बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के लेटेस्ट एपिसोड कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते नजर आ रहे हैं. और राखी सावंत ने अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बताया कि उनके एक दोस्त ने पैसों के बदले उनके साथ 'गंदी हरकत' करने की कोशिश की.
शो में दिखाया गया कि राहुल ये कहते हैं कि उन्हें राखी से बात करना पसंद है. और ऐसे में राखी इमोशनल हो जाती हैं और वो राहुल से कहती हैं कि जब वे छोटी थी तो उनकी मां को कैंसर हो गया. और उन्हें मां के ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल
राखी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त से पैसे मांगे और उसने राखी को पैसे दे दिए. राखी ने अपने दोस्त से कहा था कि वो उन्हें पैसे वापस कर देंगी लेकिन उनके दोस्त ने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए.
बाद में राखी अपने दोस्त से मिलने पहुंची. दोस्त के पास महंगी कार थी और उसने राखी को अपनी कार के अंदर बुलाया और फिर दरवाजा लॉक कर दिया.
राखी ने बताया, मुझे नहीं पता था कि यह खुलेगी कैसे? मेरा दोस्त नशे में था. मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है. उसने गंदी बाते की और जब मैंने मना किया तो उसने मुझे कार से धक्का दे दिया.
राहुल, राखी से कहते हैं कि तुमने उसका पता क्यों नहीं लगाया, उसे सजा दिलवानी चाहिए थी. इस बात पर राखी कहती हैं, मैं उसे कहां ढूंढती. उसी दौरान मेरे पिता को हार्ट अटैक आ गया था और मैं अपने परिवार के साथ थी.