बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिनों यानी कि 14 जून रविवार के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होनें अपने अपार्टमेंट के फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह खबर सचमुच काफी दुखद थी और हैरान कर देने वाली थी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले टेलिवीजन में भी काम कर चुके थे और सभी के साथ उनकी एक अच्छी बोन्डिंग थी.

Sushant-Funeral

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

उनकी बोन्डिंद का अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग, बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग और यहां तक की क्रीकेट जगत के लोगों ने भी सुशांत के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट और वीडियो शेयर की हैं जिसमें सब काफी दुखी नजर आ रहे हैं और सुशांत के जाने का गम व्यक्त कर रहे हैं.

Riya-Chakravarti

कल के दिन यानी कि सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार किया गया और यहां कई सेलेब्स को स्पौट किया गया जिन्हें सुशांत के जाने का बेहद दुख था. सबसे पहले तो सुशांत के घरवाले ही पटना से ये खबर सुनते ही दौड़े चले आए और उनके पिता ने अपने बेटे को आखिरी बार अलविदा कहा. इसके बाद उनके करीबी दोस्त और रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti) को उनके साथ देखा गया.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

kriti-sanon

फिल्म ‘राब्ता’ (Raabta) में सुशांत के साथ काम कर चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी सुशांत को आखिरी बार देखने पहुंची. इसके बाद सुशांत की को-स्टार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को भी पवन हंस शमशान घाट पर देखा गया. सुपरहिट फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी अलविदा कहने पहुंचें.

Shraddha-kapoor

ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

यहां तक की इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) को भी सुशांत सिंह को आखिरी सलाम देने आना पड़ा. इसके बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय (vivek Oberoi), मिस वर्ल्ड रह चुकीं पूजा चोपड़ा (Pooja Chopra), एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) भी सुशांत सिंह राजपूत के अंतिन दर्शन करने पहुंचे.

varun-sharma

vivek-oberoi

ranvir-shorey

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...