कोरोना के दूसरे कहर ने देश में तबाही मचा रखी है. इस कोरोना काल में हर रोज बुरी खबर सुनने को मिलती है. कई टीवी स्टार्स बीते अपने चहेते लोगों को खो चुके हैं. हाल ही में खबर आई थी कि अनुपमा एक्टर Aashish Mehrotra के पिता का निधन हो गया है. अब खबर यह आ रही है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्ट्रेस एश्वर्या  शर्मा (पाखी) ने अपनी नानी को खो दिया है.

एश्वर्या  शर्मा (Aishwarya Sharma)  ने एक पोस्ट के जरिए ये दुखद सूचना दी है. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी नानी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें- ‘नागिन 6’ में लीड रोल निभाएंगी Niyati Fatnani, मेकर्स ने दिया Rubina Dilaik को बड़ा झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एश्वर्या  शर्मा की इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी नानी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं सीरियल गुम है किसी के प्यार में के  स्टार्स भी एश्वर्या शर्मा की नानी को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी हैं. इस शो के एक्टर नील भट्ट ने  ने लिखा, काश मैं भी उनसे मुलाकात कर पाता. तो वहीं आयशा सिंह, किशोरी शाहणे और शीतल मलिक जैसे सितारों ने भी एश्वर्या शर्मा की नानी के देहांत पर शोक जाहिर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

 

एक्ट्रेस ने अपनी नानी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘बीते दिन मैंने अपनी नानी को खो दिया. मुझे याद है जब मुझे कोरोना हुआ था तो उन्होंने मुझसे बात की थी. नानी ने मुझसे कहा था जब तक तू ठीक न हो जाए काम पर मत जाना.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

एश्वर्या  शर्मा  ने आगे लिखा,  मेरी नानी एक अच्छी इंसान था. वो हर किसी का भला चाहती थी. मैं अपनी नानी से बहुत प्यार करती हूं. मुझे अपनी नानी की बहुत याद आ रही है. भगवान मेरी नानी की आत्मा को शांति दे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...