Bigg Boss 14 : कंटेस्टेंट्स के बीच Ticket to Finale के लिए होगा घमासान वार

बिग बॉस 14 का जल्द ही फिनाले एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला है. और शो के विनर का नाम 21 फरवरी को ऐलान किया जाएगा.

शो में कंटेस्टेंट्स फिनाले में जाने के लिए जी जान से तैयारी में लगे हुए हैं. हर कंटेस्टेंट चाहता है कि वह फिनाले में जाए. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टु फिनाले (Ticket To Finale) टास्क करवाया जाएगा, जिसके विनर को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा.

बिग बॉस 14 से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि इस टास्क में घरवाले एक-दूसरे पर जमकर वार करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को सीधे फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि रुबीना ने राखी सावंत पर पानी फेंक दिया था और इसी कारण बिग बॉस ने सजा के तौर उनसे ये अधिकार छीन लिया है.

इस टास्क में  जैस्मिन, निक्की तंबोली, देवोलीना, अली गोनी और राखी सावंत एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे.  खबरों के अनुसार आज रात के एपिसोड में राहुल वैद्य और उनके कनेक्शन तोशी सबरी इस टास्क को जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहेंगे.

खबर ये भी आ रही है कि राहुल वैद्य अपनी दोस्त निक्की तम्बोली को भी धोखा दे देंगे. दरअसल टास्क के दौरान जब निक्की राहुल से कहेंगी कि वो स्ट्रेंथ का इस्तेमाल सही तरीके से करें तो वो बिफर जाएंगे. और इसके बाद राहुल वैद्य, तोशी सबरी से कहेंगे कि उन्हें निक्की को किसी भी तरह इस टास्क से आउट करना है,

Bigg Boss 14: अली गोनी ने रुबीना को लेकर कही ये बड़ी बात तो जैस्मिन हुईं गुस्से में लाल

टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. तो ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 की ट्राफी जीतने के लिए पूरी लगन से गेम खेल रहे हैं.

हाल ही में अर्शी खान और बीती रात अभिनव शुक्ला  घर से बेघर हो गए. अब घर में रुबीना दिलाइक, अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य, देवोलीना भट्टाचार्जी, निक्की तम्बोली  बचे हुए हैं.

फिलहाल शो में रुबीना दिलाइक को सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. घर में रुबीना और अली के बीच टफ कम्पटीशन चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

शो में अली गोनी ने कहा है कि वह रुबीना को अपनी बहन मानते है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. लेकिन इससे रुबीना और अली को कोई फर्क नहीं पड़ा.  और ऐसे में अली ने रूबीना को लेकर एक बड़ी बात कही है.

अली ने कहा है कि रुबीना लाइफ टाइम के लिए उनकी बहन है. क्योंकि जैस्मीन के बेघर होने के रुबीना के अलावा किसी ने भी घर में उसकी देखभाल नहीं की थी.

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मेरे लिए घर में खाना बनाया है. अली ने कहा ये भी बताया कि जब  मैं बीमार हो गया था तब रुबीना ने मेरा ख्याल रखा और मुझे बेहतर महसूस कराया. उसने भी बिना किसी को जाने मुझे कॉफी पिलाई. उसने मुझे मेरी बहन की तरह ही सब कुछ किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत की बदतमीजी का दिया मुंहतोड़ जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अली के इस बात जैस्मिन भसीन गुस्सा होती नजर आ रही हैं. जी हां, जैस्मिन को गुस्से में देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैस्मिन गुस्से में आकर अली से ब्रेकअप तो नहीं कर लेंगी.

शो के लेटेस्ट प्रोमो में जैस्मिन अली से कहती हैं कि ये ट्राफी भी रुबीना को दे देना. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जैस्मिन, अली और रुबिना के रिश्ते से कितना इफेक्ट होती है और ऐसे में अली के साथ वह कैसा बर्ताव करती हैं.

Bigg Boss 14: सलमान खान ने राखी सावंत की बदतमीजी का दिया मुंहतोड़ जवाब

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका होने वाला है. जी हां, विकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की जबरदस्त क्लास लगाने वाले हैं.

शो के बीते एपिसोड में घर के सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ. देवोलीना भट्टाचार्जी और अर्शी खान के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली तो वहीं राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला को ‘ठरकी’ कहकर बुलाया. और इनके बीच भी खूब लड़ाई हुई.

आज के वीकेंड का वार में इन सारे मुद्दों पर सलमान घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाने वाले हैं. खबर ये आ रही है कि इस वीकेंड का वार में ‘सलमान’ का गुस्सा एक बार फिर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक पर फूटने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान राखी सावंत की भी क्लास लगाने वाले हैं. वो उन्हें बताएंगे कि राखी गुस्से में अपना आपा खो देती हैं.

खबरों के अनुसार, शो के होस्ट सलमान खान, अभिनव शुक्ला को राखी सावंत के लिए ‘गंदी औरत’ और ‘गंदगी’ जैसे शब्दों पर गुस्सा जाहिर करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले वीकेंड के वार में अर्शी खान को वोटों की कमी के कारण घर से बेघर होना पड़ेगा.

Bigg Boss 14: रुबीना दिलाइक ने राखी सावंत पर फेंका पानी तो यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

छोटे पर्दे का विवादित शो ‘बिग बॉस 14’  में दर्शकों को हाईवोल्टेज ड्रमा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिर से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को उकसाने के लिए  कुछ अपशब्द कहती दिखाई दी.

और इस बार अभिनव, राखी सावंत को इस बार करारा जवाब देते हुए दिखाई दिए. दरअसल राखी ने अभिनव शुक्ला को जोरू का गुलाम कहा. और राखी की इस बदतमीजी से रुबीना दिलाइक अपना आपा खो बैठीं.

ये भी पढ़ें- ‘दिया और बाती हम’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

और गुस्से में रुबीना दिलाइक, राखी सावंत के ऊपर पानी फेंकने लगी. रुबीना दिलाइक के इस अंदाज देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर मे रुबिना के लिए कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, रुबीना वेलडन माई गर्ल. तुमने जो भी किया सही ही किया है. तो  वहीं एक और यूजर ने लिखा है, राखी सावंत को तो चप्पल से मारना चाहिए.

ये भी पढ़ें- फूट कर रोईं निक्की, कहा ‘सिगरेट से जला लूं खुद को’

Bigg Boss 14: राखी सावंत का Shocking खुलासा, पैसे के बदले दोस्त ने की थी ऐसी डिमांड

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)  के लेटेस्ट एपिसोड कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं. और राखी सावंत ने अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड  में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बताया कि उनके एक दोस्त ने पैसों के बदले उनके साथ ‘गंदी हरकत’ करने की कोशिश की.

शो में दिखाया गया कि राहुल ये कहते हैं कि उन्हें राखी से बात करना पसंद है. और ऐसे में राखी इमोशनल हो जाती हैं और वो राहुल से कहती हैं कि जब वे छोटी थी तो उनकी मां को कैंसर हो गया. और उन्हें मां के ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल

राखी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त से पैसे मांगे और उसने राखी को पैसे दे दिए. राखी ने अपने दोस्त से कहा था कि वो उन्हें पैसे वापस कर देंगी लेकिन उनके दोस्त ने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए.

बाद में राखी अपने दोस्त से मिलने पहुंची. दोस्त के पास महंगी कार थी और उसने राखी को अपनी कार के अंदर बुलाया और फिर दरवाजा लॉक कर दिया.

राखी ने बताया, मुझे नहीं पता था कि यह खुलेगी कैसे?  मेरा दोस्त नशे में था. मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है. उसने गंदी बाते की और जब मैंने मना किया तो उसने मुझे कार से धक्का दे दिया.

राहुल, राखी से कहते हैं कि तुमने उसका पता क्यों नहीं लगाया, उसे सजा दिलवानी चाहिए थी. इस बात पर  राखी कहती हैं,  मैं उसे कहां ढूंढती. उसी दौरान मेरे पिता को हार्ट अटैक आ गया था और मैं अपने परिवार के साथ थी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: Salman की डांट सुनकर फूट-फूट कर रोईं निक्की, कहा ‘सिगरेट से जला लूं खुद को’

ये सारी बातें कहते हुए राखी सावंत फूट-फूट कर रोने लगती हैं. राहुल उन्हें समझाते हैं कि किसी भी बुरी याद को अपने साथ मत रखो और जीवन में आगे बढ़ो.

तो उधर बिग बॉस राहुल और राखी को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. बिग बॉस राखी से कहते हैं कि आज के बाद आप घर में अपने पास्ट के बारे में बात ना करें. और वो राहुल से भी कहते हैं कि वो इस बात को किसी और के साथ शेयर ना करें.

नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

‘बिग बॉस 14’ फेम जैस्मिन भसीन को घर से बाहर आए हुए काफी टाइम हो गया है. और खबर ये आ रही है कि  अली गोनी (Aly Goni) को सपोर्ट करने के लिए वे फिर से घर में एंट्री लें सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन भसीन ने अली गोनी को लेकर कहा है कि वह बिग बॉस हाउस का सबसे सच्चा इंसान है और वह गेम के लिए डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता है.

तो वहीं उन्होंने रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव (Abhinav Shukla) को लेकर एक बड़ी बात कही. जैस्मिन ने कहा कि रुबीना और अभिनव, दोनों ही लोगों को अपने फेवर में करना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि घर से बाहर होकर रुबीना का गेम देखने के बाद चौंक गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

उन्होंने ये भी कहा कि रुबीना और अभिनव घर के दो सबसे चालाक लोग हैं. उनके गेम प्लान के लिए फुल मार्क्स. वे अच्छे से जानते हैं कि विरोध वाली परिस्थिति में भी लोगों को कैसे तोड़ मरोड़कर अपने समर्थन में किया जाए.

खबरों के अनुसार जैस्मिन ने ये कहा कि मैं अली को ये सलाह दूंगी कि गेम के किसी भी पॉइंट पर रुबीना और अभिनव पर वो विश्वास ना करे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

खबर ये आ रही है कि जैस्मिन ने ये भी कहा कि रुबीना वो है जो आगे बढ़कर लोगों को टारगेट करती है, उनके खिलाफ झूठी कहानी गढ़ लेती है और लोगों के दिमाग में अपने आपिनियन भर देती है. जैसे ही उसे लगा कि लोग उससे दूरी बना रहे हैं तो रुबीना ने अली की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया.

Bigg Boss 14: Salman की डांट सुनकर फूट-फूट कर रोईं निक्की, कहा ‘सिगरेट से जला लूं खुद को’

बिग बॉस 14 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में  सुपसस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाई. तो वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावत का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए.

सलमान खान ने निक्की तंबोली को काफी खरी-खोटी सुनाई. और ऐसे में शो से जुड़े एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के डांटने से निक्की तंबोली काफी हर्ट हुई है और खुद को सिगरेट से जलाने की बात कर रही हैं.

दरअसल इस वीडियो में निक्की स्मोकिंग रुम में जाकर जोर-जोर से रोने लगती हैं और इसके बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला निक्की को चुप कराने के लिए वहां जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनव निक्की को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो कहते हैं कि सलमान खान ने जो भी किया तुम्हारे भले के लिए किया है और उस बारे में तुम ज्यादा मत सोचो.

तो वहीं निक्की, रुबीना और अभिनव से ये कहती हुई नजर आती हैं कि जब उसे पहली बार घर से निकाला गया था, तब उनकी बहुत तारीफ की गई थी. लेकिन इस बार क्या-क्या सुनना पड़ा. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. मन कर रहा है अपने आपको चटका लगा दूं यार.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी

‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. जी हां घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस जारी है. आइए जानते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , अर्शी खान (Arshi Khan) को परेशान करने की प्लानिंग की और वो अपनी प्लानिंग में कमयाब भी हो गये.

दरअसल इस प्लानिंग के अनुसार, राहुल और अली गोनी, अर्शी खान के सामने राखी सावंत की तारीफ करते हुए दिखे. दोनों अर्शी के सामने ये कहा कि राखी सावंत तो टॉप 3 में जाकर ही रहेंगी और ये बात अर्शी हजम नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें- क्या Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill ने कर ली है शादी? जानिए Viral Photo का सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अर्शी ने जाकर राखी सावंत से कहा, अली गोनी और राहुल वैद्य का कहना है कि तुम इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली हो. राखी सावंत के साथ किचन में मौजूद देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बाहर आईं और उन्होंने अली-राहुल से ये बात पूछी तो अर्शी खान की पोल खुल गई.

तो वहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी से कहा कि ऐसे ही घरवालों के बीच में आग लगाती हैं. घर में जैसे ही देवोलीना  ने ये बात कही, इसके बाद  अर्शी खान और उनके बीच खूब लड़ाई हुई. देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठी और अर्शी खान को खूब गाली दी, यहां तक की, उन्होंने अर्शी को मिडिल फिंगर भी दिखा दी.

अर्शी खान ने भी देवोलीना को करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर वो बार-बार बदतमीजी करेंगी तो वो उन्हें झापड़ भी मार देंगी.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस विकेंड के वार में दर्शकों का जबरदस्त एंटरटेनमेंटे हुआ. जी हां, शो के लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के सामने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए.

तो वहीं निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) ने देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को निशाना बनाते हुए भला-बुरा खूब कहा. अब बिग बॉस 14 का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें शो के अपकमिंग एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी खान को खूब खरी-खोटी सुनाती नजर आ रही हैं.

प्रोमो में देवोलीना भट्टाचार्जी अर्शी से कहती हुई नजर आ रही हैं कि तुम्हारे घरवाले तुम्हारी घटिया हरकतें सहन करते होंगे मैं नहीं करूंगी. अगले ही पल देवोलीना भट्टाचार्जी कह रही हैं, तुम घटिया हो तुम घटिया हो अर्शी खान.

ये भी पढ़ें- ट्रोल हुए Kapil Sharma, यूजर्स ने कहा ‘यह काफी जल्दी थी’

देवो और अर्शी के लड़ाई के दौरान किचन में रुबीना दिलाइक भी मौजूद हैं, लेकिन वह चुप दिखाई दे रही हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना भट्टाचार्जी किचन एरिया में बैठे-बैठे ही अर्शी खान को ताने मार रही हैं. तो वहीं अर्शी खान भी देवोलीना को जवाब देती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि शो में देवोलीना भट्टाचार्जी ने एंट्री लेते ही निक्की तम्बोली को अपना निशाना बनाया था. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि उन दोनों के ये बीच की बहस आगे क्या मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की क्यों मांग कर रहे हैं फैंस

Bigg Boss 14: राखी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की क्यों मांग कर रहे हैं फैंस

‘बिग बौस 14’ में राखी सावंत इन दिनों अपनी करनामों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि राखी कई बार अभिनव शुक्ला से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि राखी ने अभिनव को लेकर सारी हदें पार कर दीं. पहले तो राखी ने अपने शरीर पर अभिनव का नाम लिख लिया, फिर कैमरे के सामने अभिनव का अंडरवियर फाड़ दिया.

और अब शो के हाल ही के एपिसोड में राखी ने अभिनव की पैंट का नाड़ा तक खोलने को तैयार हो गईं. उनकी इसहरकतों के बाद लोगों ने उन्हें बदतमीज और बेहूदा तक कह दिया. तो इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- बेबी बंप में डांस करते नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Viral Video

यूजर्स का कहना है कि रखी सावंत ने नेशनल टेलीविजन पर अभिनव शुक्ला को सेक्सुअली हरैस किया है. एक यूजर ने लिखा, ये पूरी तरह प्रताड़ना है, अगर अभिनव शुक्ला राखी को टच करते तो उन्हें ये पसंद नहीं आता. अब तक पुलिस केस हो जाता.

तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तो राखी को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आज यानि शनिवार को ट्विटर पर अभिनव शुक्ला और राखी सावंत ट्रेंड कर रहा है और इन दोनों हैश टैग पर लोग अभिनव शुक्ला के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय को टैग करके राखी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं.

Bhabhi Ji Ghar Par Hain: प्रोमो में नई अनिता भाभी का दिखा ग्लैमरस अंदाज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें