बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान जल्द ही अपने शो बिग बॉस 16 के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. सलमान खान अपने धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. शो को लेकर जहां यह खबर आ रही थी कि अगले सप्ताह ही सलमान खान शो की शूटिंग शुरू कर देंगे तो वहीं अब इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट का भी नाम सामने आ गया है.
एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिग बॉस 16 का प्रीमियम अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 या 2 अक्टूबर को शो का प्रीमियम होगा. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस शो का घर बनना भी शुरू हो जाएगा.
View this post on Instagram
वहीं कंटेस्टेंट के साथ शो की शूटिंग सितंबर में शुरू हो जाएगी, कहा जा रहा है कि शो में इस साल शिवांगी जोशी, फैजल शेख , जन्नत जुबैर के अलावा और भी कई सारे सितारे आने वाले हैं. इसके साथ अर्जुन बिजलानी को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है.
बता दें कि दर्शकों को इस शो को देखने का काफी ज्यादा इंतजार रहता है. हर साल यह शो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आता है, और नए -नए विजेता देकर यह शो देता है. इस शो में ज्यादातर टीवी की मशहूर हस्तियां हिस्सा लेती हुई नजर आती हैं. अब देखना यह है कि इस साल शो में कौन कंटेस्टेंट शो का विजेता बनेगा. किसकी होगी जीत.