इन दिनों बिग बौस सीजन 13 काफी एंटरटेनिंग होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ दर्शकों को लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स के मन में एक दूसरे के लिए बढ़ता प्यार भी सामने आ रहा है. हाल ही में असीम रियाज को हिंमाशी खुराना से प्यार हुआ था तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रिश्ता भी गहरा होता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश
फिर से दिखा शहनाज और सिद्धार्थ का प्यार…
जब से शो के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ और शहनाज को बताया है कि उनकी दोस्ती को घर के बाहर काफी किया जा रहा है तभी से ही दोनों ने एक दूसरे के साथ सारे गिले शिकवे दूर कर एक बार फिर एक दूसरे का हाथ थाम लिया था. बीते कुछ एपिसोड्स में जैसे हमें देखने को मिला कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के माथे पर सबके सामने किस किया था. तो वहीं आज के एपिसोड में फिर इन दोनो के बीच का प्यार दर्शकों के सामने आने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: असीम को हुआ हिमांशी से प्यार, सबके सामने ऐसे करेंगे इजहार
सिद्धार्थ ने किया शहनाज को किस…
हाल ही में बिग बौस शो के मेकर्स ने आज के एपिसोज का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे के साथ पिल्लो फाइट कर रहे हैं. उसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को पकड़ने उनके पीछे दौड़ते हैं और आखिर में वे शहनाज को पकड़ ही लेते हैं. उसके बाद शहनाज सिद्धार्थ को कहती हैं कि, मैं तुझे बहुत प्यार करती हूं, प्लीज मुझे छोड़ दे. इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज को किस करते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: घर के अंदर सिद्धार्थ और रश्मि ने किया जमकर रोमांस, देखें वीडियो
ये 6 सदस्य हैं इस हफ्ते नोमिनेटिड…
इसी दौरान किचन एरिया में खड़ी रश्मि देसाई सिद्धार्थ और शहनाज की ऐसी मीठी नोकझोंक को देख काफी खुश होती हैं और वे भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पातीं. आपको बता दें, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नोमिनेटिड हैं जिनमे से पारस छाबड़ा, शहनाज गिल, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा, आरती सिंह और हिन्दुस्तानी भाऊ का नाम शामिल है. अब देखने वाली बात ये होगी की इस हफ्ते किसका होगा इस घर से सफर खत्म यानी कौन होगा घर से बेघर.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: आखिर क्यों इस कंटेस्टेंट को फैंस ने बताया आतंकवादी, पढ़ें ट्वीट