बिग बॉस 14 का जल्द ही फिनाले एपिसोड टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला है. और शो के विनर का नाम 21 फरवरी को ऐलान किया जाएगा.
शो में कंटेस्टेंट्स फिनाले में जाने के लिए जी जान से तैयारी में लगे हुए हैं. हर कंटेस्टेंट चाहता है कि वह फिनाले में जाए. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टु फिनाले (Ticket To Finale) टास्क करवाया जाएगा, जिसके विनर को सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा.
बिग बॉस 14 से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि इस टास्क में घरवाले एक-दूसरे पर जमकर वार करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को सीधे फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि रुबीना ने राखी सावंत पर पानी फेंक दिया था और इसी कारण बिग बॉस ने सजा के तौर उनसे ये अधिकार छीन लिया है.
इस टास्क में जैस्मिन, निक्की तंबोली, देवोलीना, अली गोनी और राखी सावंत एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे. खबरों के अनुसार आज रात के एपिसोड में राहुल वैद्य और उनके कनेक्शन तोशी सबरी इस टास्क को जीतने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहेंगे.
खबर ये भी आ रही है कि राहुल वैद्य अपनी दोस्त निक्की तम्बोली को भी धोखा दे देंगे. दरअसल टास्क के दौरान जब निक्की राहुल से कहेंगी कि वो स्ट्रेंथ का इस्तेमाल सही तरीके से करें तो वो बिफर जाएंगे. और इसके बाद राहुल वैद्य, तोशी सबरी से कहेंगे कि उन्हें निक्की को किसी भी तरह इस टास्क से आउट करना है,