दशहरा त्योहार से पहले होने वाली गलीमहल्ले की रामलीला में भी आयोजक ऐसा रावण ढूंढ़ते हैं, जो अट्टहास अच्छा कर सके. जो हनुमान को ‘तुच्छ वानर’, ‘अदना सा मर्कट’ और रामलक्ष्मण को ‘निरीह प्राणी’, ‘दरदर भटकते वनवासी’ वगैरह कह कर अपनी भारी आवाज में हंसे, ताकि दर्शक डर जाएं.

आजकल ऐसा ही अट्टहास फिल्म दुनिया में गूंज रहा है. सब की नाक में दम करने वाले इस शख्स का नाम कमाल राशिद खान है, जो खुद तो डेढ़ पसली का है, पर अपनी बेलगाम जबान से सलमान खान जैसे सिक्स पैक एब्स वाले सुपरस्टार की नाक में दम कर देता है.

कमाल राशिद खान का इतिहास जानने से पहले सलमान खान और इस बड़बोले का नया  झगड़ा सम झ लेते हैं. दरअसल, कमाल राशिद खान यानी केआरके यूट्यूब पर नई फिल्मों, कलाकारों की निजी जिंदगी, उन के पहनावे, किस हीरो का टांका किस हीरोइन से भिड़ा हुआ है, किस कलाकार ने किस कलाकार से कब और कौन सी फिल्म छीनी जैसी हर खबर पर अपनी राय देते हैं. राय क्या देते हैं, सामने वाले की बखिया उधेड़ देते हैं.

हाल ही में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का जो हश्र हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है. कोढ़ पर खाज यह कि केआरके ने इस फिल्म की अपने निराले अंदाज में समीक्षा कर डाली.

केआरके ने शुरुआत में ही कहा कि इस फिल्म की कहानी इनसानों की सम झ में आना तो बड़ा मुश्किल है, तो चलो ‘बावली’ कंगना से पूछते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है... वे यहीं पर नहीं रुके और सलमान खान को ‘सल्लू दादू’ (बूढ़े दादा) कह डाला, जिस के बस का अब कुछ नहीं है. यह बात इसलिए भी कही गई, क्योंकि फिल्म हीरोइन दिशा पटनी उम्र के लिहाज से सलमान खान की पोती के बराबर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...