छोटे पर्दे का सुपरहीट सीरियल पवित्र रिश्ता का जल्द ही दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौन्च होने वाला है. इस शो के लीड एक्टर्स अंकिता लोखंडे यानि अर्चना और सुशात सिंह राजपूत यानि मानव आज भी दर्शकों के दिल में राज करते हैं.
एकता कपूर का ये सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को साल 2009 में लौन्च किया गया था. इस शो के जरिए अंकिता और सुशांत को हर घर में अर्चना और मानव के रूप में अपनी पहचान बनाई.
ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!
View this post on Instagram
शो में दोनों की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया. तो ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल के दूसरे सीजन को लौन्च करने का फैसला लिया है. जी हां, ‘पवित्र रिश्ता’ का नया सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म एएलटी बालाजी पर आप देख पाएंगे.
View this post on Instagram
खबर ये आ रही है कि ‘पवित्र रिश्ता’ को डायरेक्ट करने वाले कुशल जावेरी ने शो के दूसरे सीजन लॉन्च करने को लेकर कहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे ने इस प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता ने मुझे कॉल पर बताया था कि उसने ये शो साइन कर दिया है.
बता दें कि यह शो दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लान्च होने वाला है. और इस शो में अर्चना यानी अंकिता लोखंडे फिर से दिखाई देंगी.