पति पत्नी के बीच जब शक की सुई घूमने लगती है तो एक नई कहानी लिख जाती है जो अपराध की भी होती है और तलाक की भी सवाल है, पति और पत्नी में से कौन कितना संवेदनशील है, समझदार है. अगर इसमें चूक हुई तो समझो अपराध घटित हुआ. जाने कितने परिवार पति-पत्नी की जोड़ियां इस शक की सुई के चलते चलते खत्म हो गए.

प्रथम घटना-

राजधानी रायपुर में अशोका रत्न वीआईपी कॉलोनी है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे शक हो गया था कि पत्नी का संबंध किसी और से है हत्या के जुर्म में पति अंततः जेल चल गया.

दूसरी घटना-

न्यायाधानी कही जाने वाले बिलासपुर के जबड़ापारा में पति-पत्नी का झगड़ा शक की सुई कुछ इस तरह भूमि की पति ने पत्नी को तलाक दे दिया.

तीसरी घटना-

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक महिला ने अपने पति को इसलिए जहर देकर मार डाला कि उसे शक था कि वह उसे छोड़ देगा उसका जीवन तबाह हो जाएगा. पकड़े जाने पर पत्नी जेल के सीखचों में भेज दी गई.

ये भी पढ़ें- भूल से हत्या,करंट से मौत!

शक की बीमारी और हत्या

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर में पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, आरोपी महिला का पति रोज शराब पीता था और उसे शक की ‘बीमारी’ थी. वह अपनी पत्नी के चरित्र पर बेवजह संदेश किया करता था. मामला जशुपर जिले के थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबूडा का है.

सनद रहे कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति की मुन्नीबाई पति किशुन राम कोरवा उम्र 33 वर्ष ने अपने पति के संदिग्ध व्यवहार से मानसिक रूप से परेशान होकर आवेश में उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.किशनु राम को बगीचा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई.जिस पर थाना बगीचा में मुन्नीबाई के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया. यहां एक बड़ा ट्विस्ट यह आया की आरोपी महिला वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गई. मुखबिर की सूचना पर उसे अंततः जेलपे पाठ चुंदा पाठ से गिरफ्तार किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...