रेटिंगः चार स्टार

निर्देशकः निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, राज एंड डीके,  नित्या मेहरा और अविनाश अरुण

कलाकारः गुलशन देवैया, सैयामी खेर, रिचा चड्डा, सुमीत व्यास और ईश्वक सिंह, लिलेट दुबे, रिंकू राजगुरू, अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या ओहलियान, रत्ना पाठक शाह और शार्दूल भारद्वाज.

अवधिः एक घंटा 53 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः अमेजान प्राइम वीडियो

कोरोना महामारी व लाकडाउन के चलते लोगों के जीवन मे काफी अवसाद आ गया है. रिश्तों में खटास आ गयी है, लोग बेरोजगार व आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, ऐसे वक्त में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने व जीवन की नई शुरूआत का संदेश देने वाली बेहतरीन कहानियों को लाने का यह अमेजान प्राइम वीडियो का सार्थक व सकारात्मक प्रयास है. पांच नई लघु फिल्मों की एंथेलाजी ‘अनपाॅज्ड’ अप्रत्याशित समीकरणों को बोध कराती है. इसके सभी लेखक व निर्देशक बधाई के पात्र हैं.

‘अनपाज्ड’’ की पांच कहानियों में से पहली कहानी राज - डीके निर्देशित ‘ग्लिच’ है, जिसकी कहानी कोरोना महामारी के मौजूदा समय की है, जब लोगों के मन में एक दूसरे के संपर्क में आने का डर व्याप्त है. ऐसे ही दौर में अहान (गुलशन देवैया) हाइपो है, उसे हरदम यह भ्रम रहता है कि उसे कोई गंभीर बीमारी है. पर 193 वें ब्लाइंड डेट पर उसकी मुलाकात हरदम खुश रहने वाली एक अजीब सी लड़की आएशा हुसेन (सैयामी खेर) से होती है. पर जब उसे पता चलता है कि आएशा कोरोना वारियर है, तो वह डेट बीच में ही छेाड़कर भग खडा होता है, मगर फिर कई घटनाक्रम बदलते हैं.

GEETIKA-IN-VISHANUVINU

ये भी पढ़ें- हिना खान फिर से कोमोलिका के अवतार में आएंगी नजर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...