5 अगस्त, 2020 को बिहार के जिले सुपौल में नाजायज रिश्तों के चलते कुछ लोगों ने एक औरत और मर्द को जम कर पीटा. फिर स्थानीय लोगों और पंचायत में समाज के सामने उन दोनों के हाथपैर बांध कर मर्द के सिर के आधे बाल और मूंछें मुंड़वा दी गईं. औरत को भी आधा गंजा कर दिया गया.
पुलिस तफतीश के मुताबिक पीड़ित मर्द का अपने पड़ोस की ही एक औरत के घर पहले से आनाजाना था. इस बात की जानकारी आसपड़ोस के लोगों को भी थी. उस औरत का पति गांव से बाहर रह कर मजदूरी करता था और पिछले 8 महीने से घर नहीं आया था. उस रात भी वह गैरमर्द उस औरत के घर में था. आसपास के लोगों ने इकट्ठा हो कर उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लोगों के सामने उन से जबरदस्ती माफीनामा भी लिखवाया गया.
ये भी पढ़ें- पराया माल हड़पने के चक्कर में
इसी तरह कुछ 29 सितंबर, 2020 को बरेली कालेज में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए एक जोड़े से भी उन के मातापिता को बुला कर माफीनामा लिखवाया गया.
दरअसल, बरेली कालेज में नवीन भवन के पीछे एक लड़का और एक लड़की आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे. अनुशासन समिति ने उन दोनों को पकड़ कर कालेज बैरियर के पास ले जा कर पूछताछ की तो पता चला कि वे दोनों बाहरी हैं. बाद में चीफ प्रौक्टर ने दोनों के मातापिता को बुलाया और उन से माफीनामा लिखवाया.
इसी तरह हमें अकसर 2 प्यार करने वालों पर लोगों का गुस्सा टूटता दिख जाता है. सिर्फ गुस्सा ही नहीं कई बार तो औनर किलिंग, मर्डर और सरेआम फांसी पर लटका देने की घटनाएं भी सामने आती हैं. कभी पत्थरों से पीटा जाता है तो कभी उन के पूरे खानदान को समाज से बाहर कर दिया जाता है. आखिर प्यार में इतना जोखिम क्यों है? प्यार करने वालों को इतनी ज्यादती क्यों सहनी पड़ती है?