स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों खूब धमाल हो रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि मालिनी आदित्य और इमली का सच जान चुकी है. और उसने ठान लिया है कि वह इमली का हक उससे नहीं छिनेगी. तो वहीं सीरियल (Serial) के अपकमिंग एपिसोड में नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाला है. तो आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो के लेटेस्ट ट्रैक के अनुसार इमली ने भी फैसला लिया है कि जब तक मालिनी और कुणाल की शादी नहीं हो जाती है, वो किसी को भी अपनी शादी का सच नहीं बताएगी. इमली की बातों को सुनकर आदित्य गुस्सा करता है लेकिन वो हालात के सामने मजबूर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये देखेंगे कि मालिनी अपने ही झूठ में उलझ जाएगी. वह आदित्य से कहगी कि घरवालों को सच बता दे. तो वहीं आदित्य मालिनी से कहेगा कि इमली तब तक अपना हक नहीं चाहती है जब तुम्हारी और कुणाल की शादी ना हो जाए. आदित्य की बातों को सुनने के बाद मालिनी शॉक्ड हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिल्मी सितारों का पंगा, करियर रहा न फिर चंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

एक तरफ मालिनी इमली के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो घरवालों को बता दें कि वो ही इस खानदान की असली बहू है. तो दूसरी तरफ इमली पुरानी बातों को ही कहेगी तो मालिनी वहां से चली जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली Controversy पर एक्स हसबैंड Raja Chaudhary ने दिया ये बयान  

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...