बिग बॉस 16 के घर में कैद होगें शाइनी आहूजा, लग चुके हैं रेप के आरोप

कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी करने की तैयारी में लगा हुआ है. इस शो के मेकर्स इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट को अप्रोच करने में लगे हुए हैं. हाल ही में खबर आई है कि फेमस यूटूबर आशीष चंचलानी ने बिग बॉस में आने के लिए अप्रोच किया है.

बॉलीवुड स्टार शाइनी आहूजा भी बिग बॉस के घर में कैद हो सकते हैं. एक खबर में इस बात का खुलासा हुआ है कि शाइनी आहूजा को लाने के लिए बिग बॉस के घर में बातचीत चल रही है. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही शाइनी आहूजा घर में आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiney Ahuja (@shineyahuja)

गौरतलब है कि शाइनी आहूजा ने टीवी के जरिए अपना कैरियर शुरू किया था. उसके बाद से उन्होंने फिल्म में अपनी जगह बना ली थी. बता दें कि शाइनी आहूजा ने वेलकम, गैंगेस्टर, भूलभूलैया जैसी कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है.

सालों पहले शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उनपर रेप का आरोप लगाया था. जबसे उनके ऊपर रेप का आरोप लगा था उनका कैरियर बर्बाद हो गया था. कुछ वक्त बाद जब शाइनी आहूजा ने फिल्म में काम करने की कोशिश की तो उनका कैरियर पूरी तरह से डूब गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiney Ahuja (@shineyahuja)

एक लंबे समय से शाइनी आहूजा को किसी शो में नहीं देखा गया है. खबर है कि शाइना अहूजा के अलावा बिग बॉस के मेकर्स और भी कई सारे कलाकार को इस शो में लाने वाले हैं. जिसे देखने के लिए फैंस अभी से बेताब हैं. अब देखते हैं कि इस बार इस शो का सबसे चर्चित चेहरा कौन होने वाला है.

Bigg Boss 15 फिनाले वीक: ये 7 कंटेस्टेंट पहुंचे ग्रैंड फिनाले में, कौन मारेगा बाज़ी ?

बिग बॉस 15 का यह सीजन काफी सुर्ख़ियों में रहा है , कंटेस्टेंट की तमाम लड़ाई झगड़ों ,शॉकिंग एविक्शन और रोमांस के साथ यह शो अब ग्रैंड फिनाले में पहुँच गया है. सलमान ने इसी बीच फाइनल डेट भी Annaounce कर दी है, हालाँकि ग्रैंड फिनाले में इस बार 5 की जगह 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं.

 टिकट-टू- फिनाले जीतकर फाइनल वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

फिनाले वीक में इस बार 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन कंटेस्टेंट के नाम है :

शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और राखी सावंत. पिछले दिनों घर से देवोलिना और अभिजीत घर से एलिमिनेट हो गए और रश्मि देसाई को फाइनल में जगह मिल गई.सातों में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट  प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को माना जा रहा है,और सोशल मीडिया पर इन सभी के फैंस इन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे है.

कौन मारेगा बाजी?

बिग बॉस 15 में इस बार 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं ,लेकिन प्रतीक  सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी का स्ट्रांग दावेदार माना जा रहा है. सभी के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं अब देखते हैं कि इस सीज़न कि ट्रॉफी किसके नाम होगी.

इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग  बॉस 15 के फिनाले का कंटेस्टेंट को ही नहीं उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतज़ार है ,सलमान ने annaounce किया कि बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी को होगा. इसी दिन फैंस को इस सीज़न का विनर मिलेगा. फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट स्टार को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है. यह टीवी पर 6 हफ्ते बाद टेलिकास्ट किया जाएगा. फिलहाल इस शो के OTT प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. करण जौहर इस शो को  होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर 6 हफ्ते बाद  सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. आइए आपको बताते हैं, बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट के बारे में.

शो में टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit)  ने एंट्री की है. शो के थीम के अनुसार लड़कियों को ‘स्टे कनेक्टेड’ थीम के अनुसार ही एक लड़के को चुनना था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एनिवर्सिरी सरप्राइज देख भड़केगी सई तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इस प्रक्रिया में अंत में दो कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवालऔर रिधिमा पंडित बचीं. तो वहीं चुने जाने के लिए सिर्फ एक मेल कंटेस्टेंट बचा था. ऐसे में करण जौहर ने पार्टनर चुनने की कमान मेल कंटेस्टेंट के हाथ में सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

मेल कंटेस्टेंट करण नाथ ने रिधिमा पंडित को चुना. दिव्या अग्रवाल अकेली रह गईं. तो वहीं शो के करेंट होस्ट करण जौहर ने कहा कि दिव्या को पूरी टीम के लिए एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इसी बीच दिव्या अग्रवाल और Pratik Sehajpal में बहस हो गई. दिव्या ने कहा कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है बल्कि प्रतीक को है. दिव्या गुस्से से आगबबूला हो गई और प्रतीक को भी दे दी. प्रतिक भी वह नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि इस गलती का अंजाम क्या होगा ये जल्द ही पता चलेगा.

फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

हर इनसान में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो देखनेसुनने में काफी अजीब होती हैं. जैसे किसी को नाखून चबाने की आदत होती है, तो किसी को बिना हाथ धोए खाना खाने की. लेकिन सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि, नामचीन लोगों में भी कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जिन के बारे में देखसुन कर काफी अजीब लगता है. ऐसे लोग क्या करते हैं, कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, यह उन के चाहने वाले सिर्फ जानना ही नहीं चाहते हैं, बल्कि उन की आदतों को अमल में भी लाना चाहते हैं. तो आज हम कुछ बौलीवुड सितारों की ऐसी अजीबोगरीब आदतों के बारे जानते हैं, जो आप को हैरान कर देंगी :

सलमान खान

यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि बौलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को तरहतरह के साबुन जमा करने का शौक है. वे पूरी दुनिया में घूमघूम कर कई तरह के साबुन जमा कर चुके हैं.

अमिताभ बच्चन

बौलीवुड के ‘महानायक’ अभिताभ बच्चन को अपनी कलाई पर 2 घड़ियां बांधने का शौक है. वे ऐसा तब करते हैं जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन विदेश यात्रा पर होते हैं. इस से वे दोनों जगह के टाइम जोन को मिलाते हैं, लेकिन अब वह उन का स्टाइल स्टेटमैंट बन गया है.

ये भी पढ़ें-  आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

विद्या बालन

बौलीवुड हीरोइन विद्या बालन की आदत भी बड़ी अजीब है. उन्हें इस हाईटैक जमाने में मोबाइल फोन इस्तेमाल करना बिलकुल भी पसंद नहीं है. वे कई घंटों तक अपना मोबाइल फोन चैक नहीं करती हैं, जिस की वजह से वे अकसर कई इवैंट मिस कर देती हैं. इस के अलावा उन्हें साड़ी खरीदने का बहुत शौक है. उन की अलमारी में कई सौ साड़ियां हैं.

सुष्मिता सेन

आप को सुन कर थोड़ा अजीब लगेगा कि सुष्मिता सेन को सांप पालने का शौक है. उन्होंने अपने घर में एक अजगर पाला हुआ है. इस के अलावा उन्हें ओपन टैरेस पर नहाना पसंद है और इस के लिए उन्होंने अपनी छत पर बाथटब भी बनवाया हुआ है.

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बौलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथसाथ खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं. लेकिन उन की भी एक अजीब आदत है. जी हां, बता दें कि करीना कपूर को नाखून चबाने की आदत है. कई इवैंट्स के दौरान उन्हें ऐसा करते देखा गया है.

सैफ अली खान

सैफ अली खान को अपने बाथरूम में समय बिताना अच्छा लगता है और इस की वजह है कि उन के बाथरूम में लाइब्रेरी के साथसाथ फोन ऐक्सटैंशन भी है.

आयुष्मान खुराना

बौलीवुड हीरो आयुष्मान खुराना को अपना मुंह साफ रखने की ज्यादा ही आदत है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था कि उन्हें दिनभर में तकरीबन 7 से 8 बार ब्रश करने की आदत है.

आमिर खान

आमिर खान से तलाक ले चुकी उन की दूसरी पत्नी किरण राव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आमिर खान को रोज नहाना बिलकुल पसंद नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘नामकरण’ शो की इस एक्ट्रेस के पास नहीं है पैसे, किडनी फेल होने की वजह से अस्पताल में हुई भर्ती

दीपिका पादुकोण

बौलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में से एक दीपिका पादुकोण को खासकर एयरपोर्ट जैसी जगहों पर लोगों की ऐक्टिविटी को गौर से देखना, उन के बारे में अंदाजा लगाने की आदत है.

अलिया भट्ट

अलिया भट्ट को मर्दों का परफ्यूम इस्तेमाल करना पसंद है और यह बात उन्होंने खुद बताई थी.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा साफसफाई को ले कर इतनी ज्यादा संजीदा हैं कि वे कहीं होटल बुक करने से पहले वहां का वाशरूम जरूर चैक करती हैं.

जितेंद्र

बीते जमाने के हीरो जितेंद्र को अपने बाथरूम में कमोड पर बैठ कर पपीता खाना अच्छा लगता है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान को जूते पहनना इतना ज्यादा पसंद है कि वे पूरे दिन अपने पैरों में जूते पहने रहते हैं. वे तभी जूते उतारते हैं, जब सोने जाते हैं. इस के अलावा उन के पास हजारों जींस हैं, कई वीडियो गेम और गेमिंग गैजेट भी हैं. वे जब भी खाली होते हैं, तब अपने इस शौक को पूरा कर लेते हैं.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को कौफी पीने की ऐसी लत है कि वे दिनभर में 10 कप कौफी के गटक जाते हैं.

सनी लियोनी

सनी लियोनी शूटिंग के दौरान तकरीबन हर 15 मिनट में बाहर निकल आती हैं, ताकि वे अपने पैर साफ कर सकें. इस बात का जिक्र उन्होंने खुद किया था.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कम उम्र के एक्टर संग करेंगी रोमांस, पढ़ें खबर

Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

बिग बॉस फेम राखी इस शो में दर्शकों को काफी एंटरटेन किया है. इस शो से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वह अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार अब राखी ने बताया है कि वह अब मां बनना चाहती हैं. राखी सावंत ने यह भी कहा कि अगर उनका पति वापस आता है तो ठीक है. और अगर उनका पति वापस नहीं आता है तो  उन्हें फ्यूचर में खुद के लिए फैसला लेना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

एक इंटरव्यू के अनुसार राखी ने कहा कि एक उम्र के बाद मां बनना मुश्किल होता है. अगर कोई बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहता है, तो आप भविष्य में बच्चे पैदा करने का फैसला कर सकते हैं और इसे संभव बनाने के लिए अपने एग्स फ्रीज कर सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि कोई उनके एग्स फ्रीज करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बताया जा रहा है कि राखी सावंत ने ये भी बताया कि वह अब मां बनने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि  हां, मैं मां बनना चाहती हूं. अब समय हो गया है. मेरे एग्स जमे हुए हैं, इसलिए मैं भी काम कर सकती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

वर्कफ्रंट की बात करे तो हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ में नजर आ रही हैं. वह डांस रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी नजर आई थीं.

कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

दशहरा त्योहार से पहले होने वाली गलीमहल्ले की रामलीला में भी आयोजक ऐसा रावण ढूंढ़ते हैं, जो अट्टहास अच्छा कर सके. जो हनुमान को ‘तुच्छ वानर’, ‘अदना सा मर्कट’ और रामलक्ष्मण को ‘निरीह प्राणी’, ‘दरदर भटकते वनवासी’ वगैरह कह कर अपनी भारी आवाज में हंसे, ताकि दर्शक डर जाएं.

आजकल ऐसा ही अट्टहास फिल्म दुनिया में गूंज रहा है. सब की नाक में दम करने वाले इस शख्स का नाम कमाल राशिद खान है, जो खुद तो डेढ़ पसली का है, पर अपनी बेलगाम जबान से सलमान खान जैसे सिक्स पैक एब्स वाले सुपरस्टार की नाक में दम कर देता है.

कमाल राशिद खान का इतिहास जानने से पहले सलमान खान और इस बड़बोले का नया  झगड़ा सम झ लेते हैं. दरअसल, कमाल राशिद खान यानी केआरके यूट्यूब पर नई फिल्मों, कलाकारों की निजी जिंदगी, उन के पहनावे, किस हीरो का टांका किस हीरोइन से भिड़ा हुआ है, किस कलाकार ने किस कलाकार से कब और कौन सी फिल्म छीनी जैसी हर खबर पर अपनी राय देते हैं. राय क्या देते हैं, सामने वाले की बखिया उधेड़ देते हैं.

हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. कोढ़ पर खाज यह कि केआरके ने इस फिल्म की अपने निराले अंदाज में समीक्षा कर डाली.

केआरके ने शुरुआत में ही कहा कि इस फिल्म की कहानी इनसानों की सम झ में आना तो बड़ा मुश्किल है, तो चलो ‘बावली’ कंगना से पूछते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है… वे यहीं पर नहीं रुके और सलमान खान को ‘सल्लू दादू’ (बूढ़े दादा) कह डाला, जिस के बस का अब कुछ नहीं है. यह बात इसलिए भी कही गई, क्योंकि फिल्म हीरोइन दिशा पटनी उम्र के लिहाज से सलमान खान की पोती के बराबर है.

आखिर में तो उन्होंने कह दिया कि यह फिल्म उतनी ही खतरनाक है, जितना कोरोना. कोरोना फेफड़ों को डैमेज करता है और यह फिल्म दिमाग को डैमेज करती है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

असली बवाल तो तब शुरू हुआ, जब सलमान खान की टीम ने इस सब पर रिऐक्शन लेते हुए केआरके पर मानहानि का केस दायर कर दिया.

केआरके ने इस केस की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमान खान ने ‘राधे’ के रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.’

एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘मैं कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई प्रोड्यूसर या ऐक्टर मना करता है, तो मैं उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा. सलमान खान ने ‘राधे’ के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है, इस का मतलब वे मेरे रिव्यू से काफी आहत हो रहे हैं, इसलिए मैं अब उन की फिल्म का कभी रिव्यू नहीं करूंगा…’

पर तब तक यह  झगड़ा कोरोना संक्रमण की तरह दूसरी जगह भी फैल चुका था. इस में गायक मीका सिंह भी कूद चुके थे. उन्होंने सलमान खान का पक्ष लेते हुए कहा कि वे केआरके पर कोई केसवेस नहीं करेंगे, बल्कि सीधा थप्पड़ मार देंगे. दरअसल, केआरके ने मीका सिंह को भी ‘चिरकुट सिंगर’ का तमगा दिया हुआ है.

एक वीडियो में मीका सिंह केआरके के तथाकथित घर के सामने धमकी देते हुए बोल रहे थे, ‘देख भाई, मैं तेरे घर के सामने खड़ा हूं, यहां पर. छाती चौड़ी कर के. तू जहां कहेगा वहां मिल लेता हूं. तू मेरा बेटा है और हमेशा बेटा ही रहेगा. तेरीमेरी कोई लड़ाई नहीं है. तू ने अपना यह घर बेच दिया. तेरे जितने और घर हैं वे मत बेचना, क्योंकि तेरीमेरी कोई निजी दुश्मनी नहीं है. मेरे से डर मत, मैं तेरे को मारूंगापीटूंगा नहीं. तेरे को सबक सिखाना था, लेकिन इतना बड़ा नहीं कि तू अपना घर बेच कर चला जाए, आखिरकार तू मेरा पड़ोसी है…’’

गायक मीका सिंह का यह भी कहना है कि वे ‘केआरके कुत्ता’ नामक एक नया एकल गीत बनाएंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मु झे लगता है कि केआरके गाने को ले कर खुश होंगे. वे लोकप्रियता चाहते हैं और मैं उन्हें सुपर पौपुलर बनाने जा रहा हूं. मैं अपने गाने के जरीए उन्हें करारा जवाब देने जा रहा हूं. गाने का शीर्षक ‘केआरके कुत्ता’ (केआरके द डौग) है.’’

इसी बीच केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सलमान खान को ले कर लिखा, ‘और तू एक बात बता यार, तू कैसे बौलीवुड का मालिक गुंडा भाई है कि एक बौलीवुड वाला तेरी सपोर्ट में नहीं आया. तु झे इन चिरकुट ‘बिग बौस’ के नल्लों को अपने सपोर्ट में लाना पड़ा. क्या इज्जत है तेरी बौलीवुड में यार. तुम सच में बौलीवुड के दो पैसे के इनसान हो.’

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कमाल आर. खान ने फिल्म इंडस्ट्री वालों से पंगा लिया है. वे मुंहफट हैं और बड़बोले भी. ऐसा बताते हैं कि वे ऐक्टर बनने का सपना ले कर अपना घर देवबंद, उत्तर प्रदेश छोड़ कर मुंबई चले आए थे, जहां उन्होंने फिल्म ‘देशद्रोही’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जो बौक्स औफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इस के बाद उन्होंने अपना रुख भोजपुरी फिल्मों की ओर कर लिया था.

जिस ‘बिग बौस’ को आज केआरके नल्लों का जमावड़ा कहते हैं, कभी वे खुद भी उसी टैलीविजन रिऐलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं. वहां भी वे दूसरों के साथ तूतड़ाक करने और गाली देने से बाज नहीं आते थे.

ये भी पढ़ें- क्या ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर का है कोई सीक्रेट चाइल्ड? जानें क्या है सच

वे यह भी जताने की कोशिश करते थे कि ‘बिग बौस’ के घर में सब से अमीर आदमी वही हैं. तब वे दावा करते थे कि उन के घर में जो चाय बनती है, उस के लिए दूध हौलैंड से, पानी फ्रांस से और चायपत्ती लंदन से आती है.

केआरके तो ‘टिकटौक’ पर छाए लड़केलड़कियों को भी नहीं बख्शते हैं. अपने एक वीडियो में उन्होंने ब्यूटी खान नाम की एक लड़की के बारे में कहा कि अगर इन को आप पर्सनली मिल लें, तो फिर आप को लड़की नाम से नफरत हो जाएगी.

इस के बाद केआरके ने रियाज नाम के लड़के को धो डाला. उन्हें ‘मीठा’ कहा और बोले कि अगर कोई पठान इन्हें देख ले तो अपने घर ले जाए और एक हफ्ते तक न छोड़े. फिर उन्होंने एक और लड़के फैसु को भी ‘मीठा’ करार दिया.

केआरके ने टिकटौक वालों की अजीब सी पहचान बताई कि उन के बाल नीलेपीले होते हैं, बालों की एक पहाड़ी इस तरफ तो दूसरी पहाड़ी उस तरफ होती है, लालपीले जूते, लालपीली ड्रैसें… भूत भी एक बार देख ले तो सोचे कि भूत वह है या ये…

आप को याद होगा कि अपने आखिरी समय में जब ऋषि कपूर अस्पताल में भरती हुए थे, तब केआरके ने ट्वीट किया था, ‘ऋषि कपूर एचएन रिलायंस अस्पताल में भरती हुए हैं. और मु झे उन से कहना है कि सर ठीक हो कर वापस आना. निकल मत लेना, क्योंकि दारू की दुकानें बस 2-3 दिन के बाद खुलने ही वाली हैं.’

इस के पहले केआरके ने ट्वीट कर के लिखा था, ‘मैं ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैं ने उन के नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मु झे गालियां देने लगते. लेकिन मु झे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे. मु झे यह भी पता है कि अगला नंबर किस का है.’

ऐसी क्या वजह है कि खुद केआरके की शक्ल कुछ खास नहीं है, ऐक्टिंग में वे जीरो हैं, कदकाठी भी न के बराबर है, फिर भी वे हर किसी से पंगा ले लेते हैं? इस की खास वजह यह है कि केआरके को लोगों की दुखती रग का पता होता है और वे वहीं चोट करते हैं, जहां ज्यादा दर्द होता है. वीडियो में जो भी उन की स्क्रिप्ट लिखता है, वह जानबू झ कर ऐसे शब्द इस्तेमाल करता है, जिस से बवाल हो जाए.

सलमान खान अब बूढ़े हो रहे हैं और जिस तरह फिल्म ‘राधे’ में उन्होंने डांस या ऐक्शन सीन करने की कोशिश की है या फिर वीएफएक्स से खुद को बांका जवान बनाया है, उस में वे कामयाब नहीं हुए हैं. केआरके ने तभी उन्हें हीरोइन का ‘दादा’ कह दिया. मीका को नाक से गाने वाला भी उन्होंने ही कहा था.

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

पर यह साफगोई ऐसे बेहूदा शब्दों में लिपटी होती है कि जिस पर निशाना साधा जाता है, वह तिलमिला कर रह जाता है. बदले में वह कुछ बकवास कहता है, तो केआरके और ज्यादा फूहड़ हो जाते हैं.

लेकिन इस तरह के विवादों से यह भी साफ हो जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में जिस की खबर ज्यादा होती है, वही मशहूर भी ज्यादा कहलाता है, फिर चाहे उस का नाम कमाल राशिद खान ही क्यों न हो.

Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सलमान खान के साथ ‘सीटी मार’ गाने पर डांस करना चाहती हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैंने पहले ही इसी टाइटल के साथ गाना किया है.

बताया जा रहा है कि अंजना सिंह ने कहा है, मैंने और रवि किशन ने लखनऊ में हमारे भोजपुरी गीत ‘सिट्टी मार’ के लिए फिल्म के लिए शूटिंग की है. अब अगर हम अल्लू अर्जुन की ‘सीटी मार’ गाने की बात करें तो इस गाने में कुछ स्टेप्स एक जैसे ही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sneha Upadhya ने समंदर किनारे दिखाया अपना किलर लुक, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

खबरों के अनुसार उन्होंने ये भी कहा कि हम अपने इस गाने की तुलना किसी और गाने के साथ नहीं करना चाहते हैं लेकिन तीनों सुपरस्टार को एक ही टाइटल के साथ गाने पर डांस करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_)

 

उन्होंनो आगे ये भी कहा कि मुझे खुशी है कि इस वजह से सलमान खान के गाने के साथ हमारा गाना भी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  का ट्रेलर बीते हफ्ते ही  रिलीज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सज-धज कर किसकी दुल्हन बन गईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी? फोटोज हो रही हैं वायरल

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

अरबाज खान की तथाकथित प्रेमिका और इटालियन माॅडल व अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें तथा वीडियो शेयर करते हुए खुद को सूर्खियों में बनाए रखती हैं. अब जार्जिया ने अपना एक नया वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है,जिसमें वह एक स्वीमिंग पुल के अंदर नारंगी रंग की बिकनी पहने हुए स्वीमिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

वैसे तो जॉर्जिया एंड्यिानी इन दिनों इटली में अपने परिवार के साथ हैं.पर वहां से लगातार सोशल मीडियो पर अपने नए नए वीडियो साझा करते हुए अपनी दिनचर्या की जानकारी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस Rupali Ganguly का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन

 

यूं भी गर्मी के मौसम में कई बौलीवुड अभिनेत्रियां अपने बिकिनी लुक और स्वीमिंग पुल मे तैरने के वीडियो अथवा तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं.

अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगो द्वारा देखे जा चुके अपने इस वीडियो के  बैकग्राउंड में चल रहे गाने को भी अपने प्रशंसकों से पहचानने के लिए जाॅर्जिंया एंड्यिानी ने कहा है. ज्ञातब्य है कि यह गाना ‘‘सपोरे दी सेल‘‘ जोकि 1963 का सर्वाधिक सफल गाना रहा है.

ये भी पढ़ें- आदित्य से मिलने दिल्ली पहुंची Imlie तो प्रकाश ने उठाया ये कदम

इस गाने को इतालियन सिंगर गिनो पाओली ने रिकॉर्ड किया था. जॉर्जिया एंड्रियानी ने 2017 में फिल्म‘‘गेस्ट इन लंदन’’में अभिनय कर बौलीवुड में कदम रखा था.फिर जॉर्जिया वेब सीरीज ‘‘कैरोलिन एंड कामाक्षी” में नजर आयीं. इसके अलावा वह गायक मीका सिंह के साथ ‘‘रूप तेरा मस्तना‘‘ म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकी हैं.

Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somi Ali ने किया बड़ा खुलासा, बोली ‘पहली बार 5 साल की उम्र में मेरा रेप हुआ’

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं. और आए दिन इस मुद्दे पर वो खुलकर  बात कर रही हैं. अब इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का भी नाम जुड़ चुका है.

सोमी अली (Somi Ali)  ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि 5 साल की उम्र में उनके साथ रेप हुआ. उन्होंने इस घटना के बारे में खुद बताया.

ये भी पढ़ें- गोपी बहू ने ट्रोलर्स को ऐसे सिखाया सबक, कहा ‘मैं ऐसे जलने वाले लोगों को बरनॉल देना चाहती हूं’

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमी अली (Somi Ali) ने बताया कि  पहली बार 5 साल की उम्र में मेरा यौन शोषण हुआ था. ये बात मैंने खुद अपने पेरेंट्स को बताई थी. लेकिन उन्होंने मुझे चुप रहने को कहा.

कई सालों तक ये बात मैं किसी से नहीं कही. पाकिस्तान और भारत जैसे देशों में लड़कियों की छवि साफ रहना बहुत जरूरी है. ये बात समझने में मुझे काफी समय लगा. मेरा यौन शोषण यहां बंद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रीटा रिपोर्टर’ ने बिकनी में दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

खबरों के अनुसार, उन्होंने आगे  सलमान खान और अपने रिश्ते को लेकर कहा, जब मैंने 16 साल की उम्र में फिल्म मैंने प्यार किया देखी थी. ये फिल्म देखकर मैंने फैसला किया था कि मैं सलमान खान के साथ ही शादी करूंगी. मैंने अपनी मां से भारत आने की जिद करनी शुरू कर दी. मुझे सपने आने लगे कि मेरी और सलमान खान की शादी हो गई है. ताजमहल देखने के बहाने से मैं भारत आ गई.

Bodyguard फेम एक्ट्रेस Hazel Keech ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों से तंग आकर सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

बॉलीवुड  सुपरहिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ फेम एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) ने अब सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है. और खबरों के अनुसार इस फैसले की वजह हेजल कीच ने प्रेग्नेंसी की अफवाह बताई हैं.

कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों से तंग आकर आकर से सोशल मीडिया से दूर रहने के फैसला किया है. दरअसल हेजल कीच ने  सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा,  मेरा फोन और मैं एक ब्रेक पर जा रहे हैं. मुझे पता है कि यह आप में से ज्यादातर के लिए एक ये एक शॉक जैसा होगा लेकिन यही ठीक है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने शेयर किया बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ये खूबसूरत Video

 

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा कि कभी-कभी हमें एक दूसरे पर पूरी तरह से निर्भर होने के बजाय हमें इस बात का एहसास भी होना चाहिए कि अकेले कैसे जीते हो. इसलिए मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रही हूं. असली दुनिया में जाने के लिए मुझे बधाई दें.

हेजल कीच ने इस पोस्ट में ये भी कहा कि अगर आपके पास मेरा नंबर है, तो मुझे मैसेज करने के बजाय कॉल करें. मैं वापस आउंगी, लेकिन इतनी जल्द नहीं.

हेजल कीच के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो. कहा जा रहा है कि हेजल कीच ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों से तंग आकर ब्रेक लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

बता दें कि हेजल और युवराज सिंह की शादी 30 नवंबर, 2016 में हुई. दोनों की गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी हुई थी.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें