‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

कलर्स चैनल का सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. शो की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो में प्रियल महाजन (मोलक्की)  और अमर उपाध्याय (विरेन्द्र प्रताप सिंह) लीड  एक्टर्स हैं. सीरियल में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि प्रियल महाजन, अमर उपाध्याय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. प्रियल  19 साल की हैं तो  वहीं अमर उपाध्याय 44 साल के हैं. दोनों के बीच 25 साल का गैप है. ‘मोलक्की’ लीड एक्ट्रेस प्रियल महाजन एक इंटरव्यू में एज गैप के बारे में बात करते हुए कहा कि सीनियर एक्टर के साथ काम करने में मुझे काफी परेशानी हुई थी. खासतौर पर रोमांटिक सीन करने में, लेकिन अब उन्हें अमर उपाध्याय के बीच उम्र के अंतर से  इतनी परेशान नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर

 

प्रियल ने ऐसा इसलिए कहा कि शो में उनके बच्चों की भूमिका निभाने वाली जूही और मानस को छोड़कर सुप्रिया शुक्ला, अभय भार्गव, उनके निर्देशक और सेट पर लगभग सभी लोग उनसे बड़े हैं.

इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें उनके आसपास रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने अमर उपाध्याय के बारे में कहा कि वे उनसे बहुत बड़े हैं लेकिन अमर से बात करने में कभी अजीब नहीं लगा.

 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे शूटिंग पर मस्ती करते हैं और हेल्दी जोक्स भी क्रैक करते रहते हैं. प्रियल ने शो में रोमांटिक सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि शो की शुरुआत में रोमांटिक सीन नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा उन्हें कुछ रोमांटिक सीन करने पड़े.

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस शो में रोमांटिक सीन को बहुत कम हैं लेकिन आई एक्सप्रेशन ज्यादा है. ये सब करना उनके लिए काफी मुश्किल था. वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रियल महाजान का ये पहला शो है, जिसमें वह लिड रोल निभा रही हैं. और उनके किरदार लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य ने सबके सामने इमली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. तो ऐसे में इमली सबकी नजरों में गिर चुकी है. आदित्य की मां अब उससे बात भी नहीं कर रही. तो वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी पगडंडिया पहुंच चुकी है. उसे पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है? इमली की मां मीठी, मालिनी का शानदार स्वागत की है. तो वहीं इमली की नानी मालिनी को देखकर गुस्सा हो जाती है. और वह मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करने लगती है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर टिकी रहती है और वो उसे मांगेने की कोशिश करती है. तो वहीं मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी. इस दौरान मालिनी मीठी से पूछेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली? औ ये भी पूछेगी कि इमली के पापा का क्या नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का सवाल सुनकर मीठी शॉक्ड हो जाएगी. खबर ये भी आ रही है कि  पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली सोसायटी के इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगी. और परफॉर्मेंस के दौरान इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली कोई गुड  न्यूज देने वाली है?

टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है. उन्हें काम करने के दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तो अब पौपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने खुलासा किया है कि उन्हें भी एक बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट्स के अनुसार, किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच के बारे में कहा कि ये मेरे साथ उस वक्त हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई लेकिन ये एक ही बार हुआ. मेरी मम्मी उस वक्त मेरे साथ थीं. मुझसे कहा गया था कि मुझे उस हीरो के साथ सोना होगा. मैंने विनम्रता से ऑफर को ठुकरा दिया और हम चले गए. मैं ये नहीं कहूंगी कि ये बहुत होता है या ये एक सामान्य बात है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने आगे कहा कि  इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीज होती है. उन्होंने कहा कि जिस हीरो के साथ उन्हें सोने के लिए बोला गया था वो बड़ा हीरो था और प्रोड्यूसर भी बड़ा था. दोनों का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. वह अक्सर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके पति सुयश राय इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि विराट, सई को हर तरह से सपोर्ट कर रहा है. भवानी चाहकर भी सई को नहीं रोक पा रही है. तो वहीं अब चौहान हाउस में देवयानी की बेटी हरिणी आई है. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो की कहानी में दिखाया जा रहा है कि सई और विराट देवयानी की बेटी हरिणी का बर्थडे प्लान करते हैं. इसलिए हरिणी को चौहान हाउस में वापस लाने के लिए जुट जाते हैं. तो वहीं भवानी पता लगाने की कोशिश करती है कि आखिर सई और विराट किस चिज की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सई और विराट, हारिणी को चौहान हाउस ले आएंगे. और सब मिलकर हारिणी का बर्थडे  मनाएंगे. तो इसी दौरान हरिणी भवानी को नानी कहकर बुलाएगी. ‘नानी’ सुनकर भवानी इमोशनल हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो हरिणी के आने के बाद सई, भवानी को धमकी देगी कि अगर उसने हरिणी को कुछ कहने की कोशिश की तो वो भवानी की पोल खोल देगी. ये बात सुनते ही भवानी की बोलती बंद हो जाती है. तो इसी बीच सई को पता चलेगा कि भवानी, देवयानी को गलत दवा दे रही थी. अब अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई का अगला कदम क्या होगा.

ये भी पढ़ें-  पापा की लाडली Hina Khan बनीं मां का सहारा, शेयर की इमोशनल तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

कोरोना के दूसरे कहर ने देश में तबाही मचा रखी है. इस कोरोना काल में हर रोज बुरी खबर सुनने को मिलती है. कई टीवी स्टार्स बीते अपने चहेते लोगों को खो चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि अनुपमा एक्टर Aashish Mehrotra के पिता का निधन हो गया है. अब खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस एश्वर्या  शर्मा (पाखी) ने अपनी नानी को खो दिया है.

एश्वर्या  शर्मा (Aishwarya Sharma)  ने एक पोस्ट के जरिए ये दुखद सूचना दी है. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी नानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एश्वर्या  शर्मा की इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी नानी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में के  स्टार्स भी एश्वर्या शर्मा की नानी को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी हैं. इस शो के एक्टर नील भट्ट ने  ने लिखा, काश मैं भी उनसे मुलाकात कर पाता. तो वहीं आयशा सिंह, किशोरी शाहणे और शीतल मलिक जैसे सितारों ने भी एश्वर्या शर्मा की नानी के देहांत पर शोक जाहिर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस ने अपनी नानी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘बीते दिन मैंने अपनी नानी को खो दिया. मुझे याद है जब मुझे कोरोना हुआ था तो उन्होंने मुझसे बात की थी. नानी ने मुझसे कहा था जब तक तू ठीक न हो जाए काम पर मत जाना.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

एश्वर्या  शर्मा  ने आगे लिखा,  मेरी नानी एक अच्छी इंसान था. वो हर किसी का भला चाहती थी. मैं अपनी नानी से बहुत प्यार करती हूं. मुझे अपनी नानी की बहुत याद आ रही है. भगवान मेरी नानी की आत्मा को शांति दे.

‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो ‘नागिन’ का 6ठा सीजन जल्द ही वापसी करने वाला है. जी हां, फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. और ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि शो में लीड रोल बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलाइक निभाएंगी.

दरअसल बिग बौस 14 के दौरान एकता कपूर गेस्ट के तौर पर गई थीं तब उन्होंने कहा था कि वह रुबीना के साथ काम करना चाहती हैं. एकता की यह बात सुनकर रूबीना काफी खुश हुई थीं. तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रूबीना दिलाइक ‘नागिन 6’ में मेन रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

अब खबर यह आ रही है कि शो के मेकर्स ने रूबीना दिलाइक के फैंस को बड़ा झटका दे दिया है. जी हां, खबरों के अनुसार टीवी एक्ट्रेस नियति फतनानी इस शो में लीड रोल अदा करने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niyati Fatnani (@niyatifatnani)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ऑडिशन पूरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ‘नागिन 6 के ऑडिशन पूरे हो गए हैं. खबरों की माने तो नियति फतनानी को ‘नागिन 5’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन बाद में सुरभि चंदना को फाइनल किया गया लेकिन इस बार मेकर्स उन्हें शो में लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

रूबीना दिलाइक की वर्क फ्रंट की बात करे तो बिग बौस 14 के बाद वह कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने  वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो की कहानी में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सई ने चौहान हाउस में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. तो विराट भी सई पर विश्वास करना शुरू कर दिया है तो उधर भवानी नहीं चाहती कि सई चौहान हाउस में टिकी रहे. तो ऐसे में शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, क्या होगा शो में आगे…

शो के लेटेस्ट ट्रैक में ये दिखाया जा रहा है कि सई को लेकर भवानी और पाखी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से सई को रोके.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं सई देवयानी और हारिणी के रिश्ते को लेकर परेशान है. हारिणी, माधुरी को ही अपनी मां समझती है. सई अपनी परेशानी विराट के साथ साझा करती है. जिसके बाद विराट और सई मिलकर हारिणी को घर लाने के लिए निकल जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ विराट और सई की बढ़ती नजदीकियों से पाखी भड़क जाती है. ऐसे में वह विराट के साथ बैंक जाने का प्लान बनाती है. विराट और सई की वजह से सोनाली और करिश्मा, पाखी की मजाक बनाने वाले हैं. सोनाली और करिश्मा की बातें सुनकर पाखी का पारा और चढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

तो इसी बीच सई, हारिणी को चौहान हाउस ले आएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि हारिणी को चौहान हाउस में देखकर भवानी का क्या क्या रिएक्शन होगा.

सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी, देवयानी मामले में दखल करने के लिए सई को धन्यवाद कहती है. भवानी के यू टर्न लेते ही पाखी जल भुनकर राख हो जाती है. पाखी आरोप लगाती है कि सई भवानी की फेवरेट बहू बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: सई-विराट को अलग करने के लिए पाखी चलेगी ये चाल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रणवीर हो जाएगा किडनैप, क्या कार्तिक भरेगा सीरत की मांग?

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  सीरत और रणवीर के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं. तो अब शो के नए एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि रणवीर के पिता नरेन्द्र चौहान की एंट्री हो चुकी है. तो वहीं शो में ये भी दिखाया गया कि दो साल बाद रणवीर (Karan Kundrra) और नरेन्द्र चौहान का आमना-सामना होता है.

ये भी पढ़ें- Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

रणवीर के पिता नरेन्द्र चौहान सीरत को उसके साथ देखकर नरेन्द्र चौहान आग बबूला हो जाएंगे. तो उधऱ रणवीर और नरेन्द्र चौहान के बीच हुई बातचीत को सुनकर कार्तिक और उसके परिवार को धक्का लगेगा. और ऐसे में कार्तिक फैसला लेगा कि वह रणवीर के घरवालों को इस शादी के लिए मनाकर ही रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक नरेन्द्र चौहान को समझाएगा कि रणवीर (karan kundra) और सीरत एक साथ खुश रहेंगे. नरेन्द्र चौहान  कार्तिक की बातों को नजरअंदाज करेगा और कहेगा कि सीरत उसके घर की नौकरानी बनने लायक भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- विराट के वादे का मान रखने के लिए चौहान हाउस छोड़ेगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

रणवीर के पिता कार्तिक इस शादी को रुकवाने के लिए हर कोशिश करेगा. इतना ही नहीं, वह शादी से पहले  रणवीर को किडनैप करवा लेगा. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरत की शादी इस बार भी रुक जाएगी या कार्तिक कोई बड़ा फैसला लेगा.

Imlie की खुशी के लिए मालिनी करेगी दूसरी शादी? पढ़ें खबर

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी आदित्य और इमली का सच जान चुकी है. और उसने ठान लिया है कि वह इमली का हक उससे नहीं छिनेगी. तो वहीं सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी. इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि मालिनी अपने ही झूठ में उलझ जाएगी. वह आदित्य से कहगी कि घरवालों को सच बता दे. तो वहीं आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए. आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ मालिनी इमली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है. तो दूसरी तरफ इमली पुरानी बातों को ही कहेगी तो मालिनी वहां से चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मालिनी इमली की खुशी के लिए कुणाल से शादी करती है या नहीं.

विराट के वादे का मान रखने के लिए चौहान हाउस छोड़ेगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी एक नया मोड़ ले रही है. चौहान हाउस में जबसे सई आई है, घर का पूरा माहौल बदल चुका है. एक तरफ विराट ने ठान लिया है कि वह सई का साथ कभी नहीं छोड़ेगा तो दूसरी तरफ पाखी उन दोनों को अलग करने के लिए नया प्लान बनाती नजर आ रही है. और इस बार पाखी ने कुछ ऐसा प्लान किया है, सई और विराट अलग हो जाएंगे? तो आइए बताते हैं, शो के नए ट्विस्ट के बारे में.

शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब हंगामा होने वाला है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि पाखी ने भवानी के साथ हाथ मिलाकर सई  को चौहान हाउस से आउट करने के लिए जबरदस्त प्लान बनाया है. दूसरी ओर विराट, सई के करीब आते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं अब पाखी को लग रहा है कि सबकुछ हाथ से निकलता जा रहा है. ऐसे में पाखी विराट के पास जाती है और उसका वादा याद दिलाती है.

ये भी पढ़ें- अनीता हसनंदानी ने पति Rohit Reddy को मारा थप्पड़ तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

पाखी याद दिलाती है कि विराट ने उससे वादा किया था, जो जगह उसकी है, वो कोई भी नहीं लेगा. विराट पाखी से वादा करता है कि वो कभी भी किसी से प्यार नहीं करेगा. पाखी विराट को एक-एक बात याद दिलाती है और उसे उसकी ही नजरों में गिराने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और विराट की बातों को सई सुन लेगी और वो विराट को इन सवालों के बीच घिरा देखकर परेशान हो जाएगी. आप ये भी देखेंगे कि सई चाहेगी कि विराट पाखी से वादा निभा सके. इसलिए वह चौहान हाउस को छोड़ने का फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Par Hai: क्या गोरी मेम शो छोड़ रही हैं, जानें पूरा मामला

 

तो वहीं विराट सई को हर तरह से समझाने की कोशिश करेगा लेकिन सई उसकी एक भी नहीं सुनेगी. अब शो के नये एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाखी की ये चाल कामयाब होगी? सई-विराट अलग हो जाएंगे?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें