बिग बॉस 14 में इस हफ्ते वीकेंड के वार में सुपसस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाई. तो वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावत का सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए.
सलमान खान ने निक्की तंबोली को काफी खरी-खोटी सुनाई. और ऐसे में शो से जुड़े एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के डांटने से निक्की तंबोली काफी हर्ट हुई है और खुद को सिगरेट से जलाने की बात कर रही हैं.
This is how @BeingSalmanKhan
N @BiggBoss @ColorsTV bullied these 3Listen carefully wat #NikkiTamboli is saying
Jis din gai itni tareef ki, n aaj itna sunaya!
Man kar raha hai chatka lagau! (Cigarette burns)
She's 23 for god sake,Don't torture her SK
— Chetana🌼No Diplomacy (@ChetanaBB_fan) January 31, 2021
दरअसल इस वीडियो में निक्की स्मोकिंग रुम में जाकर जोर-जोर से रोने लगती हैं और इसके बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला निक्की को चुप कराने के लिए वहां जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: गोपी बहू ने खोया आपा, गुस्से में अर्शी खान को सुनाईं खरी-खोटी
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनव निक्की को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो कहते हैं कि सलमान खान ने जो भी किया तुम्हारे भले के लिए किया है और उस बारे में तुम ज्यादा मत सोचो.
तो वहीं निक्की, रुबीना और अभिनव से ये कहती हुई नजर आती हैं कि जब उसे पहली बार घर से निकाला गया था, तब उनकी बहुत तारीफ की गई थी. लेकिन इस बार क्या-क्या सुनना पड़ा. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. मन कर रहा है अपने आपको चटका लगा दूं यार.