बौलीवुड सेलेब्स के कई हमशक्ल तो आपने देखे होंगे, लेकिन हाल ही में कैटरीना कैफ की हमशक्ल जो सामने आई है उसे देखकर तो आपके अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अलीना नाम की लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बता दें कि अलीना टिक टौक स्टार और फैशन ब्लौगर हैं. अलीना अपने लुक्स की वजह से आज कल सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं.
इंस्टाग्राम पर हैं करीब 40 हजार फौलोअर्स...
कैटरीना के जैसे लुक्स होने की वजह से अलीना की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. और तो और अलीना के इंस्टाग्राम पर करीब 40 हजार फौलोअर्स हैं. कई फैन्स तो अलीना और कैटरीना की फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
हू-बहू कैटरीना कैफ...
अलीना अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कई फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं और उन्हे देख पहली बार में तो कोई भी धोखा खा सकता है कि क्या वे सच में डुप्लीकेट हैं या असली कैटरीना कैफ.
क्या होगा कैटरीना का रिएक्शन...
इतना ही नहीं, फैन्स तो अलीना की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं कि वो बिल्कुल कैटरीना कैफ जैसी लगती हैं. अब देखना होगा की कैटरीना को जब अलीना के बारे में पता चलेगा तो उनका किया रिएक्शन होगा. अलीना का कैटरीना कैफ जैसा अंदाज उनके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.