सौजन्य-सत्यकथा
उस ने अपने भाई सद्दाम से इस संबंध में बात कर सारी बात समझाई. सुलेमान पर लाखों रुपए की उधारी थी. कर्ज वालों को पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे और प्रेमिका की बात रखते हुए वह नया परिवार बसा लेगा.
इस के साथ ही इन दिनों सुलेमान अपनी पत्नी रोशनी से भी तंग आ चुका था. वह उस से छुटकारा पाना चाहता था. उस के एक कदम से सारे काम पूरे होते दिख रहे थे. यानी सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे.
भाई सद्दाम ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह घर वालों को किसी तरह समझा लेगा. योजना के तहत 21 सितंबर को सुलेमान जीएसटी जमा करने के लिए घर से बोलेरो ले कर ड्राइवर इमरान के साथ मैनपुरी गया.
काम निपटाने के बाद ईशन नदी पुल महाराजा तेज सिंह की प्रतिमा के पास बोलेरो रोक कर उस ने इमरान को पूरी योजना समझाई और योजनानुसार उस ने उस का भी मोबाइल ले लिया. ईशन नदी पुल पर बोलेरो से उतर कर सुलेमान पैदल बस स्टैंड पहुंचा. वहां से टैक्सी ले कर भिवाड़ी में अपनी प्रेमिका के पास चला गया.
योजना के मुताबिक इमरान बोलेरो ले कर गांगसी नहर पुल के पास पहुंचा. गाड़ी खड़ी कर घटना को सच दिखाने के लिए इमरान को अपने सिर में चोट पहुंचाने के लिए रुपयों का लालच दे कर सुलेमान ने पहले ही तैयार कर लिया था. उस ने बदमाशों का आना दिखाने के लिए बोलेरो के शीशे भी रिंच (स्पैनर) से तोड़ दिए. और स्पैनर से ही अपने माथे पर चोट मार कर उस ने स्वयं को घायल कर लिया.
इस के बाद आगे नवाटेड़ा गांव पहुंच कर एक व्यक्ति से उस का मोबाइल फोन ले कर सुलेमान के पिता शौकीन अली व पुलिस को सुलेमान का अपहरण हो जाने की सूचना दी.
पिता ने सद्दाम को भाई सुलेमान के अपहरण के बारे में बताया. भाई सद्दाम को तो सब पता था ही. वह अपने अब्बू के साथ मौके पर पहुंचा. इस के बाद उस ने थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध सुलेमान के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की खूनी लव स्टोरी : भाग 1
भिवाड़ी में रह रहे सुलेमान को उस के दोस्त जाहिद ने बताया कि पुलिस तुम्हें तलाशते हुए कभी भी यहां आ सकती है. तुम अपनी प्रेमिका व बच्चों को ले कर नेपाल चले जाओ. नेपाल में उस के परिचित हैं, वे वहां तुम्हारे रहने का इंतजाम कर देंगे.
सुलेमान नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन उस से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. जाहिद सुलेमान के गांव का ही रहने वाला है, वह पिछले 5 साल से भिवाड़ी में रह कर रेडीमेड कपड़े का काम करता है.
सुलेमान ने कमेटी की रकम में से आधी रकम जाहिद को देने का वादा किया था. दोस्ती व रुपयों के लालच में आ कर जाहिद भी षडयंत्र में शामिल हो गया था.
पुलिस के आगे सुलेमान व सहयोगियों की सारी चालाकी धरी रह गई. इमरान के सच कुबूल करते ही सुलेमान के नाटक का परदाफाश हो गया. फिर पुलिस ने सुलेमान और उस के मददगारों को गिरफ्तार करने में देर नहीं लगाई. चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इस मुकदमे में चारों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 364 के साथ 211/182/417/420/469/120बी/108 भी बढ़ा दी.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, इन में एक मोबाइल इमरान का भी था, एक बोलेरो गाड़ी, घटना में प्रयुक्त टूल रिंच (स्पैनर) तथा 2 लाख 69 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की.
इस सनसनीखेज फरजी अपहरण कांड का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया. इस के लिए आईजी ए. सतीश गणेश ने मैनपुरी पुलिस टीम को 40 हजार रुपए का तथा एसपी अजय कुमार पांडेय ने 25 हजार का इनाम दिया.
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी ओमहरि वाजपेई, एसआई सर्विलांस प्रभारी जोगिंद्र, अमित सिंह, कांस्टेबल राजवीर सिंह, अमित, संदीप कुमार, जुगेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, रोबिन सिंह, ललित छोकर, तरन सिंह व महिला कांस्टेबल निधि मिश्रा शामिल थीं.
इस मामले में कोई भूमिका न पाए जाने पर पुलिस ने सुलेमान की प्रेमिका परवीन व बच्चों को घर वालों को बुला कर उन के सुपुर्द कर दिया.
व्यापारी सुलेमान सहित चारों आरोपियों को 24 सितंबर, 2020 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया. प्यार में सुना है लोग अंधे हो जाते हैं और कुछ भी कर सकते हैं.
ऐसा ही सुलेमान व्यापारी ने इस मामले में किया. सुलेमान अब अपने भाई सद्दाम, दोस्त जाहिद व ड्राइवर इमरान के साथ जेल की सलाखों के पीछे है.
उधर परवीन के पति खुशाल निवासी शाहगंज ने मैनपुरी में सुलेमान की गिरफ्तारी की जानकारी होने के बाद 25 सितंबर को अपनी पत्नी व 2 बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट आगरा के थाना शाहगंज में खिलाफ दर्ज करा दी.
एसपी (सिटी) बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि खुशाल की तरफ से सुलेमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब इस मामले में सुलेमान के खिलाफ काररवाई की जाएगी.
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित. परवीन परिवर्तित नाम है