टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है. तो ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट बिग बॉस 14 की ट्राफी जीतने के लिए पूरी लगन से गेम खेल रहे हैं.
हाल ही में अर्शी खान और बीती रात अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए. अब घर में रुबीना दिलाइक, अली गोनी, राखी सावंत, राहुल वैद्य, देवोलीना भट्टाचार्जी, निक्की तम्बोली बचे हुए हैं.
फिलहाल शो में रुबीना दिलाइक को सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. घर में रुबीना और अली के बीच टफ कम्पटीशन चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना
View this post on Instagram
शो में अली गोनी ने कहा है कि वह रुबीना को अपनी बहन मानते है. बीते एपिसोड में दिखाया गया कि रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. लेकिन इससे रुबीना और अली को कोई फर्क नहीं पड़ा. और ऐसे में अली ने रूबीना को लेकर एक बड़ी बात कही है.
अली ने कहा है कि रुबीना लाइफ टाइम के लिए उनकी बहन है. क्योंकि जैस्मीन के बेघर होने के रुबीना के अलावा किसी ने भी घर में उसकी देखभाल नहीं की थी.
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने मेरे लिए घर में खाना बनाया है. अली ने कहा ये भी बताया कि जब मैं बीमार हो गया था तब रुबीना ने मेरा ख्याल रखा और मुझे बेहतर महसूस कराया. उसने भी बिना किसी को जाने मुझे कॉफी पिलाई. उसने मुझे मेरी बहन की तरह ही सब कुछ किया.