,❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हौट और सेक्सी मानी जाने वाली मोनालिसा (Monalisa) अपने होम क्वारंटाइन को बहुत ही मजेदार तरीके से बिता रहीं हैं. वह अपनें फैन्स के लिए आये दिन टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करती रहतीं हैं.

ये भी पढ़े- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

मनी भट्टाचार्य (Mani Bahttacharya भोजपुरी और बांग्ला की जानी मानी ऐक्ट्रेस है. वह इस समय Lockdown के चलते अपने घर में ही समय बिता रहीं हैं. ऐसे में वह अपनें बोरियत को कम करनें के लिए टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो का सहारा लें रहीं हैं. वह आये दिन अपने टिक टॉक वीडियोज शेयर करती रहतीं हैं.

 

View this post on Instagram

 

Main To Nahi Piti …. 🚬… 🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️ #lol #laugh #smile #enjoy #fun #quarantine #stayhome

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“Dil Mein Hai Chor Tere “…. Sab pata hai mujhe 🥰🙃🤷‍♀️😂…. #tiktok #videos #romantic #quarantine #life #have #fun

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

 

View this post on Instagram

 

#Happy Pet Day #mammasboy #bruno❤

A post shared by Mani Bhattachariya (@mani_bhattachariya) on

Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा राजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. काजन अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं और साथ ही अपने चाहने वालों का भरपूर प्यार हासिल कर चुकी हैं. काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो को भरपूर प्यार देते हैं. काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम काजल राघवानी का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

काजल राघवानी अपने फैंस के बीच सेल्फी क्वीन (Selfie Queen) के नाम से जानी जाती है और इसका कारण ये है कि वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सेल्फीस (Selfies) पोस्ट करती रहती हैं और साथ ही फैंस का प्यार लेती रहती हैं. आईए आपको दिखाते हैं काजन राघवानी की कुछ सेल्फीस जिसे देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि काजल वाकई सैल्फी क्वीन है.

 

View this post on Instagram

 

#😇

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🧚‍♀️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

 

View this post on Instagram

 

“Live for each second without hesitation.” #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

 

View this post on Instagram

 

#🥰

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दर्शकों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. भोजपुरी सिनेमा में कुछ ऐसे एक्टर और ऐक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फौलोइंग लाखों में है. इससे यह जाहिर होता है की भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही है रही है. भोजपुरी एक्टर्स की अगर बात की जाए तो इसमें सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अपने फैन फौलोइंग के चलते ही खेसारी लाल को सर्वाधिक पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस के सीजन-13 (Bigg Boss 13) में मौका भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona जागरूकता में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार आये आगे

खेसारी जितना फिल्मों में हिट हैं उससे कहीं बढ़ कर वह अपने गानों के लिए पौपुलर हैं. इस लौकडाउन (Lockdown) के बीच जहां लोग अपनें घरों में बैठे ऊब रहें हैं वहीं लोगों में उनके गानों की पौपुलैरटी को देखते हुए उनके आने वाली भोजपुरी फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  का एक नया भोजपुरी वीडियो सौंग (Bhojpuri Video Song) “Enterr10 Music Bojpuri” के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जो इन्टरनेट के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

इस भोजपुरी वीडियो सौंग को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नें खुद अपनी आवाज में गाया है. उनके साथ भोजपुरी की चर्चित गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है. इसके पहले भी  फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal) के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं. लेकिन ‘केस हाई कोर्ट में जाई’ गाने को फिल्म के दूसरे गानों से ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

खेसारी लाल की इस फिल्म “एक साजिश जाल” (Ek Saazish Jaal)  में उनके साथ सुभी शर्मा, पूजा गांगुली, काजल यादव जैसी सफल अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में साथ मनीष चतुर्वेदी, अयाज खान, शमीम खान, दीपक सिन्‍हा, महेश आर्चाय, धामा वर्मा भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के ट्रेलर को देख कर यह अंदाज लगाया जा रहा ही की इस  फिल्‍म की कहानी प्रेम और पैसे के बीच की लाइन पर आधारित है.

इस फिल्म के निर्माता संजय अग्रवाल, और बाबू त्यागी हैं जब की निर्देशन एम. आई. राज नें किया है फिल्म के गीत प्यारे लाल यादव, और आजाद सिंह नें लिखें हैं. गीत कवि प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, श्याम देहाती पटकथा मनोज के कुशवाहा, और एम.आई. राज नें लिखा है तो कहानी और संवाद मनोज के. कुशवाहा का है. संगीत मधुकर आनंद नें दिया है और फिल्म का छायांकन नीतू इकबाल सिंह ने किया है. इस फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स एंड बुल्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें