पूजा हेगड़े ने हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग टैलेंट को औडियंस के सामने बखूबी रखा. जहां एक तरफ हमने उन्हें कई अलग -अलग रोल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देखा तो वही अब फैंस उन्हें बड़े परदे पर उनकी बहुप्रतीक्षित अपकमिंग तेलुगु फिल्म ""अला वैकुण्ठपुररामलू" में देखने के लिए बहुत उत्साहित है. इस फिल्म में इस अभिनेत्री के अपोज़िट 'अल्लू अर्जुन' नज़र आने वाले हैं.
इस महीने की शुरुआत में पूजा पेरिस की खूबसूरत जगहों पर इस फिल्म के रोमांटिक सौंग सीक्वेंस की शूटिंग पूरी कर चुकी है. कुछ समय पहले ही इस अभिनेत्री ने हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब उन्होंने फिल्म के लिए डबिंग शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: हौट इंग्लिश टीचर बनीं पंजाब की कैटरीना कैफ, उड़े सिद्धार्थ के होश
इससे पहले पूजा हेगड़े को फिल्म 'अरविंद समेता' में उनकी डबिंग के लिए फैंस से काफी सरहाना मिली, इस फिल्म में वह त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ नज़र आयी थी. पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म "अला वैकुण्ठपुररामलू" की डबिंग के साथ अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से जीने के लिए बहुत ही उत्साहित है. पूजा अपने द्वारा चुने हुए रोल में अपना बेस्ट देने में यकीन रखती है. यह त्रिविक्रम श्रीनिवास का दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
पूजा ने अपने अभिनय के प्रदर्शन से बॉलीवुड में तो एक खास पहचान बनाई ही है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टॉलीवूड में भी अपनी एक्टिंग की अलग छाप छोड़ी है. पूजा दोनों ही इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं और वह ने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं.