सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने फिल्मों में आने से पहले  काफी संघर्ष झेला था. सुशांत की ऐक्टिंग की पहली कमाई  सिर्फ 250 रुपये थी. फिल्मों में स्थापित होते ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपना बचपन का  ख्वाब पूरा किया सुशांत ने सन् 2018 में "चांद" पर जमीन क्रय की थी. यही नहीं, सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर स्थित अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक आला दर्जे की "दूरबीन" भी खरीदी  और अक्सर चांद को देखते देखते सितारों में डूब जाते थे.

सुशांत के पास आज की एडवांस टेलिस्कोप 14LX00 थी. अब समझने वाली बात यह है कि जो शख्स चांद की कल्पनाशीलता और सितारों में डूबता उतरता था जो चांद पर जमीन खरीदने का माद्दा रखता था, उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों और कैसे उठा लिया.सुशांत  अगर कोई एक चिट्ठी लिख जाता या फिर  डायरी लिखते होते, तो दुनिया को पता चलता कि एक सितारा आखिर क्यों डूब गया ? आज हमारे पास सिर्फ कयास लगाने के अलावा और कुछ भी नहीं है. कोई ऐसी ठोस चीज जिसके बूते यह पता चल सकता कि आखिर सुशांत सिंह जैसे सितारे की आत्महत्या की मनो ग्रंथि आखिर क्या थी?

ये भी पढ़ें- दंतैल हाथियों के साथ क्रूरता जारी आहे

उम्र में छोटा, एक बड़ा सितारा

बिहार के एक छोटे शहर से सेलयूलाइड का बड़ा सितारा  बनने के  सफर में  सुशांत सिंह राजपूत ने  शहर व राज्य छोड़ते वक्त कितना बड़ा सपना पाला होगा. ..लाखों लोग ऐसे ही  सपने  संजोकर  फिल्मी दुनिया में आते है. बहुतेरे  यहाँ की चकाचौंध में खो जाते है और कोई संघर्ष से थक कर हार मान जाता है.  कहा भी जाता है बॉलीवुड की चकाचौंध  में सपने रोज पलते और रोज टूट के बिखर जाते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...