टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, इन दिनों शिवांगी जोशी खतरों की खिलाड़ी शओ में अपना दमदार परफॉमेंस दे रही थी. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे थें. हालांकि शो से कुछ दिनों में ही बाहर हो गई.
अब उन्हें लेकर खबर आ रही थी की वह बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बनेंगी. जिसे सुनकर फैंस के होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि वह खुद को सलमान खान के शो के लायक नहीं समझती हैं.
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं खुद को सलमान खान के शो के लिए तैयार नहीं समझती हूं, इसलिए इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. शिवांगी जोशी के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी ने भी इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है.
उन्होंने सलमान खान के शो को मैरिज ब्यूरो तक बना दिया, उन्होंने इस शो पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि यह शो मैरिज ब्यूरो बन गया है, क्योंकि ज्यादातर कंटेस्टेंट यहां से कपल बनकर ही निकलते हैं. मुन्नवर फारुख को बिग बॉस 16 के लिए कंफर्म किया जा चुका है. हालांकि लॉकअप विनर ने बताया कि उन्हें इस शो के लिए अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है.
हिस्सा बनना तो दूर की बात है, बता दें कि इंटरटेनमेंट कि दुनिया से कई सारे लोगों को इस का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया जा चुका है लेकिन इनमें से कई सारे लोगों ने ऑफर को ठुकरा दिया है. जिसमें एक नाम जन्नत जुबैर का भी शामिल है.