Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड के पहले सीजन में विभिन्न श्रेणियों में भोजपुरी अभिनताओं को सम्मानित किया गया. 20 फरवरी 2020 को बादशाह टावर में आयोजित हुए इस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑफ़ द ईयर-2020 का अवॉर्ड जाने माने चरित्र अभिनेता धामा वर्मा को दिया गया.

यह अवॉर्ड उन्हें वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई फिल्म क्रैक फाइटर और बब्बर में किये गये यादगार अभिनय के लिए दिया गया. इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय के जरिये अमिट छाप छोड़ने में कामयाबी पाई थी. अवार्ड के लिए नामित ज्यूरी नें इनकी दोनों फिल्मों में किये अभिनय के आधार पर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑफ़ द ईयर-2020 के लिए चुना.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: शुभम तिवारी नें ‘बेस्ट एक्टर इन सोशल इश्यू’ कैटेगरी में मारी बाजी

गौतम घोष के निर्देशन में बनी फिल्म पतंग से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले धामा का उस फिल्म में उल्लेखनीय रोल रहा था. इस फिल्म में धामा के साथ मुख्य भूमिका में शबाना आजमी, ओमपुरी, मोहन अगासे और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों की पूरी टीम थी. उन्होंने पहली फिल्म में ही अमिट छाप छोड़ने में सफलता पाई थी.

इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अभिनय की तरफ रुख किया और कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कर दर्शको के दिल में आसानी से जगह बनाने में कामयाबी पाई. उनकी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में राजा भोजपुरीया, निरहुआ चलल ससुराल, हमार वियाह तोहरे से होई, श्रीमान् ड्राइबर बाबु, कानून हमरा मुट्ठी में, प्रेम के रोग भईल, दाग, लड़ाई ल अखियां ऐ लौन्डे राजा, आज के करण अर्जुन, लोफर, जान तेरे नाम और सस्ता जिनगी मंहगा सेनुर में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है. वर्ष 2020 में उनकी दमदार भूमिकाओं में दर्जनों फ़िल्में प्रदर्शन को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- इस बार की होली मनेगी किशमिश भौजी के साथ

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर अवॉर्ड मिलने के बाद धामा वर्मा नें कहा की उनके अभिनय के करियर में यह पहला बड़ा अवॉर्ड है. उन्होंने कहा की इस अवॉर्ड के मिलने से मेरा हौसला बढ़ा है मेरी कोशिश रहेगी की मै दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं.

उन्होंने सरस सलिल पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेखों की भी जम कर तारीफ़ की और कहा की सरस सलिल नें समाज को नई दिशा देनें का काम किया है इस तेवर को सरस सलिल को ऐसे ही बनाए रखना होगा.

आखिर ‘कमरिया हिला रही है…’ गाने ने क्यों मचा दिया है तहलका

हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) ने तहलका मचा दिया है. भोजपुरी के गायक सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा गाया यह गाना रिलीज होते ही लोगों के दिलों की धडकन बन चुका है और मात्र 24 घंटे में 1 करोड़ से अधिक व्यूज पार कर बड़ा रिकौर्ड बना लिया है. अभी भी यह गाना लगातार ट्रैंडिंग (Trending) में है और यही हाल रहा तो जबरदस्त रिकौर्ड बना लेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi में छाई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

इस के व्यूज को देख कर ही इस की लोकप्रियता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मात्र 24 घंटे में ही इस गाने ने तहलका मचा दिया.

यों पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी के नंबर 1 सिंगर जाने जाते हैं. उन का भोजपुरी में गाया गाना ‘कमरिया करै लपालप लौलीपौप लागे लू…’ (Lollypop Lagelu) इतना हिट हुआ था कि आज भी यह गाना शादी-विवाह या अन्य अवसरों पर धूम मचा रहा है. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) का हिंदी गाना ‘कमरिया हिला रही है…’ (Kamariya Hila Rahi Hai) इस कदर हिट हो जाएगा, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा.

ये भी पढ़ें- ‘बार डांसर’ बनीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खेसारीलाल यादव के साथ करेंगी रोमांस

भोजपुरी गायकी के सुपरस्टार पवन का यह नया होली सौंग है जिसे खासकर होली (Holi) को ध्यान में रख कर रिलीज किया गया है. यह गाना यूट्यूब (YouTube) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में पवन सिंह और ऐक्ट्रैस लौरेन गौटलिब (Lauren Gottlieb) की जोड़ी जम कर थिरकी भी है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ स्वर मिलाया है पायल देव (Payal Dev) ने. पायल इस गाने की म्यूजिक कंपोजर (Music Composer) भी हैं. गीतकार मोहसिन और संगीतकार आदित्य देव हैं.

ये भी पढ़ें- अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

अब BOLLYWOOD में एंट्री करेंगे ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने वाले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह

गायक पवन सिंह भोजपुरी संगीत में धमाका करने के बाद अब हिंदी संगीत में भी बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है. जैकी भगनानी का म्यूजिक लेबल जे जस्ट म्यूजिक के जरिये पवन सिंह अपना डेब्यू हिंदी गाने में कर रहे है, यह गाना होली पर आधारित है तथा पवन सिंह के साथ इस गाने को पायल देव ने अपनी आवाज से पिरोया है.

लॉलीपॉप लागेलु से हुए थे फेमस…

पवन सिंह हिंदी संगीत में अपनी शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि इससे अच्छा कोई दूसरा गीत नहीं हो सकता. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में पहले से ही लॉलीपॉप लागेलु और बदनाम कर दोगी जैसे गानों से हिट हैं लेकिन होली पर यह गाना उनका पहला हिंदी गाना है और उन्हें लगता है कि जे जस्ट म्यूजिक ने उन्हें हिंदी म्यूजिक में परफेक्ट लॉन्च दिया है.

pwan-singh

ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान गुस्से में आई ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, जानें क्यों

हिंदी डेब्यू से खुश हैं पवन सिंह…

पवन सिंह ने कहा “मैं अपने हिंदी डेब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे इतना बड़ा मौका देने के लिए जैकी भगनानी और जे जस्ट म्यूजिक को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मैं भी इसका हिस्सा बन रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे सभी प्रशंसक इस हिंदी गाने “कमरिया हिला रही है” को भी उसी तरह प्यार और समर्थन की बौछार करें, जो मुझे मेरे सभी गानों के लिए मिला है.

जे जस्ट म्यूजिक एक म्यूजिक कंटेंट कंपनी है जिसकी स्थापना अभिनेता निर्माता जैकी भगनानी ने की है. कंपनी ने समय-समय पर सफल गाने लाये हैं जिन्होंने सभी ऑडियो, वीडियो और प्रसारण प्लेटफार्मों पर सफलता अर्जित की है.

जे जस्ट म्यूजिक का उद्देश्य खुद को क्षेत्रीय संगीत में विस्तारित करना है और इसका आगामी म्यूजिक वीडियो है जो की प्रसिद्ध भोजपुरी गायक पवन सिंह और डांसर लॉरेन गोटलिब का एक दिलचस्प कॉम्बिनेशन है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता को लेकर इस एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

जैकी भगनानी कहते है ” यह सॉन्ग “होली सॉन्ग ऑफ द ईयर” होगा. हम सभी लॉलीपॉप लागेलु के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं, और पवन सिंह के साथ उनके पहले हिंदी गाने के लिए एक साथ आने से बहुत रोमांचित हूं. इस गाने को लेकर में बहुत उत्साहित हूं.

इस भोजपुरी फिल्म में देखने को मिलेगा काजल राघवानी और पवन सिंह का जलवा

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के सलमान खान (Salman Khan) माने जाने वाले मेगास्टार अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) अपने सभी फिल्मों में छाप छोड़ने में कामयाब रहते हैं. भोजपुरी फिल्मों में उनके एक्शन (Action) सीन को खूब पसंद किया जाता है. इसी लिए उन्हें अभिनय में एंग्रीयंगमैन (Angry Young Man) का खिताब भी मिला हुआ है. वहीं भोजपुरी में गायन में भी उन्हें सरताज माना जाता है. उनकी पिछली सभी फिल्मों का रिस्पौंस बहुत अच्छा रहा है. भोजपुरी फिल्म वांटेड (Wanted), सत्या (Satya), सरकार राज (Sarkar Raj) जैसी फिल्मों में उनके एक्शन सीन को दर्शक आज भी नहीं भुला पाते हैं.

वहीं फिल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ पवन सिंह की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ियों में शामिल किया गया है. काजल राघवानी का पवन सिंह के साथ फिल्माया गया एक गाने का डांस बेहद पापुलर रहा था. ‘छलकत हमरो जवानिया’ गाने पर फिल्माए गए इस जोड़ी के डांस को दर्शकों ने इतना पसंद किया था की यूट्यूब पर इसे 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं चोलिये में अटकल बा प्राण, आरा होठ्लाली लगवलू, को भी दर्शकों का काफी रिस्पौंस मिला था.

ये भी पढ़ें- 7 फरवरी को प्रदर्शित होगी प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अक्षरा सिंह की ये सुपरहिट फिल्म

पवन सिंह की सफल भोजपुरी फिल्मों की कड़ी में एक नाम और जुड़ने जा रहा है जिसका नाम है ‘कइसे हो जाला प्यार’ (Kaise Ho Jaala Pyaar). इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में जोर शोर से चल रही है. गीता देवतोष सिने विजन बैनर के तले बन रही इस फिल्म के निर्माता राजीव रंजन सिंह व अमित कुमार सिंह हैं. जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा जाने-माने फिल्म निर्देशक जगदीश शर्मा संभाल रहे हैं. फिल्म की मुख्य भूमिका में मेगास्टार पवन सिंह , काजल राघवानी, बृजेश त्रिपाठी, राज प्रेमी, धामा वर्मा, सोनिया मिश्रा, करण सिंह , प्रतिभा सिंह, संजय वर्मा और अमित शुक्ला में नजर आने वाले हैं.

फिल्म से जुड़े अभिनेता धामा वर्मा ने बताया की इस फिल्म में एक्शन किंग पवन सिंह का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सभी कलाकारों का अभिनय खासा रोमांचित करने वाला है. वहीं यह फिल्म पवन सिंह की अब तक आई सारी फिल्मों से काफी अलग हटकर है. जाने माने कैमरामैन देवेन्द्र तिवारी इस फिल्म में फिल्माए जा रहे सीन और लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन को बहुत ही उम्दा तरीके से अपने कैमरे मे कैद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी होड़ खुद से है’ – सीपी भट्ट

इस फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा हिंदी फिल्मों के भी सफल निर्देशक माने जाते रहें हैं. उन्होंने हिंदी में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म सपूत और अनिल कुमार मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म लव मैरिज का भी निर्देशन किया है. फिल्म की पटकथा लिखी है मनोज कुशवाहा ने और प्रोडक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी मिथुन मधुकर निभा रहें हैं.

छलकत हमरो जवनिया गाने का लिंक –

चोलिये में अटकल प्राण गाने का लिंक –

वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर लौंच, नए साल के इस तारीख को होगी रिलीज.

बौलीवुड की राह पर आजकल भोजपुरी भी जाती दिखाई पड़ रही है. क्योंकि भोजपुरी में भी वेबसीरीज ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में निर्देशक व अभिनेत्री स्वाति मित्तल के निर्देशन मे बनी वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सिनेस्टार पवन सिंह उर्फ सुल्तान और अभिनेत्री स्वाति मित्तल हैं. जबकि रुपेश आर बाबू, अविनाश पांडे फतेहपुरी, चिराग पांडे, विभोर शुक्ला और शेखर श्रीवास्तव  भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे.

फिल्म के पीआरओ आर्यन पाण्डेय के जरिये मिली जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज की नए साल में 3 जनवरी को रिलीज होने की पुरी उम्मीद हैं. इसकी पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता और अभिनेता “पवन सिंह उर्फ सुल्तान” ने की है. इस फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ में सुपरस्टार खेसारीलाल के साथ नजर आने वाले हैं ये बड़े अभिनेता

इस वेबसीरीज  की  शूटिंग वाल्मीकि नगर, फिरोजाबाद और दिल्ली के बेहतरीन लोकेशनों पर हुई है. फिल्म की कहानी को देख कर गैंग्स औफ वासेपुर वाली फीलिंग आने वाली है. आर्यन ने बताया की वेब सीरीज होने के बावजूद भी यह फिल्म अश्लीलता से दूर है. दर्शक इस फिल्म को देख कर रोमांच का अनुभव करेंगे. वेब सीरीज में पवन सिंह उर्फ सुल्तान एक पुलिस औफिसर के  दमदार कैरेक्टर में नजर आएंगे.

इस वेबसीरीज का निर्माण देसी तड़का फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है. फिल्म के अभिनेता सुल्तान ने बताया कि उन्होंने अपने इस किरदार और लुक पर काफी मेहनत की है. उनके अनुसार  फिल्म में पुलिस औफिसर का किरदार निभाना आसान काम नहीं था. लेकिन सिनेमा के प्रति मेरे जूनून ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. सुल्तान अपनी इस वेबसीरिज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होने उम्मीद जताई है की उनका ये प्रयास लोगों को काफी पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें- “कसम पैदा करने वाले की-2” में  खतरनाक लुक में नजर आएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

वेबसीरीज ट्रेलर लिंक- 

https://www.youtube.com/watch?v=0Z3cqnPPBn0&feature=youtu.be

मायानगरी मुंबई में अपनी पहली दस्तक से बेहद उत्साहित हैं ये भोजपुरी गायक

भोजपुरी फिल्मों में सिंगर से एक्टर बनने की परम्परा पुरानी रही है. मनोज तिवारी, निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव इसके सबूत हैं और अब इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए एक और गायक नागेन्द्र उजाला नायक बनकर सिल्वर स्क्रीन पर उजाला फैलाने के लिए तैयार हैं.

दीपावली के दिन गायक और नायक नागेन्द्र उजाला की एक साथ दो फिल्मों का शुभ मूहुर्त मुम्बई के अंधेरी पश्चिम में स्थित कुमार शानू के सना स्टुडिओ में सम्पन्न हुआ. अंजुम तरन्नुम आर्ट्स के बैनर तले निर्मित हो रही पहली भोजपुरी फिल्म “काला तिल पे दिल आ गईल” और ओमकार फिल्मस् प्रस्तुत निर्माता अनिल एस मेहता व हिरा लाल शाह की फिल्म “बगल वाली जान मारेली” के गाने नागेंद्र उजाला के स्वर में रिकौर्ड किये गए. दोनों फिल्मो के गीतकार अर्जुन शर्मा और संगीतकार मनोज बंटी हैं. काला तिल पे दिल आ गईल के निर्देशक शामी एम् इरफान और “बगल वाली जान मारेली” के निर्देशक अनिल एस मेहता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को झूठ बोलना पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

आपको बता दे कि, लोक गायक नागेन्द्र उजाला की मुंबई में यह पहली रिकौर्डिंग थी. पिछले कई वर्षो से लोगो को अपनी गायकी से दीवाना बनाने वाले इस गायक ने अपने गाने वाराणसी, पटना और दिल्ली में अब तक रिकौर्ड किये हैं. उनके स्वर तथा अभिनय से सजे सैकड़ो गाने एल्बम आपको यूट्यूब पर मिल जायेंगे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: बेघर होते ही सिद्धार्थ डे ने खोली इन सदस्यों की पोल, जानें कौन हैं ‘डबल ढोलकी’

गायक और नायक नागेन्द्र उजाला की बौलीवुड में यह पहली दस्तक है और नागेंद्र उजाला की पार्श्वगायन के क्षेत्र में शुरुआत भी. फिलहाल दोनों फिल्मो में वह नायक हैं उनका गाया गीत उनके ही ऊपर फिल्मबद्ध होगा. मीडिया से बातचीत के दौरान प्रतिभावान गायक और नायक नागेन्द्र उजाला ने कहा कि, गायन मेरी प्राथमिकता है. मैं बौलीवुड के दूसरे नायको के लिए भी गाना  चाहता हूं. बस मुझे बौलीवुड का और आप सबका प्यार आशीर्वाद चाहिए.

ये भी पढ़ें- ‘उजड़ा चमन’ फिल्म रिव्यू, जैसा नाम वैसा हाल

रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर, अब तक 30 लाख लोगों ने देखा

भोजपुरी एक्शन सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का इंतज़ार उनके फैंस बड़ी बेसब्री के कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस 4 मिमट 11 सैकेंड के ट्रेलर ने उनके फैंस को फिल्म के प्रति काफी एक्साइटेड कर दिया क्यूंकि इस ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिला, और जब फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शको के दिलो में हलचल पैदा कर दी तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतज़ार करने लग गए हैं.

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ जैसी हूबहू दिखती है ये टिक टौक स्टार, फोटोज देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

एक ही दिन में पर 2 मिल्लियन से ज्यादा व्यूज़…

फिल्म ‘शेर सिंह’ के ट्रेलर को एक ही दिन में यू-ट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल गए थे. सबसे खास बात इस फिल्म की ये है कि इस फिल्म में दर्शको को पवन सिंह के एक्शन के साथ-साथ यू-ट्यूब क्वीन और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सिज़लिंग अवतार भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर के पहले 1 मीनट 10 सैकेंड तक तो पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ एक्शन परफोर्म करते नज़र आते है पर उसके बाद जब आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है तो कहानी कुछ अलग मोड़ पर आ जाती है.

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री…

ट्रेलर में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की एक झलक देखने को भी मिली. खबरों के अनुसार फिल्म ‘शेर सिंह’ में आम्रपाली दुबे, अशोक समर्थ की बेटी का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं, जिसकी रक्षा के लिए अशोक समर्थ पवन सिंह को बौडीगार्ड रखते हैं. उसके बाद पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के बीच एक प्यार का एहसास जाग उठता है. अब देखना ये होगा कि दर्शक पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री को कितना प्यार देते है पर इतना तो तय है कि पवन सिंह के एक्शन फैंस के लिए ये फिल्म परफैक्ट साबित हो सकती है क्यूंकि ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन साफ झलक रहा है.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री उदित नारायण नहीं जाएंगे अमेरिका

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें, पवन सिंह अक तक करीब 80 फिल्में कर चुके हैं और फिल्मों के साथ वे एक सिंगर भी हैं और उनके गाने भी काफी हिट रहे हैं, जैसे कि, ‘लौलीपौप लागेलु’, ‘ओढ़निया वाली’ आदि. तो वही दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मो के साथ हिंदी डेली सोप्स में भी काम करती दिखाई दी हैं जैसे कि, ‘रहना है तेरी पल्कों की छाव में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’, आदी.

ये भी पढ़ें- फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर

‘लौली पौप लागे लू’ के बाद पवन सिंह का एक और गाना वायरल

वैसे भोजपुरी फिल्मों के सभी गाने हिट रहते हैं, पर जब बात डिजे पर थिरकने की हो तो सभी की पहली पसंद बन जाता है “कमरिया तोरे लपालप लौलि पौप लागे लू” इस गाने की पौपुलेरिटी को इसी बात से समझा जा सकता है कि किसी भी शादी या पार्टी में अगर गाना ना बजे तो इसका माहौल अधूरा-अधूरा सा लगता है.

साल 2017 का  गाना फिर हुआ वायरल 

इस गाने को आवाज देने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने के साथ ही बेहद ही कम समय में भोजपुरी फिल्मों में बड़ा नाम कमा लिआ. पवन का कोई भी गाना जब आता है तो वो जबरदस्त तरीके से वायरल हो जाता है. पवन सिंह का एक और भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये गाना साल 2017 में रिलीज हुआ था. फिल्म सत्या का ये गाना  ‘मुंहवा ओढ़नी से बांध के (Muhawa Odhani Se Bandh Ke) को अब तक करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं.

गाना जो लोगों के दिल को छुआ

पवन के इस गाने को लिखा है अरुण बिहारी ने, जहां वो अपनी रुठी हुई प्रेमिका को मनाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. गाने में पवन सिंह कबूल करते हैं कि तुम्हारी सारी बाते मानूंगा, बस तुम ओढ़नी से मुंह को बांध कर मत आना, क्योंकि अगर तुमने ऐसा किया तो मुझे पहचानने में समय लग जाएगा. यहां वो कल्पना कर रहे हैं कि जल्द ही वो अपनी प्रेमिका को पा लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

Good morning frnds🙏

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

पवन की फिल्म ने भी कमाल किया 

हाल ही में पवन की फिल्म ‘क्रैक फाइटर’ रिलीज हुई थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. उनकी यह फिल्म उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर ने प्रट्यूज की थी. इस फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर भी काफी वायरल हुआ था. इस फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग है. पवन के इस रोल को सभी मे काफी पसंद किया है.

 

View this post on Instagram

 

होली के पावन अवसर पर भोजपुरी जगत की सबसे महँगी फ़िल्म #क्रैक_फाइटर।जिसके निर्माता उपेंद्र सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं।बिहार झारखंड के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है।फ़िल्म में मेरे साथ (गजनी)प्रदीप रावत अभिनेत्री संचिता जी,निधि झा जी,चांदनी जी नजर आएंगी।फ़िल्म को बिहार झारखंड में मेरे छोटे भाई निशान्त उज्ज्वल नें रिलीज किया है।इस फ़िल्म को प्यार दुलार दें और सुपरहिट बनाएँ। आपका पवन सिंह

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

पवन-अक्षरा: इस भोजपुरी जोड़ी की केमिस्ट्री के दिवाने है फैंस

भौजपुरी फिल्मों की जोड़ियों में एक ऐसी भी जोड़ी हैं जिन्होंने अपनी केमेस्ट्री से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता बल्कि उस दिल में एक खास जगह भी बनाईं. फैंस ही नही खुद फिल्म निर्माता भी इस जोड़ी को साथ में कम देना चाहते है जिससे उनकी फैम फौलोविंग फिल्म के प्रमोशन में काम आती रहे. इस जोड़ी ने 2012 से लेकर 2017 तक काफी फिल्में की जिसे  फैंस ने काफी पसंद किया है. ये जोड़ी है पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जिसने भौजपुरी इंडस्ट्री को काफी हीट फिल्में दी है.

फैंस की पहली पसंद ये दोनों

बात उनके फैन फौलोविंग की करे तो दोनों काफी दिलों पर राज करते हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, इन दोनों की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है. अक्षरा सिंह के अकेले इंस्टाग्राम पर 720 हजार फौलोवर्स है वही पवन सिंह के 287 हजार फौलोवर्स हैं. दोनों की ये जोड़ी ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफौम पर भी छाई हुई है.

गाने भी है काफी फैमस  

इन दोनो की गाने की बात की जाए तो यू-ट्यूब पर इनकी कई वीडियोंज को करोड़ो लोगों ने पसंद किया है. ‘तबाह कईलू गौरी’ उनके फैमस गानो में शूमार है.

कुछ बेहद पसंदीदा फिल्में

इस जोड़ी ने यू तो कई सारी हिट फिल्में दी है पर उनकी कुछ फिल्में बहुत खास है जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया. ‘बजरंग’, ‘बनारस वाली’ ,‘प्रतिज्ञा’, ‘त्रिदेवी’ और ‘सरकार राज’ फैंस को काफी पसंद आई.

फिर से इंटरनेट पर छाये पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और मशहूर एक्टर प्रीति विस्‍वास की जोड़ी फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में नजर आने वाली है. बता दें इस फिल्‍म का गाना ‘चुम्मा गगरी भर के दिहा’ यू-ट्यूब चैनल डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर रिलीज किया गया है, जिसे लोग खुब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रीति विस्‍वास ,आम्रपाली दुबे, काजल, अंजना सिंह भी नजर आएंगी.

फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है. ट्रेलर की तरह फिल्‍म भी बेहतरीन बनी है और मेरा किरदार इसमें अब तक के सभी किरदार से अलग है. मैंने इस फिल्‍म में अलग–अलग तरीके के एक्‍शन स्‍टंट किए हैं. साउथ से आने वाले एक्‍शन डायरेक्‍टर एस मलेश को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझसे एक से एक शानदार स्‍टंट करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में मिलेगी, बांकी के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें