बिग बौस सीजन 13 के घर में इन दिनों काफी गरम माहौल दर्शकों को नजर आ रहा है. जहां एक तरफ सभी सदस्य कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते दिखाई दे रहे थे तो वहीं अब बिग बौस द्वारा दिए गए कैप्टेंसी टास्क के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की जमकर लड़ाई हुई. दरअसल बिग बौस नें बीते दिनों घरवालों को एक कैप्टेंसी टास्क दिया था जिसका नाम था ‘तीन राक्षस’. टास्क के दौरान सभी कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े होते दिखाई दिए तो वहीं विशाल आदित्य सिंह नें किसी भी टीम का साथ ना देकर खुद से ही टास्क पूरा किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट नें बोला सिद्धार्थ शुक्ला को ‘नामर्द’, भड़क उठीं नताशा सिंह

सिद्धार्थ नें दिया असीम को जोरदार धक्का…

 

View this post on Instagram

 

Sid aur Asim ka Badhta Jaaraha hai Jhagda Aagey Kya Hoga jaan ne ke liye Dekhye…. @biggboss13__khabri @biggboss.13___

A post shared by TRENDGYAN 🌐 (@biggboss13official_) on

टास्क खत्म होने के बाद बिग बौस नें बताया कि, विशाल आदित्य सिंह के अलावा देवोलीना भट्टाचार्य, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा कैप्टेंसी के दावेदार रहेंगे. बीते एपिसोड के बाद शो के मेकर्स नें एक प्रोमो रिलीज किया जिसमें असीम सिद्धार्थ को दोषी बता रहे हैं टीम की हार को लेकर तो वहीं उन दोनों की ये बहस हाथापाई पर उतर आती है. गुस्से में लाल सिद्धार्थ असीम को जोरदार धक्का मारते हैं तो उसी समय असीम सिद्धार्थ पर काफी झड़क जाते हैं और काफी खरी खोटी सुनाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सभी घरवाले हुए सिद्धार्थ के खिलाफ, गुस्सा में कही ये बात

माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच भी हुई लड़ाई…

कैप्टेंसी टास्क ‘तीन राक्षस’ के दौरान माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला के बीच भी दर्शकों को काफी लड़ाई देखने को मिली. माहिरा नें शेफाली को काफी जोर से धक्का मारा और उसी के चलते शेफाली नें भी माहिरा को काफी कुछ सुनाया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: सबसे ज्यादा रकम चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर

ये 11 सदस्य हैं नोमिनेटिड…

बता दें, इस हफते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नोमिनेटिड हैं उनका नाम है, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, देवोलीन भट्टचार्य, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा, विशाल आदित्य सिंह, अरहान खान, हिमांशी खुराना, खेसारी लाल यादव. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन 11 सदस्यों में से कौन इस हफ्ते शो छोड़ के अपने घर जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट पर भड़के फैंस, सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया जूता

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...