अपनों ने दिया धोखा : भाग 3

सौजन्य- मनोहर कहानियां

जेल से छूटने के बाद वह कपिल को ठिकाने लगाने की सोचने लगा. लेकिन उस ने कपिल के साथ मिलनाजुलना, बातें करना पहले की तरह ही चालू रखा. जिस से कपिल को उस पर शक न हो.
लौकडाउन के दौरान उस ने कपिल की हत्या करने की सोची लेकिन फिर यह सोच कर रह गया कि इस लौकडाउन में वह शहर से बाहर भाग कर कहीं नहीं जा सकेगा.

लेकिन उस ने लौकडाउन खुलने के बाद किसी भी तरीके से कपिल की हत्या करने की ठान ली. इस के लिए उस ने हत्या के बाद अपने बचाव की भी तैयारी करनी शुरू कर दी.

फिरोजाबाद के एक लूट के मामले में वह कई तारीखों पर कोर्ट नहीं गया तो उस के खिलाफ वारंट जारी हो गया. कपिल और शिमला के बीच विवाद किस हद तक पहुंच गया है, यह भी जीतू बखूबी जानता था.

घटना से 10 दिन पहले संपत्ति विवाद के चलते दोनों की पंचायत हुई. इस में कपिल की तरफ से जीतू और उस के दोस्त थे. शिमला ने अपने घर के लोगों को बुला लिया जोकि बागपत जिले में रहते थे.

पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकला. लेकिन जीतू ने भांप लिया कि कपिल की सास शिमला संपत्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इस के लिए उस ने शिमला से बात करने की सोच ली. जीतू ने शिमला से पहले से ही काफी मेलजोल बढ़ा रखा था. जीतू कपिल के उठाए गए कदमों की जानकारी शिमला को देता रहता था. इसलिए शिमला उस पर विश्वास करने लगी थी.

ये भी पढ़ें- जीजासाली का खूनी इश्क

सास ने दी 10 लाख की सुपारी

दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है, इसी तर्ज पर जीतू ने अकेले में शिमला से बात की और कहा, ‘‘आंटीजी जिस संपत्ति के लिए आप परेशान हो रही हैं, वह तभी आप के हाथ आएगी, जब कपिल दुनिया में नहीं रहेगा.’’

इस पर शिमला ने बिना देर किए बोल दिया, ‘‘जो भी खर्चा आएगा, वह दे देगी लेकिन कपिल को रास्ते से हटा दो.’’

‘‘खर्चा 10 लाख रुपए आएगा. 2 सुपारी किलर हायर करने पड़ेंगे.’’ जीतू ने बताया.
‘‘ठीक है, शाम को आ कर मुझ से एक लाख रुपए ले जाना. बाकी 9 लाख रुपए मैं काम होने के बाद दूंगी.’’ शिमला ने कहा.

शिमला की बात सुन कर जीतू ने सहमति दे दी, फिर वहां से चला आया. जीतू तो वैसे भी कपिल को मारना चाहता था. ऐसे में शिमला के कहने पर हत्या करने पर सुपारी की रकम मिल रही थी. शाम को फिर वापस आ कर उस ने शिमला से एक लाख रुपए ले लिए.

रकम मिलने के बाद उस ने टेढ़ी बगिया में ही रहने वाले अपने दोस्त अनवर और कालिंद्री विहार के राहुल को कपिल की हत्या करने के लिए तैयार कर लिया. उस ने उन दोनों को शिमला से मिलवा भी दिया.
26 अक्तूबर, 2020 की शाम को जीतू अपनी जाइलो कार में राहुल और अनवर को बैठा कर कपिल के प्लौट पर पहुंचा. वह जानता था कि इस समय कपिल अपने प्लौट पर बैठा शराब पी रहा होगा.

उस का सोचना सही था. कपिल प्लौट पर बैठा शराब पी रहा था. जीतू भी अपने साथियों के साथ उस के पास बैठ गया. जीतू ने कपिल के खाने के लिए अनवर से अंडे की भुजिया मंगवाई, जिस में अनवर ने योजनानुसार नशीला पदार्थ मिला दिया.

कपिल ने वह भुजिया खाई तो कुछ ही देर में वह नशे से बेसुध हो गया. जीतू ने राहुल और अनवर की मदद से उसे कार में पिछली सीट पर डाला. इस के बाद राहुल और अनवर जीतू की कार और जीतू कपिल की वैगनआर कार से शिमला से मिलने अपार्टमेंट पहुंचे. वहां शिमला को पूरी बात बताई और बाकी पैसे मांगे. शिमला ने बाकी पैसे पूरा काम होने के बाद ही देने की बात कही.

इस के बाद जीतू अपने साथियों के साथ वहां से निकल आया. फिर तीनों ने कार की सीट बेल्ट से गला घोंट कर कपिल की हत्या कर दी और उस की लाश जाइलो कार से निकाल कर वैगनआर में रख ली. लाश को ले कर तीनों चल दिए. जीतू ने अनवर को रामबाग में छोड़ दिया.

जीतू राहुल के साथ कपिल की लाश को इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में मल्हौली नहर के पास ले कर गया. वहां नहर में कपिल की लाश डालने के बाद जीतू राहुल के साथ वापस लौट आया. फिरोजाबाद के पास उस ने राहुल को उतार दिया और घर चला गया.

राहुल, अनवर और शिमला के गिरफ्तार होने का पता लगते ही जीतू ने फिरोजाबाद की कोर्ट में लूट के उसी मामले में आत्मसमर्पण कर दिया, जिन की तारीखों की पेशी में वह पहले से नहीं जा रहा था. उस के खिलाफ वारंट तक निकल गया था.

ये भी पढ़ें- पति की हत्यारिन अंजना

वह जानता था कि बडे़ मामलों में पुलिस गिरफ्तारी ऐसे ही नहीं दिखाती, पैर में गोली मार कर मुठभेड़ की बात कह कर दिखाती है. वह गोली नहीं खाना चाहता था, इसलिए उस ने अपने बचाव में यह रास्ता अपनाया था.

राहुल और अनवर के पास से 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इंसपेक्टर सुनील दत्त ने मुकदमे में भादंवि धारा 302/201/120बी और बढ़ा दी. फिर आवश्यक कागजी खानापूर्ति करने के बाद तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

कथा लिखे जाने तक पुलिस जीतू को रिमांड पर लेने की बात कह रही थी. पुलिस कपिल की वैगनआर कार बरामद करने का भी प्रयास कर रही थी.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधार

“तीन गुना रुपया” मिलने का लालच में…

आमतौर पर हमने स्वयं को एक ऐसा लालची, लोभी और आलसी बना लिया है कि जरा भी लाभ हमें कहीं दिखाई देता है तो हम फिसल जाते हैं. हम यह भूल जाते हैं कि बिना श्रम और अथक परिश्रम के कुछ भी नहीं मिलता. और अगर मिलता है तो वह ठगी के मायाजाल के अलावा कुछ नहीं.

शायद यही कारण है कि आए दिन लोगों को लोग लालच देकर कुछ चतुर सुजान लोग सामने वाले की जमा पूंजी और तिजोरी खाली कर देते हैं. ऐसा ही एक बड़ा अपराध छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य जिला रायगढ़ में घटित हुआ जहां बड़े ही शातिर तरीके से छह वर्ष में तीन गुना राशि मिलने के लालच में किसान 12 लाख रुपए के ठगी का शिकार बनाया गया. यही नहीं जाने कितने ग्रामीण और किसान लालच और फंदे बाजी के शिकार हो गए.

एडीवी के्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में जमा राशि की जानकारी लेने के लिए किसान जब तीन साल बाद पहुंचा तो पता चला कि कंपनी में ताला लगा हुआ है. जिसकी शिकायत कलेक्टर व एसपी से करते हुए इस मामले में जांच कर जमा राशि वापस दिलाने की मांग की गई .

सहदेवपाली रायगढ़ निवासी भोकलो निषाद ने जिलाधीश तक अपनी फरियाद पहुंचाई बताया कि स्वयं की करीब 3 एकड़ जमीन को करीब 4 साल पहले विक्रय किया था जिसके एवज में उसको १२ लाख रुपए मिला था जिसे वह आंध्रा बैंक में जमा कर रखा था लेकिन इसी बीच डभरा के ससुराल के कुंजबिहारी पटेल डोमनपुर वाले आए और 6 साल में तीन गुना राशि दिलाने का प्रलोभन दे मुझे आंध्रा बैंक ले जाकर जमा राशि का आहरण करा लिए.

ये भी पढ़ें- मैट्रीमोनियल साइट्स ठगी से ऐसे बचें

और कुछ इस तरह ‘”शिकार” बनाया!

आहरण राशि 12 लाख रुपए को एडीवी क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी में जमा कराने कहा गया. और मुझे बड़ी-बड़ी बातें ख्वाब दिखा कर लालच देकर राशि ले ली गई. लेकिन अब जब पैसे की जरूरत पड़ी तो मैं एजेंट कुंजबिहारी पटेल के पास गया और राशि निकलवाने की बात कही जिस पर कुंजबिहारी ने कह दिया कि कंपनी बंद हो गई है राशि कहां से दिलाऊं. पीड़ित शख्स ने
जब कृष्णा कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी के कार्यालय में पता साजी किया गया तो पता चला कि पिछले लंबे समय से वह बंद है. किसान ने उक्त बातों से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए एजेंट व कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ जांच कराते हुए एफआईआर दर्ज करने व राशि वापस दिलाने की मांग की. हमारे संवाददाता ने जब इस संदर्भ में खोजबीन की और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की तो यह तथ्य सामने आया कि रायगढ़ जिला में अनेक किसानों को इस तरह अलग-अलग दलालों द्वारा ठगा गया है.
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि लगभग 15 करोड़ के ठगी की आशंका जिले में है. उक्त किसान ने बताया कि जिले में उक्त कंपनी करीब चार-पांच साल से लगातार काम करती रही . इस बीच सैकड़ों लोगों से करीब 10 से 15 करोड़ रुपए ठगी होने की संभावना है. कंपनी के खिलाफ सख्ती से जांच होने पर इसका खुलासा होने की बात कही जा रही है. वही यह सच भी सामने आ गया है कि पहले भी इस कथित कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी मगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. तथ्य बताते हैं कि कंपनी जब शुरू में रायगढ़ शहर के ईतवारी बाजार में चालू हुई तो कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर पुलिस व अल्प बचत अधिकारी ने कंपनी के दस्तावेजों की जांच की थी. इसके बाद भी इतने लंबे समय तक कंपनी चलती रही और अब ऐसी शिकायत सामन आ रही है. कुल मिलाकर संभावना यह है कि कंपनी के दलालों ने शासन प्रशासन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था और इस तरह जिला में दोनों हाथों से किसानों ग्रामीणों को भ्रमित करके करोड़ों रुपए लूट लिए गए.

अपना बनकर अपनों को बनाते हैं उल्लू!

दरअसल, इस तरह की कंपनियां लोगों को बहुत अधिक बोनस कमीशन आदि का लालच देकर अपना एजेंट बना लेते हैं और एजेंट अपने आसपास के लोगों को अपने पहचान के रिश्तेदारों को भी उल्लू बनाने लगते हैं. क्योंकि उनकी नजर मोटे कमीशन और बोनस पर रहती है वह यह नहीं समझ पाते हैं कि जब 25 प्रतिशत का कमीशन उन्हें मिल रहा है, अच्छा खासा बोनस मिल रहा है तो कंपनी आखिर किस तरह लंबे समय तक चल सकती है.

ये भी पढ़ें- प्यार का बदला

ऐसी ही एक घटना जिला रायगढ़ में घटित हुई जिसमें रायगढ़ स्टेशन चौक स्थित हाेटल संचालक ने अपने दाे खास परिचितों के खिलाफ फायनेंस कंपनी से दाे गुना लाभ कमाने के नाम पर लाखाें रुपए की धाेखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया . पुलिस ने ठगी करने वाले लाेगाें के खिलाफ जांच शुरू की है.काेतवाली पुलिस थाने में दराेगापारा निवासी विधानचंद्र गांधी ने बताया कि उसका स्टेशन चौक पर हाेटल स्थित है. 2018 में पड़ाेस में रहने वाले राजेश मिश्रा अपने साथ लक्ष्मेशवर ठाकुर काे उसके हाेटल पर ठहराने के लिए लाए थे. पड़ोसी राजेश ने लक्ष्मेश्वर से उसकी जान पहचान कराई.कुछ दिन रुकने के बाद वह वापस दिल्ली चला गया. राजेश ने बताया कि वह किसी बड़ी फायनेंस कंपनी काे संभाल रहा है.इसमें पैसा लगाने पर दाे गुना लाभ मिलने का भरोसा दिलाया. विधानचंद्र पड़ाेसी की बात में आ गया और उसने कई किस्तों में 12 लाख 50 हजार रुपए फाइनेंस कंपनी में लगाने के नाम पर लक्ष्मेश्वर काे दिए। आराेप है कि दिसंबर दाे 2019 तक दाेनाें अच्छे से बात कर लाभ पहुंचाने के बात कहते रहे, पर जनवरी 2020 में जब फाइनेंस कंपनी में लगाई गई रकम मांगने तथा दाे गुना लाभ दिलाने की बात कही जाने लगी ताे लक्ष्मेशवर ठाकुर टाल मटाेल करने लगा.

अच्छा हो हमें यह समझ ले कि कभी भी अनजानी कंपनियों में अपना बेशकीमती मेहनत का पैसा जमा ना करें दुगना पैसे का लालच हमें बर्बाद कर देता है. अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी इंजीनियर रमाकांत के मुताबिक लोग लोभ लालच में ना आएं, और अपनी जमा पूंजी को राष्ट्रीय कृत बैंकों में ही अथवा पोस्ट औफिस में ही जमा करें.

ये भी पढ़ें- प्यार, अपहरण और साजिश : भाग 3

मैट्रीमोनियल साइट्स ठगी से ऐसे बचें

डिजिटल तकनीक के इस दौर में हर काम औनलाइन करने का चलन बढ़ रहा है. शादीब्याह जैसे कामों के लिए बाकायदा कई मैरिज ब्यूरो और इंटरनैट पर मैट्रिमोनियल वैबसाइट हैं, जिन पर वरवधू के प्रोफाइल आसानी से मिल जाते हैं. इन वैबसाइटों पर दी गई जानकारी को सच मान कर बिना जांचपड़ताल किए रिश्ते तय करने का खमियाजा भी लोगों को उठाना पड़ रहा है.

मैट्रिमोनियल वैबसाइट पर ठगी का शिकार अकेली लड़कियां ही नहीं  होतीं, बल्कि लड़के भी होते हैं. अगस्त, 2020 में मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक जवान लड़की से जीवनसाथी डौटकौम पर फर्जी प्रोफाइल बना कर एक लाख, 92 हजार रुपए ऐंठने का एक ऐसा ही मामला सामने आया.

फर्राटेदार इंगलिश बोलने वाले और खुद को एनआरआई डाक्टर बता कर जवान लड़कियों को शादी के  झांसे में फंसा कर पैसे ऐंठने वाले एक 46 साल के शातिर ठग को स्टेट साइबर सैल ने गिरफ्तार किया.

स्टेट साइबर सैल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि पुणे की एक नामचीन कंपनी में काम कर रही जबलपुर की रहने वाली एक लड़की ने मामले की शिकायत कर बताया था कि जीवनसाथी डौटकौम पर डाक्टर ब्रुशाल कर्वे नाम से एक जालसाज ने खुद का प्रोफाइल बना रखा है. इस्तांबुल, तुर्की में डाक्टर होने का हवाला दे कर उस ने पीडि़त लड़की को भारत में मिलने की इच्छा जताई और फिर कस्टम में फंसने का  झांसा दिया और अपने अकाउंट में औनलाइन एक लाख, 92 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए.

पीडि़त लड़की की शिकायत पर जिस आरोपी को जबलपुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, वह मुंबई का रहने वाला वैभव सतीश कपले है.

वैभव मूल रूप से नागपुर का रहने वाला है. उस के मांबाप की बचपन में ही मौत हो चुकी है. मुंबई में होस्टल में रह कर पढ़ाई कर के वह लंदन में डैंटिस्ट असिस्टैंट का डिप्लोमा कर चुका है. इस के पहले वह मुंबई में डाटा एंट्री औपरेटर का काम करता था. इस वजह से वह फर्राटेदार इंगलिश, मराठी और हिंदी बोलता है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान : राजनीति की आड़ में लड़कियों का शोषण

खुद की शादी के लिए उस ने मैरिज ब्यूरो साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल बनाया. एक लड़की ने उसे 5,000 रुपए की मदद कर दी, तभी से उसे ठगी का आइडिया आया और उस ने अलगअलग मैरिज ब्यूरो पर अलगअलग नाम, फोटो और देश से प्रोफाइल बना कर जवान लड़कियों को शादी के  झांसे फंसाने का काम शुरू कर दिया.

जबलपुर की लड़की को ठगने के लिए ने वैभव ने खुद को महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी औफ हैल्थ साइंस, नासिक का ग्रेजुएट बताया. लंदन में सर्जन के काम का अनुभव होने के साथ ही उस ने बताया कि उस की सालाना आमदनी डेढ़ लाख डौलर है. इस से पहले वह मुंबई, पुणे, जलगांव, खंडवा, इंदौर व देवास में रह कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को इन जगहों पर उस के बैंक खाते भी मिले हैं.

मैट्रिमोनियल साइट्स के जरीए ठगी का यह अकेला मामला नहीं है. इसी तरह के एक और मामले में पंजाब की मोगाअकालसर रोड की रहने वाली केवल कौर ने 13 अक्तूबर, 2017 को पुलिस को शिकायत में बताया कि उस की शादी  12 मार्च, 2015 को चूड़चक्क के मूल बाशिंदे और वर्तमान में कनाडा में रह रहे कमलदीप सिंह के साथ हुई थी.

शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच 33 लाख रुपए में शादी की डील हुई थी, जिस के मुताबिक शादी के समय  29 लाख रुपए नकद दिए गए थे और  4 लाख रुपए शादी में खर्च किए गए थे.

केवल कौर ट्रिपल एमए थी और उस की 5 बहनें थीं. वह शादी कर विदेश जाने के चक्कर में ठगी की शिकार हुई थी. शादी के 2 महीनों के बाद पति कमलदीप अपने परिवार के साथ विदेश लौट गए. उस के बाद न तो वे वापस लौटे और न ही उसे विदेश बुलाया.

पहले तो कुछ दिन तक पति व उस के घर वालों के फोन आते रहे, फिर धीरेधीरे फोन आने बंद हो गए.

केवल कौर ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि शायद विदेश से वीजा व दूसरे दस्तावेज पूरे करने में समय लग रहा होगा, मगर समय बीतने के बाद उसे अहसास हो गया कि वह शादी के नाम पर ठगी की शिकार हुई है.

एक तीसरे मामले की बात करें, तो छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले शख्स मुकेश ने मैट्रिमोनियल साइट्स पर शादी के लिए अपना अकाउंट बनाया और एक लड़की अस्मिता से मेलजोल किया. अस्मिता ने खुद को विदेश में रहना बताया. इस दौरान दोनों के बीच शादी की बातें भी होने लगीं.

ये भी पढ़ें- शक की बीमारी और पति पत्नी!

बातचीत के दौरान मुकेश ने अस्मिता को विदेश से कुछ उपहार भेजने की बात कही, इस के बाद मुकेश अस्मिता द्वारा तैयार किए जा रहे चक्रव्यूह में फंस गया.

मुकेश के पास कई बार विदेश से खुद को सरकारी अफसर बता कर और फिर कभी खुद को पार्सल औफिस से बता कर कई लोगों ने फोन कर के कहा कि आप का उपहार काफी महंगा है, इसे भेजने के लिए आप को पैसे देने होंगे. ऐसा करते हुए मुकेश से साढ़े 9 लाख रुपए जमा करवा लिए.

जब अस्मिता की मुकेश से लगातार पैसों की मांग जारी रही, तो मुकेश और उस के परिवार वालों को सम झ आया कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं और उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई.

ये तीनों ही मामले बताते हैं कि किस तरह शादी के नाम पर ठगी के नएनए तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि केवल वैबसाइट पर प्रोफाइल में दर्ज जानकारी को सच मान कर शादी के फेर में न पड़ कर सामने वाले के बारे में सही जानकारी हासिल कर ली जाए.

ये भी पढ़ें- जीजासाली का खूनी इश्क : भाग 2

सावधानी है जरूरी

* आंख बंद कर किसी भी वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन न करें. पहले तो वैबसाइट के बारे में पूरी जानकारी ले कर उस के जरीए तय हुए रिश्तों के रिव्यू देखें. रजिस्ट्रेशन करते समय नई ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर डाटा की सेंधमारी से बच सकते हैं.

* मैट्रिमोनियल साइट के जरीए रिश्ते तय करते समय संबंधित लड़केलड़की के प्रोफाइल में बताई गई जानकारी के अलावा सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी जरूर हासिल कर लें. इस के साथ ही पारिवारिक बैकग्राउंड, पढ़ाईलिखाई और नौकरी की जांच के लिए उन के रिश्तेदारों या उन के पड़ोसियों से संपर्क कर हकीकत जानना बेहद जरूरी है. दोस्तों से भी जानकारी निकाली जा सकती है.

* शादी तय करते समय अगर पैसों की मांग की जा रही है, तो सावधान हो जाएं. मैट्रिमोनियल साइट्स के जरीए पैसों की मांग होने पर तुरंत साइबर पुलिस को इस की सूचना दे कर ठगी से बच सकते हैं.

* शादी से पहले अपने बैंक खाते की जानकारी सा झा न करें.

* शादी से पहले किसी भी तरह के पारिवारिक या खुद के फोटो व वीडियो सा झा न करें.

* मैट्रिमोनियल साइट्स पर संपर्क में आए शख्स से किसी भी तरह का उपहार व पैसे स्वीकार न करें, क्योंकि पहले ये आप को उपहार या तोहफा दे कर विश्वास हासिल करते हैं, बाद में परेशानियों का जिक्र कर पैसों की मांग कर के ठगी करते हैं.

* विदेशों में रह रहे लोगों से वैवाहिक रिश्ते बनाने से पहले सावधानी बरतना जरूरी है. केवल वैबसाइट की जानकारी पर भरोसा न करें. उस देश में रह रहे किसी दूसरे शख्स से संबंधित के बारे में जानकारी जुटा लें और वीजा, पासपोर्ट की प्रक्रिया शादी के पहले ही निबटा लें.

ये भी पढ़ें- बेटी की सनक : भाग 3

नाईजीरियन ने मैट्रिमोनियल साइट बनाई

शादी के न्योते की फर्जी साइट बना कर सोशल मीडिया के जरीए देशभर की लड़कियों और उन के परिवार वालों के लाखों रुपए ठगने का काम बड़े ही शातिराना अंदाज में जारी था. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, जांजगीर, सरगुजा जैसे अनेक शहरों में तमाम लड़कियां इस जाल में फंस कर ठगी की शिकार हो गईं.

ऐसे ही एक नाईजीरियन नौजवान ने बड़ी ही चालाकी और शातिराना अंदाज का परिचय देते हुए एक मैट्रिमोनियल साइट बनाई और लड़कियों को विदेशों में बसे अमीर लड़कों के फोटो और सपने दिखा कर ब्याह कराने का  झूठ फैला कर उन्हें ठगना और भारी रकम लेना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि फर्जी नाम से प्रोफाइल बना कर देश के कई हिस्सों में लड़कियों को शादी का  झांसा दे कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक विदेशी नौजवान को छत्तीसगढ़ की कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली.

ठगी के इस मामले का खुलासा करते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तलवापारा बैकुंठपुर के सुदामा प्रसाद साहू के बेटे उपेंद्र साहू की लिखित शिकायत पर थाना बैकुंठपुर में मुकदमा कायम किया गया.

उपेंद्र साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि जनवरी, 2020 को उस की छोटी बहन के साथ उक्त आरोपी ने रोहन मिश्रा के नाम से फर्जी वैबसाइट बनाई और शादी करने का  झांसा दे कर व भारत में सैटल होने के नाम पर पीडि़ता से 24,07,500 रुपए की ठगी की है.

मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह की अगुआई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाक्टर पंकज शुक्ला व उपपुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के साथ साइबर टीम कोरिया द्वारा मामले की जांचपड़ताल की जाने लगी.

नाईजीरियन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि तथाकथित आरोपी द्वारा ह्वाट्सएप का इस्तेमाल किया गया. साइबर टीम द्वारा मामले के सभी पहलुओं की जांच की, तो आरोपी की पहचान करने में कामयाबी मिल गई.

30 साल के आरोपी का नाम एजिडे पीटर चिनाका है. उस के पिता का नाम एजिडे ओबिना है. वैसे तो एजिडे पीटर चिनाका नाईजीरिया का है, पर फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहता था. वह रोहन मिश्रा, अरुण राय जैसे कई नाम से धोखाधड़ी किया करता था.

इस अपराध की विवेचना के दौरान विशेष टीम को दिल्ली और नोएडा रवाना किया गया था. टीम द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश दे कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. आरोपी द्वारा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश,  झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी खुद को डाक्टर, इंजीनियर, कारोबारी बताते हुए लाखों रुपए की ठगी की गई.

उस के पास से 2 पासपोर्ट, 2 नाईजीरियन डैबिट कार्ड, एक एसबीआई डैबिट कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 14 सिमकार्ड, एक वाईफाई डिवाइस, एक लैपटौप जब्त किया गया. आरोपी के पासपोर्ट और वीजा की मीआद खत्म हो चुकी है.

यहां यह भी अहम बात है कि सोशल मीडिया द्वारा ठगी किए जाने के चलते ज्यादातर मामलों में आरोपी पुलिस के शिकंजे से बच जाते हैं. ऐसे में यह पहली जरूरत होनी चाहिए कि हम ठगों के फरेब में न फंसें.

राजस्थान : राजनीति की आड़ में लड़कियों का शोषण- भाग 1

सौजन्य- सत्यकथा

राजस्थान में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मासूम बच्चियों से ले कर विवाहित महिलाएं तक शिकार बन रही हैं.

बढ़ती वारदातों से ऐसा लगता है जैसे अपराधियों को न तो खाकी वर्दी का डर है और न ही सरकार का. घटना के बाद विपक्षी पार्टियों के लोग हायतौबा मचाते हैं और फिर थोड़े दिन बाद मामला शांत हो जाता है.

पिछले दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर में एक ऐसा मामला सामने आया जो राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चर्चित हो गया. ताज्जुब की बात यह कि इस सनसनीखेज अपराध में सत्तापक्ष और विपक्ष की जिलास्तर की महिला नेता शामिल थीं.

जिन महिलाओं की हम बात कर रहे हैं, वे दोनों सवाई माधोपुर में रहती थीं. उन में सुनीता वर्मा भारतीय जनता पार्टी (महिला मोर्चा) की जिलाध्यक्ष थी तो दूसरी पूजा उर्फ पूनम चौधरी कांग्रेस सेवा दल (महिला प्रकोष्ठ) की पूर्व जिलाध्यक्ष थी. चूंकि दोनों ही जिला स्तर की नेता थीं, इसलिए उन की क्षेत्र में अच्छी साख थी.

पूजा और सुनीता वर्मा लोगों के सरकारी काम कराने में मदद करती थीं. लोग उन पर भरोसा करते थे और दोनों को गरीबों की मसीहा मानते थे.

अलगअलग राष्ट्रीय पार्टियों की जिलाध्यक्ष थीं, इसलिए जिले के सरकारी महकमों में उन की अच्छी जानपहचान थी. एक दिन कांग्रेस सेवादल (महिला प्रकोष्ठ) की पूर्व जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी नेम सिंह के घर पहुंची.

दरअसल, नेम सिंह पूनम से कई बार कह चुका था कि उसे किसी बैंक से लोन दिला देंगी तो वह कोई व्यवसाय शुरू कर देगा. पूनम ने नेम सिंह को भरोसा दिया था कि वह उस का लोन करा देगी.

ये भी पढ़ें- मिस्टर बेचारा : कैसा था उस लड़की का खुमार?

नेम सिंह की एक 16 वर्षीय बेटी थी उर्मिला. वह गरीब परिवार में जन्मी जरूर थी, लेकिन थी गोरीचिट्टी और खूबसूरत.

पूनम ने नेम सिंह से कहा, ‘‘तुम्हारी बेटी उर्मिला दिन भर घर में पड़ी क्या करती है. इसे हमारे साथ भेज दो. साथ रहने पर दुनियादारी सीख जाएगी. देखना, इस की जिंदगी ही बदल जाएगी.’’

नेम सिंह पूनम को बड़ी नेता समझता था. उस ने सोचा कि संभव है अपनी ऊंची पहुंच के चलते पूनम उर्मिला की कहीं नौकरी लगवा दें. इसलिए उस ने बिना किसी झिझक के उर्मिला को पूनम के साथ भेज दिया.

पूनम उर्मिला को भाजपा की नेता सुनीता वर्मा के पास ले कर पहुंची और कहा कि इस लड़की का नाम उर्मिला है. यह बहुत अच्छी लड़की है. आप इसे अपने पास रखो और इस की जिंदगी बना दो.

ये भी पढ़ें- प्यार का बदला

उर्मिला को देख कर सुनीता की आंखों में चमक आ गई क्योंकि वह खूबसूरत थी. सुनीता वर्मा ने मन ही मन सोचा कि लड़की काम की है. सुनीता उसे प्यार से रखने लगी. शहर में वह जहां भी जाती, उर्मिला साथ होती थी. जिला उद्योग केंद्र, कलेक्ट्रेट और बैंक वगैरह भी सुनीता उर्मिला को साथ ले जाती थी.

सुनीता वर्मा के घर पर एफसीआई का कर्मचारी हीरालाल मीणा आता रहता था. वह उस का जानकार था. साल 2013 में सुनीता वर्मा ने बतौर निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हीरालाल ने उस वक्त उस का तनमनधन से साथ दिया था.

सुनीता वर्मा वह चुनाव तो नहीं जीत पाई, मगर उस की जानपहचान का दायरा बढ़ गया था. चुनाव हारने के बाद भी हीरालाल का सुनीता के घर बदस्तूर आनाजाना जारी रहा.

हीरालाल ने जब सुनीता के साथ एक किशोर युवती को देखा तो उस के बारे में पूछा. तब सुनीता ने बताया कि इस का नाम उर्मिला है और अब यह उस के साथ ही रहेगी. हीरालाल का अधेड़ मन उर्मिला का सामीप्य पाने को लालायित हो उठा. अपने मन की बात उस ने सुनीता को बता दी. साथ ही यह भी कहा कि वह इस के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

लालची सुनीता तैयार हो गई और उस ने एक दिन उर्मिला को हीरालाल मीणा के साथ एक कमरे में बंद कर दिया. हीरालाल ने उस मासूम से बलात्कार किया. सुनीता ने उस का वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए.

इज्जत लुटने के बाद उर्मिला रोने लगी. तब सुनीता ने उसे वीडियो एवं अश्लील फोटो दिखा कर कहा, ‘‘अगर किसी से इस घटना की चर्चा की तो यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी. तब तुम किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी. रोनाधोना बंद कर और भूल जा इस घटना को. यही तेरे लिए बेहतर होगा.’’

उर्मिला अपनी ब्लू फिल्म व अश्लील फोटो देख कर अंदर तक कांप गई. वह इतनी नादान नहीं थी कि कुछ समझती न हो. वह समझ गई कि अगर उस ने घर पर किसी को बताया तो यह अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देगी. तब वह और उस का परिवार किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.

सुनीता वर्मा अब उर्मिला का भरपूर लाभ उठाना चाहती थी. लिहाजा उस ने डराधमका कर उसे और भी कई सरकारी मुलाजिमों के सामने पेश कर उन से अपने काम निकलवाए. उर्मिला उस के हाथ की ऐसी कठपुतली बन गई थी, जो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती थी.

एक दिन सुनीता ने डराधमका कर उर्मिला को घर भेज दिया. वह डरीसहमी घर चली गई. उस का मन तो कर रहा था कि अपनी मम्मी को सब कुछ बता दे. मगर वीडियो और फोटो वायरल होने की बात ध्यान में आते ही उस ने चुप रहने में ही भलाई समझी.

ये भी पढ़ें- जीजासाली का खूनी इश्क

उर्मिला चुप रहने लगी. एक दिन उस की मम्मी ने वजह पूछा तो कह दिया, ‘‘दिन भर इधरउधर घूमने से थक गई हूं. थोड़ी कमजोरी है, ठीक हो जाएगी.’’

‘‘ठीक है बेटी, अगर लोन मिल जाएगा तो हमारे दिन फिर जाएंगे. तुम सुनीता दीदी के साथ रहो. वह काम करवा देंगी, अच्छी इंसान हैं?’’ मम्मी ने कहा तो उर्मिला मन ही मन सोचने लगी कि सुनीता औरत के नाम पर वह कलंक है जो अपनी बेटी की उम्र की लड़की को लोगों के साथ सोने को मजबूर करती है, अश्लील वीडियो, फोटो बनवा कर ब्लैकमेल करती है. धमकाती है.

सुनीता वर्मा ने अगले रोज उर्मिला को अपने घर बुला कर एकांत में कहा, ‘‘तूने अपने साथ घटी घटना के बारे में घर पर किसी को बताया तो नहीं है?’’

राजस्थान: राजनीति की आड़ में लड़कियों का शोषण – भाग 2

सौजन्य- सत्यकथा

‘‘नहीं, मैं ने किसी को नहीं बताया.’’ उर्मिला ने कांपते स्वर में कहा.

‘‘वेरी गुड. मुझे तुम से यही उम्मीद थी. कभी भूल कर भी किसी को नहीं बताना. वरना यह वीडियो और फोटो…’’ सुनीता ने धमकाया.

‘‘मैं किसी से नहीं कहूंगी.’’ उर्मिला बोली.

‘‘जब तक तुम मेरा कहना मानोगी तब तक इन्हें वायरल नहीं करूंगी. ठीक है. तुम चिंता न करो?’’ सुनीता ने कहा तो उर्मिला की जान में जान आई.

सुनीता वर्मा के पास कई लड़कियां आती थीं. वे सब भी उर्मिला की तरह सुनीता के इशारों पर नाचती थीं. हीरालाल ने उर्मिला को कई लोगों के साथ भेजा. जिन्होंने उस के साथ बलात्कार किया.

सुनीता वर्मा के घर पर राजूराम रेगर नाम का इलैक्ट्रिशियन आता था. उस ने सुनीता के घर बिजली का काम किया था, जिस का सुनीता को 5 हजार का भुगतान करना था. मगर सुनीता ने उसे रुपए नहीं दिए. कह दिया कि दोचार दिन में दे दूंगी.

राजू अपने पैसे मांगने सुनीता के घर आने लगा. तब सुनीता ने राजू रेगर से कहा कि मेरे साथ जो लड़की रहती है उस के तन का स्वाद चखा देती हूं 5 हजार रुपए वसूल हो जाएंगे.

राजू रेगर ने उर्मिला को देखा था. वह सुंदर, खिलती कली थी. सुनीता ने उर्मिला को धमका कर राजू के साथ भेज दिया. राजू उर्मिला को होटल स्वागत में ले गया और उस के साथ मौजमस्ती की. सुनीता वर्मा की तरह पूनम उर्फ पूजा चौधरी भी नाबालिग उर्मिला को डराधमका कर अपने साथ ले गई और एक व्यक्ति के आगे परोस दिया. उस व्यक्ति ने पीडि़ता से रेप किया.

कई ऐसे सरकारी कर्मचारी थे, जो सुनीता और पूनम का काम करते थे. कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन से पैसा ले कर सुनीता व पूनम पीडि़ता को उन के हवाले कर देती थीं. वे लोग उर्मिला को किसी होटल या कमरे पर ले जा कर उस के साथ यौन संबंध बनाते और फिर उसे सुनीता या पूनम चौधरी के पास छोड़ देते थे. उर्मिला करीब 8-10 लोगों के साथ भेजी गई थी.

उर्मिला पिछले काफी महीनों से यह सब सह रही थी. मगर हर चीज की एक हद होती है. जब वह नाबालिग लड़की थक गई तो घर पर मां के पास रोने लगी. मां ने पूछा तो उस ने सुनीता व पूनम की काली करतूत के बारे में सारी बातें बता दीं. मां ने बेटी की पीड़ा सुनी तो उस का दिल दहल गया.

बेटी के साथ इतना कुछ घटित हो गया और उसे पता तक नहीं चला. इस के बाद मां ने तय कर लिया कि उस की नाबालिग बेटी की जिंदगी को नरक बनाने वालों को सजा दिला कर रहेगी.

ये भी पढ़ें- ओयो होटल का रंगीन अखाड़ा

उर्मिला की मां ने अपने पति को सारी बात बताई. इस के बाद घर वाले 22 सितंबर, 2020 को नाबालिग उर्मिला को ले कर महिला थाना सवाई माधोपुर गए और सुनीता वर्मा उर्फ संपति बाई, हीरालाल मीणा, पूनम उर्फ पूजा चौधरी और अन्य लोगों के खिलाफ यौनशोषण की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सवाई माधोपुर के एसपी ओम प्रकाश सोलंकी ने महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट का अध्ययन किया और अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच शुरू की. पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए, पीडि़ता द्वारा बताए गए होटल में जा कर रिकौर्ड चैक किया.

इस के बाद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता वर्मा उर्फ संपति बाई, सहयोगी हीरालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले कर पूछताछ की गई.

पूछताछ में सामने आया कि राजू रेगर निवासी खड्डा कालोनी, सवाई माधोपुर ने सुनीता से बिजली फिटिंग के रुपए मांगने पर नाबालिग लड़की को साथ भेज दिया था,जिसे होटल में ले जा कर उस ने रेप किया था.

पुलिस ने राजू रेगर को भी गिरफ्तार कर लिया. सुनीता और हीरालाल ने 2 सरकारी कर्मचारियों के नाम भी बताए. उन में से एक जिला उद्योग केंद्र का क्लर्क संदीप शर्मा और दूसरा कलेक्टर कार्यालय का चपरासी श्योराज मीणा था. पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढें- भूल से हत्या,करंट से मौत!

पूनम उर्फ पूजा चौधरी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह घर से फरार हो गई. पुलिस को पता चला कि पूनम चौधरी बिहार की रहने वाली है. इसलिए अनुमान लगाया गया कि शायद वह बिहार भाग गई है.

लोगों ने 30 सितंबर, 2020 तक पूनम चौधरी को सवाई माधोपुर में देखा था. तब पुलिस ने उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया? लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि कहीं पुलिस के ऊपर सत्तासीन लोगों का दबाब तो नहीं था?

राजस्थान: राजनीति की आड़ में लड़कियों का शोषण – भाग 3

सौजन्य- सत्यकथा

इस के बाद भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता वर्मा उर्फ संपति बाई, सहयोगी हीरालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले कर पूछताछ की गई.

पूछताछ में सामने आया कि राजू रेगर निवासी खड्डा कालोनी, सवाई माधोपुर ने सुनीता से बिजली फिटिंग के रुपए मांगने पर नाबालिग लड़की को साथ भेज दिया था,जिसे होटल में ले जा कर उस ने रेप किया था.

पुलिस ने राजू रेगर को भी गिरफ्तार कर लिया. सुनीता और हीरालाल ने 2 सरकारी कर्मचारियों के नाम भी बताए. उन में से एक जिला उद्योग केंद्र का क्लर्क संदीप शर्मा और दूसरा कलेक्टर कार्यालय का चपरासी श्योराज मीणा था. पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूनम उर्फ पूजा चौधरी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह घर से फरार हो गई. पुलिस को पता चला कि पूनम चौधरी बिहार की रहने वाली है. इसलिए अनुमान लगाया गया कि शायद वह बिहार भाग गई है.

लोगों ने 30 सितंबर, 2020 तक पूनम चौधरी को सवाई माधोपुर में देखा था. तब पुलिस ने उसे क्यों नहीं गिरफ्तार किया? लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि कहीं पुलिस के ऊपर सत्तासीन लोगों का दबाब तो नहीं था?

जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि पूनम चौधरी को अप्रैल, 2020 में उस की निष्क्रियता को देख कर पार्टी हाईकमान ने जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया था. पूनम की सवाई माधोपुर में सीमेंट की फैक्ट्री भी है. पूनम ने उर्मिला को उस फैक्ट्री के पास ले जा कर अपनी पहचान के आदमी के साथ भेज कर दुष्कर्म कराया था.

सरकारी कर्मचारियों संदीप शर्मा और श्योराज मीणा ने पुलिस को बताया कि सुनीता वर्मा उन के पास कामकाज के लिए आती रहती थी. इसी से उन की जानपहचान थी. वह जिला उद्योग केंद्र व श्रम विभाग में लोन, सब्सिडी, श्रम डायरी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करती थी. आरोपी संदीप शर्मा ने इसी का फायदा उठा कर राज नगर स्थित नर्सिंग होम के पास अपने मकान में उर्मिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- प्रेम के लिए कुर्बानी

सुनीता वर्मा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन वगैरह देने जाती रहती थी. चपरासी श्योराज मीणा सुनीता वर्मा को कलेक्टर से मुलाकात के लिए भेजता था. इसी दौरान दोनों की जानपहचान हो गई थी. श्योराज मीणा लौकडाउन के दौरान सुनीता वर्मा के साथ लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित करता था. श्योराज मीणा ने लौकडाउन के समय सुनीता वर्मा के औफिस में ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

पीडि़त उर्मिला ने दूसरे कई लोगों द्वारा भी देह शोषण के आरोप लगाए. लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद जब यह खबर मीडिया की हाईलाइट बनी तो वे लोग फरार हो गए.

अगर पीडि़त के घर से रुपए गायब नहीं हुए होते तो शायद यह मामला अभी प्रकाश में नहीं आता. दरअसल, हुआ यह कि नेमसिंह के घर से कुछ रुपए गायब हो गए थे. इस बारे में उन्होंने बेटी उर्मिला से पूछताछ की तो उस ने बताया कि रुपए उस ने चोरी किए थे.

उर्मिला ने पिता से कहा कि ये रुपए सुनीता वर्मा ने मंगाए थे. रुपए क्यों मंगाए थे, यह पूछने पर बालिका ने सारा राज फाश कर दिया कि किस तरह उसे जिंदगी बनाने और अच्छे घर में शादी का प्रलोभन दे कर कई लोगों के साथ सोने पर मजबूर किया गया.

ब्लैकमेलिंग के लिए उन्होंने उस की अश्लील वीडियो बना ली थी और उसे आधार बना कर उसे ब्लैकमेल कर रही थीं. सुनीता ने ही उसे घर से पैसे लाने के लिए मजबूर किया था.

पीडि़त बालिका और उस की मां ने बताया कि सुनीता और पूनम के पास करीब 30-35 लड़कियां हैं, जो उन के इशारों पर शहर से बाहर भी जाती हैं. इन लड़कियों को सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और सफेदपोश लोगों के पास भेजा जाता है, जहां उन का देह शोषण किया जाता है.

पीडि़ता ने दावा किया कि कई बड़े सफेदपोश राजनेता और अधिकारी भी इस सैक्स रैकेट में शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक यह धंधा सुनीता वर्मा और पूनम चौधरी मिल कर करती थीं. चर्चा तो यह भी रही कि लड़कियों के साथ गलत काम करने वाले पुरुषों को भी ये दोनों महिला नेता अश्लील वीडियो व फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करती थीं.

बदनामी के डर से वे लोग रुपए दे कर पीछा छुड़ाते थे, क्योंकि पुलिस के पास जा कर बेइज्जती के अलावा कुछ नहीं मिलना था.

दोनों ब्लैकमेलर नेत्रियां मौज की जिंदगी जीती थीं. उन्होंने अच्छीखासी प्रौपर्टी बना ली थी. जब इस घटना की खबरें अखबारों में प्रकाशित हुई तो लोग हैरान रह गए. 2 राजनैतिक पार्टियों की जिलाध्यक्ष वह भी महिलाएं ऐसा काम कर रही थीं, जिस के बारे में किसी ने कभी सोचा तक नहीं था.

पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने सुनीता वर्मा, हीरालाल मीणा, संदीप शर्मा, श्योराज मीणा और राजूलाल रेगर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पूजा उर्फ पूनम चौधरी और अन्य आरोपी भी पकड़े जाएंगे.

पीडि़ता के परिवार का कहना है कि उन्होंने सभी दुष्कर्मियों के बारे में पुलिस को बता दिया था, इस के बावजूद पुलिस ने सिर्फ 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि अन्य पीडि़त युवतियां रिपोर्ट दर्ज करा कर अपने परिवार की रहीबची इज्जत दांव पर नहीं लगाना चाहतीं, इसलिए चुप हैं.

सैक्स रैकेट की पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला कि अब तक वह जिस पूजा को खोज रही थी, हकीकत में वह कांगे्रस सेवादल महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी है. पूनम ने इस खेल को पूजा के रूप में अपनी छद्म पहचान बना कर अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- औनलाइन फ्रैंडशिप : चली गई इज्जत

पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि इस सैक्स रैकेट गिरोह ने नाबालिग उर्मिला को जयपुर में बेचने का सौदा कर लिया था. इस के लिए उसे जयपुर भेजने की तैयारी थी.

हीरालाल उसे सवाई माधोपुर बस स्टैंड तक छोड़ने गया, लेकिन पीडि़ता जैसेतैसे उस से बच निकली. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बालिका का सौदा जयपुर में किन लोगों से किया गया था.

पीडि़त उर्मिला कक्षा 9 में पढ़ती थी. कोराना काल में स्कूल बंद थे. ऐसे में वह अपनी जिंदगी बनाने इन के लिए महिला नेत्रियों की शरण में गई थी. लेकिन उन्होंने उस की जिंदगी तबाह कर डाली.

राजस्थान : राजनीति की आड़ में लड़कियों का शोषण

प्यार का बदला : भाग 3

सौजन्य-सत्यकथा

एसएसपी आकाश तोमर ने हत्या के इस केस की जांच के लिए 2 टीमें बनाईं. एक टीम सीओ (भरथना) चंद्रपाल की अगुवाई में तथा दूसरी टीम लवेदी थानाप्रभारी बृजेश कुमार की अगुवाई में बनी. दोनों टीमों की कमान एसपी (देहात) ओमवीर सिंह को सौंपी गई. सहयोग के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव तथा सर्विलांस प्रभारी वी.के. सिंह को भी लगाया गया.

पुलिस ने मंदाकिनी और उस की बहनों के फोन नंबर हासिल कर लिए. गठित टीमों ने सब से पहले मोबाइल डिटेल्स तथा मोबाइल फोन की लोकेशन की छानबीन शुरू की. छानबीन से पता चला कि मंदाकिनी उर्फ संगीता तथा उस की बहनें मीना व ममता 7 अक्तूबर की रात घटनास्थल पर मौजूद थीं.

यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मंदाकिनी के बहादुरपुर गांव स्थित घर पर दबिश दी. लेकिन वह घर पर नहीं मिली. पता चला कि वह आगरा में अपनी बड़ी बहन मीना के घर है. यह पता चलते ही पुलिस टीम ने आगरा से मीना के घर से मंदाकिनी व ममता को हिरासत में ले लिया.

मीना सहित तीनों बहनों को थाना लवेदी लाया गया. पुलिस टीम ने तीनों बहनों से योगेश चौहान की हत्या के संबंध में पूछताछ की. पहले तो वे तीनों मुकर गईं, लेकिन सख्ती करने पर टूट गईं और हत्या का जुर्म कबूल कर लिया.

उन्होंने बताया कि मथुरा के अपराधी महेश, विनोद शर्मा तथा उन के साथी को योगेश की हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. ये अपराधी मथुरा के गांव दूधाधारी जमुना पार के रहने वाले हैं. इन्हें 10 हजार रुपए एडवांस दिया गया था. बाकी के रुपए लेने ये लोग कल 19 अक्तूबर को स्टेशन रोड इटावा आएंगे.

इस जानकारी पर पुलिस की दोनों टीमों ने जाल बिछा कर महेश व विनोद शर्मा को पकड़ लिया. तीसरा साथी पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया. उन दोनों को थाना लवेदी लाया गया. वहां उन का सामना मीना, ममता व मंदाकिनी से हुआ तो वे समझ गए कि हत्या का राज खुल गया है.

अत: उन दोनों ने सहज ही हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने भादंवि की धारा 302/201 के तहत मीना, ममता, मंदाकिनी, महेश, विनोद शर्मा आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना : प्रधानमंत्री का नाम, बीमा ठगी का मायाजाल

पुलिस टीम ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल रौड, नान चाक, घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार तथा एक तमंचा बरामद कर लिया. इस के अलावा मृतक के जले कपड़े, जूते, उस का परिचय पत्र तथा आधार कार्ड बरामद किया गया. कार के अलावा सारा सामान साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया.

पुलिस पूछताछ में मंदाकिनी उर्फ संगीता ने बताया कि योगेश ने जब शादी से इनकार किया तो तीनों बहनें प्यार के प्रतिशोध में जल उठीं और योगेश की हत्या की योजना बनाई. फिर मथुरा के महेश व विनोद शर्मा को एक लाख की सुपारी दे दी.

योजना के तहत वह 7 अक्तूबर को योगेश के साथ अयोध्या से घर के लिए रवाना हुई. बस से वे दोनों इटावा बसस्टैंड पहुंचे. बड़ी बहन मीना मथुरा से सुपारी किलर के साथ कार से इटावा आ गई थी. ममता भी गांव से आ गई थी.

इस के बाद उन्होंने योगेश को सवारी के बहाने अपनी कार में बिठा लिया और मानिकपुर मोड़ की ओर ले जाते समय रास्ते में कार में ही रौड से उस के सिर पर वार किया. फिर नानचाक से गला दबा कर हत्या कर दी.

हत्या के बाद योगेश के कपड़े उतार कर शव बहादुरपुर के सूखे बंबे में फेंक दिया. पहचान छिपाने के लिए उस के चेहरे पर हारपिक (टायलेट क्लीनर) डाल दिया. फिर आगे जा कर कपड़े व अन्य सामान जला कर मिट्टी में दबा दिया. इस के बाद वे कार से मथुरा चले गए. दूसरे रोज मीना, ममता व मंदाकिनी आगरा चली गईं.

ये भी पढ़ें- संदेह का वायरस

2 दिन बाद शव की पहचान तब हुई, जब मृतक का भाई थाना लवेदी आया और फोटो देख कर शव की पहचान अपने भाई योगेश के रूप में की. उस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तब कहीं जा कर हत्या का परदाफाश हुआ और कातिल पकड़े गए.

20 अक्तूबर, 2020 को थाना लवेदी पुलिस ने हत्यारोपियों को इटावा की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन को जेल भेज दिया गया. कथा संकलन तक एक आरोपी फरार था. द्य

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

प्यार का बदला : भाग 2

सौजन्य-सत्यकथा

इस से मंदाकिनी के मन में प्यार का प्रतिशोध पनपने लगा. उस ने ठान लिया कि यदि योगेश उस से शादी नहीं करेगा तो वह किसी और से भी उस की शादी नहीं होने देगी. इस के लिए अगर उसे अनर्थ करना पड़ा तो वह भी करेगी.

कुछ दिनों बाद मंदाकिनी छुट्टी ले कर अपनी बड़ी बहन मीना के घर आगरा पहुंची. वहां उस समय मंझली बहन ममता भी आई हुई थी. मंदाकिनी ने अपनी प्रेम कहानी दोनों बहनों को बताई और यह भी बताया कि योगेश उस से शादी करने को राजी नहीं है.

इस पर दोनों बहनों ने मंदाकिनी को समझाया कि वह ज्यादा परेशान न हो. वह योगेश से बात करेंगी और उसे शादी के लिए हर हाल में राजी करेंगी.

मीना की तैनाती मथुरा में थी. उस ने गुपचुप तरीके से योगेश और उस के परिवार के संबंध में जानकारी जुटाई तो सब ठीक लगा. उस के बाद मीना ने योगेश चौहान से बात की और मंदाकिनी से शादी करने की बात कही.

लेकिन योगेश ने शादी करने से साफ मना कर दिया. इस के बाद तो यह सिलसिला ही शुरू हो गया. कभी ममता उस से फोेन पर बात करती तो कभी मीना. दोनों का एक ही मकसद होता, किसी तरह योगेश को बातों में उलझा कर मंदाकिनी से शादी करने को राजी करना. लेकिन योगेश उन की बातों में आने वाला कहां था, वह उन्हें हर बार मना कर देता था.

एक दिन तो योगेश और मीना की मंदाकिनी से शादी को ले कर तीखी झड़प हो गई. योगेश ने गुस्से में मीना और उस की बहन ममता के चरित्र को ले कर ऐसी बात कह दी जो मीना और ममता के कलेजे में तीर की तरह चुभ गई.

ये भी पढ़ें- जीजासाली का खूनी इश्क

उस के बाद उन्होंने योगेश से बात करनी बंद कर दी. अब तीनों बहनें प्यार के प्रतिशोध में जलने लगीं. उन्होंने योगेश को सबक सिखाने की ठान ली.

7 अक्तूबर, 2020 को दोपहर 12 बजे योगेश कुमार चौहान ने अपने बड़े भाई सुनील कुमार चौहान से मोबाइल फोन पर बात की और बताया कि उसे 7 दिन की छुट्टी मिल गई है और वह बस द्वारा घर आ रहा है. इस समय वह अयोध्या से निकल चुका है. इस के बाद उस ने फोन बंद कर लिया.

शाम 7 बजे वह बस से लखनऊ पहुंचा और फिर 10 बजे औरैया. औरैया पहुंचने पर उस ने बड़े भाई सुनील से फिर बात की और बताया कि वह औरैया पहुंच गया है. इटावा से सवारी मिल गई तो रात 2 बजे तक वह घर पहुंच जाएगा. फिर फोन बंद हो गया.

योगेश चौहान सुबह 8 बजे तक मथुरा स्थित अपने घर नहीं पहुंचा तो भाई सुनील को चिंता हुई. उस ने योगेश को फोन मिलाया तो वह बंद था. इस के बाद तो ज्योंज्यों समय बीतता जा रहा था, त्योंत्यों घर वालों की चिंता बढ़ती जा रही थी. औरैया, इटावा और आगरा के बीच जहांजहां रिश्तेदारियां थीं, सुनील ने फोन कर पता किया, लेकिन योगेश की कोई जानकारी नहीं मिली.

सुनील कुमार ने अपने चचेरे भाई राहुल को साथ लिया और कार से योगेश की खोज में निकल पड़ा. उस ने आगरा-इटावा के बीच पता किया कि वहां कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त तो नहीं हुई. पर कोई गंभीर दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली.

9 अक्तूबर की सुबह 10 बजे सुनील भाई की खोज करता हुआ अयोध्या के राम जन्मभूमि थाना पहुंचा और योगेश की गुमशुदगी दर्ज करा दी. थाने से ही उसे पता चला कि सिपाही मंदाकिनी भी 3 दिन की छुट्टी ले कर अपने गांव गई है. संभवत: दोनों साथ ही गए हैं.

मंदाकिनी इटावा के लवेदी थाने के गांव बहादुरपुर की रहने वाली थी. वहां एक बात और चौंकाने वाली पता चली कि योगेश और मंदाकिनी दोस्त थे. मंदाकिनी योगेश से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी. लेकिन योगेश शादी को राजी नहीं था.

प्रेम संबंध की जानकारी पा कर सुनील का माथा ठनका. उस के मन में तरहतरह के विचार आने लगे. वह सोचने लगा कि कहीं साथी महिला सिपाही मंदाकिनी ने कोई खेल खेल कर योगेश के साथ विश्वासघात तो नहीं कर दिया. लवेदी थाने जा कर पता करना होगा. अगर कोई वारदात हुई होगी तो थाने में दर्ज होगी.

10 अक्तूबर को सुनील कुमार चचेरे भाई राहुल के साथ थाना लवेदी पहुंचा. उस समय थानाप्रभारी बृजेश कुमार थाने में मौजूद थे. सुनील ने उन्हें योगेश के गुम होने की जानकारी दी तो थानाप्रभारी ने उसे बताया कि 8 अक्तूबर को बहादुरपुर गांव के बाहर सूखे बंबा में उन्हें एक जवान युवक की नग्नावस्था में लाश मिली थी.

उस के सिर पर प्रहार कर तथा गला कस कर हत्या की गई थी. उस का चेहरा बिगाड़ने की भी कोशिश की गई थी. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. शव का फोटो मेरे पास है. आप उसे देख कर बताएं कहीं वह लाश आप के भाई की तो नहीं है.

सुनील और राहुल ने फोटो गौर से देखा तो दोनों रो पड़े और बताया कि शव का फोटो उस के भाई योगेश कुमार का है जो अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में सिपाही था. उस के साथ महिला सिपाही मंदाकिनी उर्फ संगीता बस में सफर कर रही थी, जो उसी थाने में तैनात है. वह लवेदी के बहादुरपुर गांव की रहने वाली है. संभवत: उसी ने योगेश की हत्या अन्य लोगों के साथ मिल कर की है. आप उस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें.

लेकिन थानाप्रभारी बृजेश कुमार ने सुनील के अनुरोध को ठुकरा दिया और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने हत्या की रिपोर्ट राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें- प्यार का मोहरा

इस के बाद सुनील कुमार चकरघिन्नी बन गया. लवेदी पुलिस कहती कि रिपोर्ट राम जन्मभूमि थाने में दर्ज होगी. जबकि राम जन्मभूमि थाने की पुलिस कहती कि रिपोर्ट लवेदी थाने में दर्ज होगी.

परेशान सुनील तब राहुल व अन्य घर वालों के साथ इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मिला और रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई.

मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने लवेदी के थानाप्रभारी बृजेश को महिला सिपाही मंदाकिनी उर्फ संगीता तथा अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया. आदेश पाते ही उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कर ली.

प्यार का बदला : भाग 1

सौजन्य-सत्यकथा

इटावा जिले का एक गांव है बहादुरपुर. यादव व ठाकुर बाहुल्य इस गांव में सुलतान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था. उस के

परिवार में पत्नी सीमा सिंह के अलावा 3 बेटियां मीना, ममता और मंदाकिनी उर्फ संगीता थीं. सुलतान सिंह गांव के दबंग ठाकुर थे. उन की पहचान लंबरदार के नाम से थी. वह संपन्न किसान थे.

छोटे किसानों की वह भरपूर मदद करते थे. सुलतान सिंह स्वयं भी पढ़ेलिखे थे, इसलिए उन्होंने अपनी बेटियों को भी खूब पढ़ाया था. बड़ी बेटी मीना पढ़लिख कर पुलिस विभाग में नौकरी करने लगी थी. वह मथुरा में सिपाही के पद पर तैनात थी.

मीना जब नौकरी करने लगी तब सुलतान सिंह ने उस का विवाह आगरा निवासी रमेश चंद्र के साथ कर दिया. मीना पति के साथ आगरा में रहती थी और मथुरा में नौकरी करती थी.

मीना से छोटी ममता थी. वह बीए की पढ़ाई कर रही थी. वह पिता के साथ गांव में रहती थी. बहनों में सब से छोेटी मंदाकिनी उर्फ संगीता थी. वह अपनी अन्य बहनों से कुछ ज्यादा ही खूबसूरत थी. वह जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही तेजतर्रार भी थी और पढ़ने में तेज भी. इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उस ने बड़ी बहन मीना की तरह पुलिस की नौकरी करने की ठान ली.

इस के लिए वह अभ्यास भी करने लगी. उस की लगन और मेहनत रंग लाई और सन 2019 में वह भी सिपाही के पद पर भरती हो गई. इटावा में ट्रेनिंग के बाद उस की पहली तैनाती अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में हुई. व्यवहारकुशल व तेज होने के कारण वह जल्द ही थाने में चर्चित हो गई.

अपनी कार्यप्रणाली से वह अधिकारियों की नजर में भी आ गई थी. इसी राम जन्मभूमि थाने में योगेश कुमार चौहान सिपाही के पद पर तैनात था. मंदाकिनी की तरह योगेश भी 2019 बैच का था और इस थाने में उस की भी पहली तैनाती थी.

ये भी पढ़ें- प्यार, अपहरण और साजिश

योगेश कुमार मूलरूप से मथुरा शहर के बालाजीपुरम मोहल्ले का रहने वाला था. उस के पिता मुकेश सिंह चौहान व्यापारी थे. बड़ा भाई सुनील कुमार चौहान पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाता था. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत थी.

चूंकि योगेश व मंदाकिनी एक ही बैच व एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे, अत: उन दोनों में जल्द ही दोस्ती हो गई. दोस्ती हुई तो बातचीत भी खुल कर होने लगी. बातचीत से आकर्षण बढ़ा तो दोनों एकदूसरे की बातों में रुचि लेने लगे. मंदाकिनी को जहां योगेश की लच्छेदार बातें पसंद थीं तो योगेश को उस की मुसकान और भावभंगिमा पसंद थी.

जल्दी ही दोनों की नजदीकियों की चर्चा थाने के स्टाफ में होने लगी थी. योगेश कुमार स्मार्ट युवक था. वह जब आंखों पर काला चश्मा लगाता, तो हीरो जैसा दिखता था. मंदाकिनी मन ही मन उसे प्यार करने लगी थी. उस के मन ने योगेश को पति के रूप में स्वीकार कर लिया था. वह योगेश को पति के रूप में पाने के सपने भी संजोने लगी थी.

अपना सपना पूरा करने के लिए मंदाकिनी योगेश से नजदीकियां बढ़ाने लगी तथा उस से प्यार भरी बातें करने लगी. उसे लगता भी था कि योगेश उस से उतना ही प्यार करता है जितना वह उस से करती है. लेकिन कभी लगता कि योगेश उस से दूर भाग रहा है. मंदाकिनी योगेश के प्यार में आकंठ डूब चुकी थी, लेकिन अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी.

आखिर जब मंदाकिनी से नहीं रहा गया, तो उस ने एक रोज एकांत में योगेश से कहा, ‘‘योगेश, कुछ दिनों से मैं अपनी बात तुम से कहना चाहती हूं. लेकिन कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हूं.’’

‘‘ऐसी क्या बात है जिस के लिए तुम हिम्मत नहीं जुटा पा रही हो?’’ योगेश ने मंदाकिनी से पूछा.

‘‘योगेश, मैं तुम से प्यार करती हूं और मैं ने तुम्हें अपने दिल में बसा लिया है. मैं तुम से शादी रचाना चाहती हूं. तुम्हें पति के रूप में पा कर मेरा सपना साकार हो जाएगा.’’ मंदाकिनी ने खुल कर प्यार का इजहार कर दिया.

मंदाकिनी की बात सुन कर योगेश चौंका, ‘‘मंदाकिनी, आज तुम्हें क्या हो गया है, जो बहकीबहकी बातें कर रही हो. यह बात सच है कि हम दोनों दोस्त हैं और दोस्ती के नाते ही हम दोनों की बातचीत और हंसीमजाक होती है. इस में प्यारमोहब्बत की बात कहां से आ गई. तुम मुझ से भले ही प्यार करती हो लेकिन मैं तुम से प्यार नहीं करता. इसलिए मुझ से शादी रचाने की बात दिल से निकाल दो. तुम केवल मेरी दोस्त हो और दोस्त ही रहोगी. मैं तुम से शादी नहीं कर सकता.’’ योगेश ने दोटूक जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- शक की बीमारी और पति पत्नी!

‘‘क्यों नहीं कर सकते शादी? आखिर मुझ में कमी क्या है. पढ़ीलिखी हूं. सरकारी सर्विस कर रही हूं. तुम्हारी बिरादरी की हूं.’’ मंदाकिनी ने तमतमाते हुए पूछा.

‘‘तुम में कोई कमी भले न हो. लेकिन फिर भी मैं तुम से शादी नहीं कर सकता. मैं शादी अपने मांबाप की मरजी से करूंगा. उन की मरजी के खिलाफ नहीं.’’ योगेश ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया.

योगेश ने शादी से इनकार किया तो मंदाकिनी मन ही मन दुखी हुई. लेकिन उस ने हिम्मत नहीं हारी. गाहेबगाहे वह योगेश को प्यार से समझाती और शादी करने का दबाव डालती. लेकिन योगेश हर बार उसे मना कर देता.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें