Bigg Boss 14 :  क्या बिग बौस अर्शी खान को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, जानिए क्या है पूरा मामला

बिग बौस 14 में विकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. घर से इस हफ्ते किसी एक सदस्य का पत्ता साफ हो जाएगा. बता दें कि नामिनेशन टास्क हारने के बाद एजाज खान (Eijaz Khan) , अर्शी खान (Arshi Khan), कश्मीरा शाह, मनु पंजाबी, अभिनव शुक्ला पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.

तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते बिग बौस हाउस से कश्मीरा शाह बेघर होने वाली है. दरअसल इस शो के फिनाले में एक्स कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने ‘बिग बौस 14’ के घर में एंट्री की थी.

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

बताया जा रहा है कि कम वोटों की वजह से कश्मीरा शाह गेम से आउट हो जाएंगी. तो वहीं दूसरी तरफ अर्शी खान पर भी एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है

खबर ये आ रही है कि इस हफ्ते विकेंड के वार में ये दिखाया जाएगा कि विकास गुप्ता की वजह से सलमान खान अर्शी खान को जमकर खरीखोटी सुनाएंगे. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी भड़क जाएंगी. और वह सलमान खान के सामने से उठकर चली जाएंगी. सलमान खान से बदतमीजी करने की वजह से बिग बौस अर्शी खान के लिए घर के दरवाजे खोल देंगे.

ये भी पढ़ें- बेहतरीन फिल्मों की एंथोलाजी है UN PAUSED

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा- अर्शी खान, निक्की तंबोली की सौतन है!

छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है. शो में मौजूद कंटेस्टेंट खूब धमाका करते नजर आ रहे हैं. तो आइए बताते हैं शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बिग बौस 14 के लेटेस्ट एपिसोड  में  रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिला. दरअसल राखी सावंत (Rakhi Swant), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) के बीच लव एंगल निकालने के लिए कहती है.

राखी ने कहा कि बिग बौस हाउस में कंटेस्टेंट का लव एंगल फैंस को काफी पसंद आता है. राखी के इस बात से  निक्की और मनु ने ऐसा करने से मना करते हैं पर बाद में वो दोनों राजी हो गये. उन्होंने इसका जवाब दिया कि वह लव एंगल निकालने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को टोनी कक्कड़ के साथ डांस करता देख सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

तो इधर अर्शी खान घर में कहती हुई नजर आती है कि बिग बौस हाउस में लोग डरे हुए कि कहीं वह उनसे सारी फुटेज ना छीन लें. अर्शी के इस बात पर राखी अपना रिएक्शन देती हैं और कहती हैं,  अर्शी खान, निक्की की ‘सौतन’ है. जो मनु को निक्की से दूर करने की कोशिश करती हैं.

राखी के इस बात पर अर्शी कहती हैं कि मैं और मनु सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. मनु की पहले से गर्लफ्रेंड है. कश्मिरा शाह भी मनु और निक्की के लव एंगल पर चुटकी लेती हैं. बिग बौस हाउस में मौजूद कंटेस्टेंट मनु और निक्की के बारे में बातचीत करते दिखाई देते हैं.

घर के सदस्य ये कहते हुए नजर आते है कि मनु और निक्की के बीच कुछ चल रहा है. तो इस बात पर अर्शी यह बताती है कि घर के बाहर मनु की गर्लफ्रेंड है. और उन्होंने कहा था कि वह दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- नैपोटिज्म और मीटू चोंचले हैं -ज्योति त्रिपाठी

जब मनु के इसके बारे में पता चलता है तो वह अपना गुस्सा जाहिर करते हैं और कहते हैं कि ऐसी अफवाहें मत फैलाओ. वह आगे कहते हैं कि इससे निक्की तंबोली की इमेज खराब होगी.

Bigg Boss 14 : राखी सावंत ने कहा, मैं चीख चीख कर कह रही हूं मेरी शादी हो गई है!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री से शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. ड्रामा क्वीन राखी सावंत शो में धमाका करती नजर आ रही है. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

दरअसल शो में दिखाया गया कि राखी, राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला के साथ बात कर रही थी. इसी बातचीत के दौरान उम्होंने अपने पति के बारे में खुलासा किया. शो में राखी यह कहते हुए नजर आई कि उनकी शादी हो चुकी है और उनके पति का कहना है कि जब बच्चे हो जाएंगे, तो वह खुद लोगों के सामने आएंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला पर लगा शराब पीकर ड्राइविंग करने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

बातचीत के दौरान ही राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पति से खुद को दुनिया के सामने आने के लिए रिक्वेस्ट की, क्योंकि कोई भी उनकी शादी के बारे में विश्वास नहीं करता है.

राखी सावंत ने ये भी कहा कि मैं चीख चीख कर कह रही हूं, मेरी शादी हो गई है. अरे नहीं कर रही है पब्लिसिटी के लिए. राखी ने आगे कहा कि उनके पति का कहना है कि सबके सामने शादी के बारे में कहना आसान नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का

उन्होंने आगे कहा कि जब बच्चे होंगे तो वह खुद आगे आकर इसका खुलासा करेंगे. राखी ने बताया कि उनके पति ने कहा, “यह मेरे लिए आसान नहीं है. मुझे थोड़ा वक्त दो. मैं सबके सामने आऊंगा.”

राखी ने शो में अपने पति के लिए ये कहते हुए दिखाई दी कि वे उनके शब्दों का वैल्यू और सम्मान रखें क्योंकि लोगों को अभी भी लगता है कि उन्होंने पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अपनी शादी के बारे में बात की है और यह सब फर्जी है.

Bigg Boss 14 :  राखी सावंत ने कहा, अर्शी खान हमेशा शिल्पा शिंदे को कौपी करती है!

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में एक्स कंटेस्टेंट की धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), अर्शी खान (Arshi khan) , विकास गुप्ता (Viaks Gupta), मनु पंजाबी (Manu Punjabi) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) शामिल हैं. घर में एंट्री होते ही एक्स कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में एंट्री करते हुए राखी सावंत ने धमाल मचाना शुरू  किया. जी हां, बिग बौस हाउस में एंट्री करते ही वह अर्शी खान से भिड़ गई. दरअसल अर्शी और विकास के बीच बहस हो रही थी और इसी बहस में राखी  सावंत भी कूद पड़ी.

ये भी पढ़ें- दिव्या भटनागर के पति गगन ने कहा, पब्लिसिटी के लिए मेरी पत्नी की मौत का बनाया जा रहा है मजाक

राखी, विकास से यह कहते हुए नजर आई कि वह अर्शी से लड़े नहीं बल्कि उसकी नकली नाक तोड़ दे. राखी ने आगे कहा, अर्शी पूरी तरह  नकली है. वह हमेशा शिल्पा शिंदे को नकल करती है.

इस पर अर्शी खान ने राखी सावंत को जवाब देते हुए कहा,  तुम्हारी नाक भी नकली है. हां, मैं शिल्पा शिंदे हूं क्योंकि वह बेहद सम्मानित कलाकार है. इसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस देखने को मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

राखी सावंत ने शो में ये भी कहा कि मैं यहां हूं और कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता. तो वहीं अर्शी और राखी ने एक-दूसरे को चुड़ैल भी कह दिया. राखी ने कहा, अर्शी  तुम सस्ती चुड़ैल हो. उन्होंने आगे अर्शी से कहा, तुम्हारे मुंह से कोरोना निकल रहा है. इस पर अर्शी ने कहा, ‘मैं कोरोना वैक्सीन हूं. मुझे देखकर कोरोना भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने इस खास मौके पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फोटो शेयर कर लिखा ये मैसेज

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि जैस्मिन, एजाज को लेकर कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का, जैस्मिन ने दिया ये रिएक्शन

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन लगातार ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घरवालों को नामिनेशन टास्क दिया गया. जिसमें घर के हर सदस्य नामिनेशन से बचने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

बिग बौस हाउस में इस टास्क के दौरान सभी घरवालों के बीच जमकर लड़ाई हुई. एजाज खान(Eijaz khan) और रुबीना दिलैक(Rubina) में तीखी बहस देखने को मिली. नामिनेशन टास्क के दौरान रुबीना ने कहा कि एजाज, अनफेयर मत खेलो. खेलना है तो सही तरीके से खेलो…

ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है : नायरा ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें वीडियो

तो वहीं एजाज खान और कश्मीरा शाह  (kashmira Shah) भी एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. एजाज ने कश्मिरा को धक्का भी दे दिया. जिससे कश्मीरा बुरी तरह जमीन पर गिर गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

दरअसल कश्मीरा, एजाज खान को पानी में जाने से रोकती हैं और इसी दौरान वह जमीन पर बुरी तरह से गिर जाती हैं. कश्मीरा को गिरते देख जैस्मिन एजाए खान को खूब खरी खोटी सुनाती है.

जैस्मिन कहती हैं, इस आदमी में हर चीज को मैन्यूप्लेट करने की पावर है. जिसके बाद एजाज कहते हैं कि, आपके अंदर क्षमता नहीं है. फिर उसके बाद जैस्मिन कहती हैं 30 साल की उम्र में आई हूं, सीना ठोककर बोलती हूं. तुम 45 साल की उम्र में आए हो और नकली बनकर खेल रहे हो, क्षमता दिखती है.

ये भी पढ़ें- हिना खान ने बिकनी में दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, देखें फोटोज

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर के नामिनेटेड सदस्यों में से कौन-सा सदस्य घर से बेघर होता है..

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कश्मीरा शाह घर में आते ही सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग शेयर की ये तस्वीर

Bigg Boss 14 : क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया ?

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में दर्शकों को लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हाल ही में बिग बौस हाउस में राखी सावंत (Rakhi Sawant), कश्मीरा शाह (Kashmera Shah),  विकास गुप्ता (Vikas Gupta), अर्शी खान (Arshi Khan), राहुल महाजन (Rahul Mahajan) और मनु पंजाबी (Manu Punjabi) की एंट्री हुई है. जिससे कंटेस्टेंट और भी नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

घर में आए ये नए सदस्य हर कंटेस्टेंट के लिए नए-नए चैलेंजे लेकर आए हैं. तो आइए जानते हैं, इस शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में…

jasmin-and-aly

शो में दिखाया गया कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अपने दोस्त अली गोनी (Aly Goni) के साथ अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

दरअसल घर में आई नयी सदस्य कश्मीरा शाह सबसे पहले जैस्मिन को निशाना बनाती है. कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि अली गोनी, जैस्मिन के कारण घर से बेघर हो गया. वो जैस्मिन से कहती हैं कि आपने रुला रुलाकर अली गोनी को बाहर भेज दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

इसके बाद कश्मीर बोलती हैं कि अगर आपको जाना था तो आप चली जातीं. जैस्मिन उनको जवाब देते हुए कहती हैं कि हम दोनों का तीन साल का रिश्ता है और जो वह बोलता है वही होता है.

तो वहीं कश्मीरा, जैस्मिन को ताना मारते हुए कहती हैं, मास्टरस्टाक माई ब्यूटी.  तो उधर विकास गुप्ता भी जैस्मिन को ताना मारते हुए कहते हैं कि वह 22 साल की दिखती है और इस घर में भी एक जैसा काम करती है.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे नजर

जैस्मिन के इस स्टेटमेंट से फैंस काफी खुश हैं. और उन्हें अली के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने के लिए सोशल मीडिया पर फैंस बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि जैस्मिन और अली ने अभी तक इस बात को लेकर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में आए दिन दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस शो के मेकर्स दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए हर दिन कुछ  नया करते रहते हैं. तो ऐसे में बताया जा रहा है कि  अब  घर में जल्द ही अर्शी खान (Arshi Khan) की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.

जी हां, बिग बौस 14 का  एक वीडियो सामने आया है, जिसके अनुसार शो में जल्द ही अर्शी खान का एंट्री करेंगी. एंट्री के बाद अर्शी खान क्या करने वाली है, ये आपको बताते हैं.

दरअससल शो के मेकर्स ने अर्शी खान (Arshi Khan) से जुड़ा प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान आते ही अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से फ्लर्ट करेंगी. अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रुबिना दिलाइक का क्या रिएक्शन होता है. शो के फिनाले विक में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- सनी देओल का कोरोना रिपोर्ट आया पाजिटीव, ट्वीट कर दी फैंस को जानकारी

अर्शी खान ‘बिग बौस 11′(Bigg Boss 11) में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा रह चुकी हैं. प्रोमो के अनुसार अर्शी खान अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेरते हुए नजर आएंगी. अर्शी, अभिनव शुक्ला से फ्लर्ट  करेंगी और कहेंगी कि आखिर भगवान ने अभिनव शुक्ला जैसा इंसान रुबीना को क्यों दिया है…

इस प्रोमो के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. बता दें कि अर्शी खान बिग बौस सीजन 11 में भी खूब धमाल मचाया था. इस सीजन में वह हितेन तेजवानी संग जबरदस्त फ्लर्ट किया करती थी.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

दर्शकों को अर्शी खान की ये मस्ती खूब पसंद भी आती थी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब अर्शी खान अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी तब रुबीना दिलाइक का क्या रिएक्शन होगा.

Bigg Boss 14 : जैस्मिन भसीन ने कविता कौशिक को कहा ‘गुंडी’, जानें क्या है पूरा मामला

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट फिनाले विक में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

शो के बीते विकेंड के वार में  होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने अनाउंसमेंट कर दिया कि जल्द ही शो के 4 फाइनलिस्ट सबके सामने होंगे और बाकी कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएंगे. तो ऐसे में  घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट गेम खेलने में कोई चूक नहीं करना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

बुधवार के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को सवाल-जवाब का टास्क दिया गया. इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक-दूसरे से सवाल पूछना था. इस टास्क के दौरान कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक-दूसरे पर जमकर वार किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

जिससे दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट हुआ. टास्क के अनुसार जैस्मिन भसीन और अली गोनी कुर्सी पर बैठे हुए थे. तब कविता कौशिक, जैस्मिन से पूछती हैं कि अली गोनी (Aly Goni) की जब शादी होगी तब तुम वहां जूतियां चुराने जाओगी या फिर दुल्हन बनकर जाओगी ?

कविता का यह सवाल सुनकर जैस्मिन का कुछ ऐसा जवाब रहा- ‘वो जब होगी तब देखा जाएगा…’ तो वहीं जब जब कविता कौशिक की बारी आई  तो जैस्मिन भसीन ने उन्हें ‘गुंडी’ कहा.

कविता कौशिक इस टास्क के दौरान कुर्सी पर बैठी तब जैस्मिन भसीन ने कहा, मैंने सुना है कि आप सेट पर बहुत गालियां देती थीं, गालियां तो गुंडे देते हैं इसका मतलब आप भी गुंडी हुईं ?

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

जैस्मिन भसीन के इस सवाल पर कविता कौशिक ने हंसते हुए कहा,  मैं लोगों को देखकर गाली देती हूं. इस टास्क के दौरान उन दोनों ने एक-दूसरे पर तीखा हमला किया. कविता और जैस्मिन के बीच तीखी बहस हुई.

तो इस टास्क में जैस्मिन और अली की जोड़ी हार गई. और नियम के अनुसार हारने वाली जोड़ी में से एक सदस्य घर से बेघर होगा तो वहीं, दूसरा कंटेस्टेंट इविक्शन के लिए नौमिनेट हो जाएगा.

बिग बौस 14 में शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

Bigg Boss 14: एजाज खान ने किया खुलासा, बचपन में हुई थी छेड़छाड़

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड में ये दिखाया जा रहा है कि सभी घरवालों को रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के पास जो इम्युनिटी स्टोन है, उसे छिनने का एक मौका दिया है.

बिग बौस हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टीवी पर अपने वो सीक्रेट्स बताए जिन्हें सिर्फ उनके करीबी लोग ही जानते हैं. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि एजाज खान (Eijaz Khan) ने खुलासा किया कि जब वह छोटे थे तो उनके साथ किसी ने छेड़छाड़ की थी, इसलिए जब भी उन्हें कोई टच करता है तो वो डर जाते हैं.’

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने अपने सीक्रेट के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मौडलिंग असाइनमेंट के दौरान 19 साल की उम्र में उन्हें किडनेप कर लिया गया था. और वह घर में फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई. उन्होंने ये सीक्रेट शेयर करते हुए बोलती है कि मेरे पेरेंट्स ने इसे बताने के लिए मना किया था.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे नजर

तो उधर जैस्मिन भसीन अपने सीक्रेट्स बताने से पहले अली गोनी से कहती हैं कि मेरा सीक्रेट कुछ भी हो लेकिन तुम मुझसे ऐसी ही प्यार करोगे ना.

इस शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कविता कौशिक को बिग बौस (Bigg Boss) ने एक टास्क दिया था. जिसमें उनसे ये कहा गया था कि वह अपनी मर्जी से घर के ऐसे सदस्य का सामान जब्त कर सकती हैं जिसने घर में नियम तोडे़ हैं. इसी टास्क के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी(Aly Goni) का सामान लेने की कोशिश की. तो वहीं अली गोनी, कविता कौशिक को रोकने लगे.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

इसके बाद कविता उनपर भड़क गईं. इस दौरान अली और कविता के बीच जमकर लड़ाई हुईं. कविता कौशिक और एली गोनी के बीच तीखी बहस हुईं. दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Bigg Boss 14: अली गोनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे कविता कौशिक के पति!

बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) में सभी कंटेस्टेंट कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को टारगेट कर रहे हैं. घर में जब भी कविता कुछ भी कहते हुए नजर आती हैं तो घर के हर सदस्य कविता पर निशाना साधने लगते हैं.

हर छोटी सी बात पर बिग बौस हाउस (Bigg Boss House)  में कविता को टारगेट किया जाता है. और आए दिन हर सदस्य से उनकी लड़ाई होने लगती है.

बिग बौस 14 के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि अली गोनी (Aly Goni)  और कविता कौशिक के बीच घमासान लड़ाई हुई. इस लड़ाई के दौरान कविता कौशिक ने अली गोनी से कह दिया था कि गुस्से के मामले में वह उनकी बाप है.

ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना के लिजेंड फुटबौलर डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में हुआ निधन

जिसके बाद अली ने कविता पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह मेरे माता पिता की बेइज्जती कर रही है. इस दौरान अली गोनी घर का सामान तोड़ते हुए भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

 

अली गोनी की वजह से कविता कौशिक को चोट भी लग गई थी. अली गोनी की बातों से वह बहुत परेशान हुई. बिग बौस हाउस में वह फूट-फूट कर रोती हुई दिखाई दी.

तो इसी बीच खबर ये आ रही है कि अली गोनी का गुस्सा देखकर कविता कौशिक के पति रोनित विश्वास (Ronit Biswas) बुरी तरह से  भड़क गए हैं. और उन्होंने अली की जमकर लताड़ लगाई है.

खबरों के अनुसार कविता कौशिक के पति रोनित बिश्वास ने कहा है कि  मैंने  ‘बिग बौस 14′ का प्रोमो देखा था.  उस प्रोमो को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. मेरी पत्नी कविता की हालत देखकर आंखों में आंसू आ गए. अली गोनी ने कविता के साथ बहुत बुरी तरह से लड़ाई की थी.

जब मैंने एपिसोड में कविता कौशिक को बराबरी करते देखा तब मुझे अच्छा लगा. मुझे अपनी पत्नी पर नाज है कि  मामले को उसने अपने तरीके से सुलझाया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: कविता कौशिक से भिड़ी रुबीना

बताया जा रहा है कि रोनित बिश्वास ने कहा है कि उनके परिवार के लोग अली गोनी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अली लड़ाई करते हुए अपनी सीमा पार करने की कोशिश की है. उनको इस बात की सजा मिलनी चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोनित बिश्वास ने आगे कहा कि  टीवी पर साफ दिखाई दे रहा था कि अली कितनी बुरी तरह से कविता कौशिक से भिड़ गए थे. अगर एक आदमी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव करता है तो इससे एक बात साफ हो जाती है कि उनके दिमाग में कोई दिक्कत है. अली गोनी जैसे लोग महिलाओं के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं लेकिन उनका गुस्सा इससे भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. घर में हंगामा करने के लिए बिग बौस ने ओली को केवल नौमिनेट किया है.

ये भी पढ़ें- अब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी ‘सास-बहू और बेटियां’

रोनित बिश्वास ने ये भी कहा कि  क्या बिग बौस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अली बाकी लोगों को भी नुकसान पहुंचाए. ये एक बड़ा सवाल है. मेरे हिसाब से अली गोनी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. कविता कौशिक के पति होने के नाते मुझे अली गोनी का बर्ताव जरा भी पसंद नहीं आया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें