स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  आदित्य ने सबके सामने इमली को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया है. तो ऐसे में इमली सबकी नजरों में गिर चुकी है. आदित्य की मां अब उससे बात भी नहीं कर रही. तो वहीं शो के लेटेस्ट ट्रैक में खूब धमाल होने वाला है. आइए जानते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि मालिनी पगडंडिया पहुंच चुकी है. उसे पता करना है कि आखिर इमली के पिता का नाम क्या है? इमली की मां मीठी, मालिनी का शानदार स्वागत की है. तो वहीं इमली की नानी मालिनी को देखकर गुस्सा हो जाती है. और वह मालिनी के सामने ही मीठी से बदतमीजी करने लगती है.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

दरअसल इमली की नानी की नजर मालिनी के डायमंड इयररिंग्स पर टिकी रहती है और वो उसे मांगेने की कोशिश करती है. तो वहीं मीठी बीच में आकर सारी बात संभाल लेगी. इस दौरान मालिनी मीठी से पूछेगी कि उन्होंने अकेले ही इमली की इतनी अच्छी परवरिश कैसे कर ली? औ ये भी पूछेगी कि इमली के पापा का क्या नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

मालिनी का सवाल सुनकर मीठी शॉक्ड हो जाएगी. खबर ये भी आ रही है कि  पगडंडिया से वापस आते हुए मालिनी को इमली के बाप का नाम पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein की ‘पाखी’ को लगा बड़ा झटका, खोया अपना ये करीबी शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि इमली सोसायटी के इवेंट में शानदार परफॉर्मेंस देगी. और परफॉर्मेंस के दौरान इमली स्टेज पर ही बेहोश हो जाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली कोई गुड  न्यूज देने वाली है?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...