अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

रविवार यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू ने सबको हिला कर रख दिया है. सुशांत के अत्महत्या करने की पीछे क्या कारण हैं ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकुन सुशांत के फैंस का मानना है कि उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से मना कर दिया था जिस वजह से वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत ने कुथ समय पहले अपने फैंस से ये अपील भी की थी वे प्लीज मेरी फिल्में देखिए नहीं तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस ने इस सुसाइड को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा बना दिया है और सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का कारण बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को माना जा रहा है. जी हां, फैंस का कहना है कि बौलीवुड में स्टार किड्स को बहुत ही आसानी से फिल्में और सफलता मिल जाती है लेकिन जो एक्टर्स खुद से स्ट्रगल करके आते हैं उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री नहीं अपनाती.

ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सामने आकर करण जौहर और आलिया भट्ट को सपोर्ट किया है. स्वरा भोस्कर ने ट्वीट कर ये कहा है कि, “कई लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे करण जौहर और आलिया भट्ट का हाथ है. अब ये लोग बेवकूफी भरे चैट शो के जरिए सोशल मीडिया पर साबित क्या करना चाहते हैं. नेपोटिज्म के नाम पर लोगों को ट्रोल करने का दिखावा करना बंद कर दीजिए.”

इसी ट्वीट के कारण ट्रोलर्स और सुशांत के फैंस और ज्यादा भड़क गए हैं और उन्होनें स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को भी आड़े हाथों ले लिया है. यहां तक की एक यूजर ने तो स्वरा भोस्कर के इस ट्वीट के जवाब में ये तक लिख दिया है कि, “तुम कितनी भी चापलूसी कर लो लेकिन फिल्म तुम्हें फिर भी नही मिलेगी क्योंकि तुम स्टार किड नही हो….. सबको मालूम है करण जौहर ने पूरे बौलीवुड का सत्यानाश कर रखा है.” वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा है कि,- “भाई इसको काम चाहिए….. इसलिए ऐसा बोलेगी ही….. पैसो के चक्कर में अपने धर्म, संस्कार, संस्कृति को बेचने को तैयार है ये तो….. फिर ऐसे बोलना क्या बड़ी बात है इसके लिए……”

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

चलिए दिखाते हैं आपको वे सारे ट्वीट्स जिसमें फैंस और ट्रोलर्स नें स्वरा भास्कर की जमकर क्लास लगाई है- 

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

अलविदा सुशांत: खेसारीलाल से लेकर अक्षरा तक, इन भोजपुरी एक्टर्स को भी हैं सुशांत के जाने का गम

पीके (P.K.), शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), केदारनाथ (Kedarnath), एमएस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The Untold Story), जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच अब नहीं रहे. 14 जून यानी कि रविवार को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली. हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक हुए इस निधन की वजह से इस समय सभी लोग काफी दुखी हैं. ऐसे में हर कोई सुशांत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट शेयर कर रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी एक्टर्स भी सुशांत के अचानक इस दुनिया से चले जाते का शोक जता रहे हैं. खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav), अक्षरा सिंह (Akshara Singh), काजल राघवानी (Kajal Raghavani) जैसे भोजपुरी एक्टर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सुशांत के लिए इमोश्नल पोस्ट लिख रहे हैं तो आइए आपको दिखाते हैं भोजपुरी इंजस्ट्री से जुड़े लोगों के पोस्ट.

भोजपुरी सुपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि,- “महेंद्र सिंह धोनी का सुपरहिट किरदार निभाने वाले बौलीवुड अभिनेता #सुशांत_सिंह_राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे. ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

ये भी पढ़ें- शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

 

View this post on Instagram

 

Rest in peace @sushantsinghrajput unbelievable news 🙏 speechless 😶 RIP ☹️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghavani) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर सुशांत के जाने का दुख व्यक्त करते हुए लिखा,- “Rest in peace @sushantsinghrajput unbelievable news, speechless, RIP”

 

View this post on Instagram

 

RIP 🙏 you never no what someone is going through Zindagi rahte huye kisi ki kadra kar lo😭

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “RIP,  you never no what someone is going through Zindagi rahte huye kisi ki kadra kar lo”

 

View this post on Instagram

 

#stopsuicides 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) ने एक लंबे पोस्ट के साथ सुशांत सिंह राजपूत के बारे में लिखा कि,- “पर यह ठीक नहीं है.. कितनी भी तकलीफ हो, मन भारी हो, चाहे जो भी प्रोब्लम हो suicide is not the solution. अपने परिवार से बात करें, दोस्तों से बात करें और अगर जरूरत हो councellors, psychologists या फिर psychiatrists की मदद लें, उनके सामने अपना दिल हलका करें.. और यह भी याद रखें कि डिप्रेशन कमजोरी नहीं है हर व्यक्ति कभी ना कभी Depression महसूस करता है मगर its just a state of mind.. and it can always be changed by doctors and councellors.. please take proper help and love the life god has given you. #stopsuicides”

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर करते हुए लिखा,- “अभिनेता Sushant Singh Rajput के ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाने के समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ, ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें. विनम्र श्रद्धांजलि!”

अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिनों यानी कि 14 जून रविवार के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होनें अपने अपार्टमेंट के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह खबर सचमुच काफी दुखद थी और हैरान कर देने वाली थी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टेलिवीजन में भी काम कर चुके थे और सभी के साथ उनकी एक अच्छी बोन्डिंग थी.

Sushant-Funeral

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

उनकी बोन्डिंद का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग, बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग और यहां तक की क्रीकेट जगत के लोगों ने भी सुशांत के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट और वीडियो शेयर की हैं जिसमें सब काफी दुखी नजर आ रहे हैं और सुशांत के जाने का गम व्यक्त कर रहे हैं.

Riya-Chakravarti

कल के दिन यानी कि सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार किया गया और यहां कई सेलेब्स को स्पौट किया गया जिन्हें सुशांत के जाने का बेहद दुख था. सबसे पहले तो सुशांत के घरवाले ही पटना से ये खबर सुनते ही दौड़े चले आए और उनके पिता ने अपने बेटे को आखिरी बार अलविदा कहा. इसके बाद उनके करीबी दोस्त और रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti) को उनके साथ देखा गया.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

kriti-sanon

फिल्म ‘राब्ता’ (Raabta) में सुशांत के साथ काम कर चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी सुशांत को आखिरी बार देखने पहुंची. इसके बाद सुशांत की को-स्टार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को भी पवन हंस शमशान घाट पर देखा गया. सुपरहिट फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने पहुंचें.

Shraddha-kapoor

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

यहां तक की इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को भी सुशांत सिंह को आखिरी सलाम देने आना पड़ा. इसके बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय (vivek Oberoi), मिस वर्ल्ड रह चुकीं पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra), एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) भी सुशांत सिंह राजपूत के अंतिन दर्शन करने पहुंचे.

varun-sharma

vivek-oberoi

ranvir-shorey

सुशांत: चांद की चाहत लिए एक सितारा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्मों में आने से पहले  काफी संघर्ष झेला था. सुशांत की ऐक्टिंग की पहली कमाई  सिर्फ 250 रुपये थी. फिल्मों में स्थापित होते ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपना बचपन का  ख्वाब पूरा किया सुशांत ने सन् 2018 में “चांद” पर जमीन क्रय की थी. यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर स्थित अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक आला दर्जे की “दूरबीन” भी खरीदी  और अक्सर चांद को देखते देखते सितारों में डूब जाते थे.

सुशांत के पास आज की एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 थी. अब समझने वाली बात यह है कि जो शख्स चांद की कल्पनाशीलता और सितारों में डूबता उतरता था जो चांद पर जमीन खरीदने का माद्दा रखता था, उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों और कैसे उठा लिया.सुशांत  अगर कोई एक चिट्ठी लिख जाता या फिर  डायरी लिखते होते, तो दुनिया को पता चलता कि एक सितारा आखिर क्यों डूब गया ? आज हमारे पास सिर्फ कयास लगाने के अलावा और कुछ भी नहीं है. कोई ऐसी ठोस चीज जिसके बूते यह पता चल सकता कि आखिर सुशांत सिंह जैसे सितारे की आत्महत्या की मनो ग्रंथि आखिर क्या थी?

ये भी पढ़ें- दंतैल हाथियों के साथ क्रूरता जारी आहे

उम्र में छोटा, एक बड़ा सितारा

बिहार के एक छोटे शहर से सेलयूलाइड का बड़ा सितारा  बनने के  सफर में  सुशांत सिंह राजपूत ने  शहर व राज्य छोड़ते वक्त कितना बड़ा सपना पाला होगा. ..लाखों लोग ऐसे ही  सपने  संजोकर  फिल्मी दुनिया में आते है. बहुतेरे  यहाँ की चकाचौंध में खो जाते है और कोई संघर्ष से थक कर हार मान जाता है.  कहा भी जाता है बॉलीवुड की चकाचौंध  में सपने रोज पलते और रोज टूट के बिखर जाते है.

मगर यह भी सच है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा लाखों में कोई  एक होता है जो हार को, हराकर जीने की कला सिखाता हैं.उनका बहुचर्चित टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” उनके प्रशंसकों ने देखा है की  “मानव” की भूमिका  निभाते हुए  दर्शकों के ह्रदय पर सुशांत कैसे  अपने अभिनय की मुहर लगा गया था . कम समय में ही सफलता को संस्पर्श कर चुके  सुशांत का अंतिम फैसला आत्म हत्या होगा, यह भला किसने सोचा  होगा.

लोग ऐश्वर्य के पीछे दौड़ते हैं और इस अंधी दौड़ में

आलीशान बंगला, गाड़ियां  पास होने मात्र से कोई सुखी व खुश नही हो सकता. खुश रहने के लिए और भी बहुत कुछ जरूरी  होता है. एक शीर्ष  फिल्मी दुनिया के सितारे सुशांत कथित आत्महत्या ने उनके चाहने वालों को सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर सब कुछ होने के बाद भी सुशांत के पास ऐसी क्या चीज थी जो नहीं थी ?

यहां याद आता है सुशांत सिंह का डायलॉग -“ज़िंदगी में कामयाब होने के बाद का प्लान सबके पास है, लेकिन फेल हो गए, तो क्या करेंगे, किसी को नहीं पता.”

युवाओं को लेना होगा यह सबक

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने यह जगजाहिर कर दिया है कि आदमी चाहे बड़ा  सितारा हो या आम आदमी उसका बढ़ता हुआ मानसिक तनाव , इच्छाओं का अधूरापन और अति महत्वकांक्षाओं का खोखलापन जब  मन मस्तिष्क पर हावी हो जाता है तो उसे सारी दुनिया अंधकारमय दिखाई देने लगती है . और जब व्यक्ति पूर्ण रूप से एकाकी हो जाता है तो  धीरे धीरे वह डिप्रेसन या कहें  अवसाद का शिकार हो जाता है. यही वह टर्निंग पॉइंट है जहां उसे किसी के स्नेह और संबल की जरूरत पड़ती है. अगर कोई उसे यहां सहारा दे दे तो ठीक, अन्यथा  सारी सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मकता में बदलने लगती है. ऐसे में वह कुछ भी कर सकता है. मन इतना अधिक आवेशित हो जाता है कि वह बिना कुछ सोचे समझे आत्महत्या जैसे आत्म घाती कदम उठाने से भी नहीं चुकता. फिल्म  स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ यही कुछ हुआ और उन्होंने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.

ये भी पढ़ें- डैरेन सैमी बोले मुझ से माफी मांगो

लोग आज की भागमभाग और  दिनचर्या वाले जीवन में  तेजी से फैलते मानसिक रोग डिप्रेसन के शिकार होते जा रहें हैं. नौकरी के तनाव  में घरों से दूर रहने को विवश लोग तेजी से बनते एकल परिवारों का अंग बनते जा रहा है . रोजाना  बारह घंटे काम में लगा रहना और घर पर आने के बाद भी इलेक्ट्राॅनिक डिवाईसों टी वी , मोबाइल , लैपटाप पर समय   बिताना फिर  पारिवारिक सदस्यों से सुख दुख बाँटने , हँसने बोलने का सर्वथा अभाव, आधुनिक समाज  को इस मानसिक रोग डिप्रेसन की ओर तेजी से  ले जा  रहा है.

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर जीआर पंजवानी कहतें हैं कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे लोग एकांत में  न रहें अपनी छोटी सी खुशी व ग़म को अपने परिवार,  दोस्तों, से  बाँटें. वहीं डॉ आशीष अग्रवाल के अनुसार- आत्मघाती कदम से बचने के लिए अपनी दिनचर्या को ऐसा कर दें कि उसमें खूब मस्ती हो.आप  समय निकालकर एक्सरसाईस,योगा ,सैर करें और हो सके तो  खूब हँसें, चिल्लाएँ. कम से कम एक या डेढ़ घंटे के लिए  तनाव को दूर रखें. सुबह शाम मनभावन  संगीत सुनें , पेंटिंग बनाएँ , कविता ,कहानियाँ पढें  , टीवी- सीरियल  या फिल्में देखें. आप अपने आप में कुछ शौक पैदा करें और उसमें समय बिताएं.

कवि घनश्याम तिवारी कहते हैं –  मेरे एक परिचित चाचाजी ने कहा है- बेटा! डाॅक्टर , वैज्ञानिक जो कहते हैं उन्हें कहने दो! मेरी मानों तो बस एक ही तरीका है इस नई बीमारी डिप्रेसन से बचने का .अरे यार! धन ,दौलत, गाडी़ कुछ बनाओं न बनाओं मग़र दो चार दोस्त ज़रूर बना लेना. कोई काम आए न आए वो ज़रूर तुम्हारा साथ देंगे जीवन के हर मोड़ पर. किसी चौक चौराहे पर या टिपरी , ठेले पर जो़र जो़र से ठहाके लगाते हुए जब चाय की चुस्कियाँ लगाई जाएंगी तो डिप्रेसन तो क्या कोई भी खतरनाक बीमारी पास नहीं फटकेगी.

ये भी पढ़ें- बंदी के कगार पर मझोले और छोटे कारोबारी

अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होनें कल यानी कि 14 जून रविवार को अपने अपार्टमेंट के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह खबर सचमुच काफी दुखद थी और हैरान कर देने वाली थी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टेलिवीजन में भी काम कर चुके थे और सभी के साथ उनकी एक अच्छी बोन्डिंग थी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

बौलीवुड से लेकर क्रीकेट जगत और टेलिवीजन इंडस्ट्री के सभी लोग सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को अपने अपने तरीकों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए आज हर कोई सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपना दुश व्यक्त कर रहा है और ऐसे में टेलिवीजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सुशांत सिंह को काफी प्यार दिया है और उनके लिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

टेलिवीजन की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने तो अपनी और सुशांत की एक पर्सनल चैट भी शेयर की है जिसमें वे सुशांत को अपने नए शो में कास्ट करने की बात कर रही थीं. इस चैट के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा है कि, “Not fair sushi ! One week everything changed ! Not fair my baby.” ऐसे में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), करनवीर बोहरा (Karanvir Bohra), आरती सिंह (Aarti Singh), यूविका चौधरी (Yuvika Choudhary), उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia), विवेक दहिया (Vivek Dahiya), प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) जैसे एक्टर्स ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया. तो चलिए आपको दिखाते हैं इन सभी एक्टर्स के पोस्ट.

 

View this post on Instagram

 

Why? Why? Why? I’m in dismay…. How could you do this brotha? Rest in peace my friend @sushantsinghrajput 😢🙏

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra) on

 

View this post on Instagram

 

Feels very heavy 💔 #RIPSushant

A post shared by Vivek Dahiya (@vivekdahiya) on

हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

पीके (P.K.), शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), केदारनाथ (Kedarnath), एमएस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The Untold Story), जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच अब नहीं रहे. 14 जून यानी कि रविवार को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली. हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक हुए इस निधन की वजह से पूरा बौलीवुड इस समय काफी दुखी है और हर एक्टर/एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ बौलीवुड इंडस्ट्री के लोग बल्कि क्रीकेट दुनिया से जुड़े खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं. इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके लिखा कि,- “सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी हैरान रह गया हूं. वे एक जवान और शानदार एक्टर थे. मैं उनकी फैमिली और परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखा,- “कोई मुझसे कह दो कि यह खबर फेक है. मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे. यह बहुत ही दुखद खबर है.”

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर लिखा,- “मैं सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुन काफी हैरान हूं. यह खबर वाकई काफी दुखद है. मेरा दिल उनके परिवार वालों के साथ है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें