छोटे पर्दे का मशहूर कौमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) के नए नए प्रोमो इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए है. जी हां हाल ही में शो से जुड़े एक प्रोमो को शेयर किया गया है, तो आइए बताते हैं, इस नए प्रोमो के बारे में.
सोशल मीडिया पर 'भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. शो के प्रोमो के अनुसार अंगूरी भाभी बच्चे का प्लानिंग करती हई नजर आ रही हैं. जी हां, सही समझा आपने, अंगूरी भाभी के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
ये भी पढ़ें- ‘Naagin 5’ के सेट पर आखिरी दिन इन एक्टर्स ने की खूब मस्ती, देखें Photos
अंगूरी भाभी ने बनाया बच्चे का प्लान, उनकी बातें सुनकर विभूति हुए परेशान।
देखिए, #भाबीजीघरपरहैं। #BhabijiGharParHain, सोम-शुक्र, रात 10:30 बजे, सिर्फ़ &TV पर, और देखिए कहीं भी, कभी भी @ZEE5India पर। #HaiKhaasHarAndaaz #AndTV pic.twitter.com/OtveRPn5AA
— andtvofficial (@AndTVOfficial) February 5, 2021
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंगूरी भाभी किचन में सब्जी काटते हुए अपने ख्यालों में डूबी हुई हैं और गाना गा रही हैं 'तुम ऑफिस मत जाना आज होंगे हमरे ललना, जरा दाई को बुला लेना..
इसके बाद विभूति नारायण मिश्रा आते हैं और कहते हैं, यह सब आप क्या जच्चा बच्चा वाले गाना गा रही हैं. आप कोई रोमांटिक सा गाना गाइए, इस बात पर अंगूरी भाभी कहती हैं, नहीं-नहीं, मेरा तो ये ही गाना गाने का मन कर रहा है. हम इस साल बच्चा का प्लान जो कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी बम’ की इस एक्ट्रेस ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos