सौजन्य- मनोहर कहानियां
डिंपल उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं थी. उस का कहना था कि अब वह कहां जाएगी. मेहताजी के चक्कर में उस की जिंदगी बरबाद हो रही है. जबकि मेहताजी से उस ने खुद को कुंवारी बता कर मौजमजे के लिए संबंध बनाने की बात कही थी. लेकिन अब पता चला कि वह शादीशुदा है.
मेहताजी, डिंपल और उस के पति के झगड़े का तमाशा देखने के लिए वहां तमाम लोग इकट्ठा हो गए थे. सभी की सहानुभूति डिंपल के कथित पति और डिंपल के प्रति थी. सभी सारा दोष मेहताजी पर मढ़ रहे थे. वहां इकट्ठा लोग भी यही कर रहे थे कि जब डिंपल का पति उसे रखने को तैयार नहीं है तो मेहताजी को उसे अपने साथ ले जाना होगा.
शोरशराबा सुन कर वहीं पास ही रहने वाले एनसीपी के नेता नटवरभाई उर्फ नटुभाई ठाकोर भी अपने शागिर्दों के साथ वहां आ गए थे. पूरी बात सुनने के बाद पहले तो उन्होंने डिंपल के कथित पति से बात की, उस के बाद डिंपल से बात की.
मेहताजी को धमकाया जाने लगा
फिर उन्होंने मेहताजी को एक किनारे बुला कर कहा, ‘‘मेहताजी, अब आप को डिंपल से शादी करनी होगी. अगर शादी नहीं करोगे तो वह तुम्हारे ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज करा देगी. उस के बाद तुम्हारा क्या हाल होगा, शायद यह बताने की जरूरत नहीं है. और
अगर उस से छुटकारा पाना चाहते हो तो एक काम करो. उसे इतना पैसा दे दो कि वह अकेली रह कर भी अपनी गुजरबसर कर ले.’’
यह सुन कर मेहताजी के तो होश ही उड़ गए. अगर डिंपल उन पर रेप का मुकदमा कर देगी तो उन की बदनामी तो होगी, जिंदगी भी बरबाद हो जाएगी. डिंपल के पास उस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के सबूत भी थे.
उस ने दोनों के शारीरिक संबंध बनाने के कई वीडियो बना रखे थे. वे वीडियो उस ने मेहताजी को भी भेजे थे. जो वीडियो वह अभी तक मौजमजे के लिए देखते थे, अब वही उन के गले की फांस बन गए थे.
ये भी पढ़ें- Crime: करोड़ों की है यह ‘गंदी बात’
डिंपल से वह शादी कर नहीं सकते थे. अगर वह उस से शादी करते तो घर वाले उन्हें घर से निकाल तो देते ही, समाज में भी उन की काफी बदनामी होती. इसलिए उन्होंने पैसे दे कर डिंपल से छुटकारा पाने के बारे में विचार किया.
मेहताजी का सोचना था कि लाख, 2 लाख दे कर वह डिंपल से छुटकारा पा जाएंगे इसलिए उन्होंने कहा, ‘‘इस से शादी तो मैं नहीं कर सकता. क्योंकि इस ने झूठ बोल कर मुझ से संबंध बनाया है. ऐसी औरत पर कैसे भरोसा किया जा सकता है. यह जो पैसा लेगी, मैं देने को तैयार हूं.’’
पैसे के लिए ही यह सारी साजिश रची गई थी. इसलिए जैसे ही मेहता ने पैसे की बात की तो एनसीपी नेता नटुभाई ठाकोर ने कहा, ‘‘ठीक है, 50 लाख रुपए दे दो. तुम भी आजाद और डिंपल भी आजाद.’’
‘‘क्या, 50 लाख?’’ 50 लाख सुन कर मेहताजी का मुंह खुला का खुला रह गया.
35 लाख में हुआ समझौता
मेहता को हैरानपरेशान देख कर नटुभाई ने कहा, ‘‘50 लाख तुम्हें ज्यादा लग रहे हैं क्या? किसी की जिंदगी का सवाल है. डिंपल को अब इसी रकम से पूरी जिंदगी बितानी है. पति छोड़ ही चुका है. तुम से जो रकम मिलेगी, उसी से उस का खर्च चलेगा.’’
‘‘फिर भी 50 लाख बहुत होते हैं. बताओ, इतनी बड़ी रकम मैं कहां से लाऊंगा.’’ मेहताजी ने इतना पैसा देने में असमर्थता व्यक्त की.
‘‘तब फिर तुम डिंपल के साथ शादी कर लो या फिर जेल जाने की तैयारी कर लो.’’ नटुभाई ने धमकी दी.
‘‘आप बीच में इतना क्यों उछल रहे
हैं? बात हम तीनों की है. आप बीच में
कहां से आ गए?’’ मेहता ने खीझ कर कहा.
‘‘मैं बीच में अपने आप नहीं आया. मुझे इन दोनों ने यह समझौता कराने के लिए बुलाया है.’’ नटुभाई ने डिंपल और उस के तथाकथित पति की ओर इशारा कर के कहा, ‘‘अगर तुम्हें विश्वास न हो तो तुम खुद ही इन से पूछ लो.’’
मेहता ने दोनों की ओर देखा तो दोनों ने एक साथ कहा, ‘‘यह ठीक कह रहे हैं. हमारी ओर से यही बात करेंगे.’’
मेहताजी समझ गए कि वह बुरी तरह फंस चुके हैं. अब तक उन की समझ में यह भी आ चुका था कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है. ये लोग बिना पैसा लिए उसे छोड़ेंगे नहीं और रकम भी मोटी ही लेंगे. उस ने नटुभाई से कहा, ‘‘आप बहुत ज्यादा पैसा मांग रहे हैं. इतना पैसा मेरे पास नहीं है.’’
ये भी पढ़ें- Crime Story: प्यार ही बना प्यार की राह का कांटा
‘‘यह सब तो तुम्हें किसी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने के पहले सोचना चाहिए था. मजे लिए हैं तो उस की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी.’’ नटुभाई ने कहा.
मेहताजी गिड़गिड़ाते रहे, पर वे पैसे कम करने को तैयार नहीं थे. मेहता के बहुत रोनेगिड़गिड़ाने पर उस ने 15 लाख रुपए कम किए. इस तरह 35 लाख रुपए में समझौता हुआ. मेहता ने डिंपल से छुटकारा पाने के लिए 35 लाख रुपए ला कर दिए.
पैसा दे कर मेहता को लगा कि अब वह डिंपल नाम के झंझट से मुक्ति पा गए हैं. पर 10 दिन बाद ही डिंपल का फिर फोन आ गया, ‘‘यार बहुत गड़बड़ हो गई है. मुझे गर्भ ठहर गया है. यह तुम्हारा ही बच्चा है.’’
‘‘तुम यह कैसे कह सकती हो कि यह मेरा ही बच्चा है. तुम्हारा पति भी तो है. उस का भी तो हो सकता है,‘‘ मेहता ने कहा.
‘‘मेरा पति भले है, पर कई महीने से उस से मेरा कोई संबंध नहीं है.’’ डिंपल बोली.
‘‘अगर ऐसी बात है तो बच्चा गिरवा दो.’’
‘‘उस में भी तो खर्च लगेगा. खर्च कौन देगा?’’ डिंपल तुनक कर बोली, ‘‘फिर आजकल गर्भपात भी कराना इतना आसान नहीं है.’’
‘‘खर्च तो मैं दे चुका हूं. उसी में से खर्च करो,’’ मेहता ने कहा.
‘‘वह मेरी जिंदगी बिताने का खर्च है. बच्चा गिरवाने या पालने के लिए नहीं है. बच्चा गिरवाने का खर्च तुम्हें ही देना होगा. और हां, सीधेसीधे दे दो तो ज्यादा अच्छा रहेगा. अगर अंगुली टेढ़ी करनी पड़ी तो बुरे फंस जाओगे.’’ डिंपल ने धमकी दी.
‘‘क्या कर लोगी तुम?’’ मेहता ने भी सख्ती दिखाई. इतना कह कर उस ने फोन काट दिया.
ये भी पढ़ें- Crime Story: प्यार का ऐसा भयानक अंजाम आपने सोचा न होगा
उस दिन वह शाम को औफिस से निकले तो गेट के बाहर डिंपल खड़ी मिल गई. उस के साथ 4 आदमी भी थे. उन सब को देख कर मेहताजी के हाथपैर फूल गए. सभी ने मेहता को घेर लिया.
डिंपल बोली, ‘‘मेहताजी, पैसा दोगे या यहीं पर अभी शोर मचाऊं?’’
मेहताजी बुरी तरह फंस गए थे. अगर शोरशराबा या किसी तरह का लड़ाईझगड़ा होता तो उन के औफिस के सामने उन की पोल खुल जाती. मजबूरन पैसे देने के लिए उन्हें हामी भरनी पड़ी. इस बार भी मेहताजी को 11 लाख रुपए देने पड़े.
अगले भाग में पढ़ें- ठग मंडली चढ़ गई पुलिस के हत्थे