कलर्स चैनल का सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. शो की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो में प्रियल महाजन (मोलक्की) और अमर उपाध्याय (विरेन्द्र प्रताप सिंह) लीड एक्टर्स हैं. सीरियल में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि प्रियल महाजन, अमर उपाध्याय की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. प्रियल 19 साल की हैं तो वहीं अमर उपाध्याय 44 साल के हैं. दोनों के बीच 25 साल का गैप है. ‘मोलक्की’ लीड एक्ट्रेस प्रियल महाजन एक इंटरव्यू में एज गैप के बारे में बात करते हुए कहा कि सीनियर एक्टर के साथ काम करने में मुझे काफी परेशानी हुई थी. खासतौर पर रोमांटिक सीन करने में, लेकिन अब उन्हें अमर उपाध्याय के बीच उम्र के अंतर से इतनी परेशान नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘द रेज’ बनेगी कान्स इंटरनेशनल फिल्म का हिस्सा, पढ़ें खबर
View this post on Instagram
प्रियल ने ऐसा इसलिए कहा कि शो में उनके बच्चों की भूमिका निभाने वाली जूही और मानस को छोड़कर सुप्रिया शुक्ला, अभय भार्गव, उनके निर्देशक और सेट पर लगभग सभी लोग उनसे बड़े हैं.
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें उनके आसपास रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने अमर उपाध्याय के बारे में कहा कि वे उनसे बहुत बड़े हैं लेकिन अमर से बात करने में कभी अजीब नहीं लगा.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे शूटिंग पर मस्ती करते हैं और हेल्दी जोक्स भी क्रैक करते रहते हैं. प्रियल ने शो में रोमांटिक सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि शो की शुरुआत में रोमांटिक सीन नहीं थे लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा उन्हें कुछ रोमांटिक सीन करने पड़े.
ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इस शो में रोमांटिक सीन को बहुत कम हैं लेकिन आई एक्सप्रेशन ज्यादा है. ये सब करना उनके लिए काफी मुश्किल था. वर्कफ्रंट की बात करे तो प्रियल महाजान का ये पहला शो है, जिसमें वह लिड रोल निभा रही हैं. और उनके किरदार लोग काफी पसंद कर रहे हैं.