रश्मि देसाई जल्द दिखेंगी नागिन 6 में ! फोटोज हुईं वायरल

एकता कपूर के सुपर नैचुरल शो नागिन 6  शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा है. हाल ही में शो में रश्मि देसाई की एंट्री की खबर आई थी ,इसी बीच नागिन 6 के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, इन तस्वीरों में रश्मि देसाई नागिन 6 के सेट पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं.अब ये तो तय है कि रश्मि जल्द ही नागिन 6 में दिखेंगी.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

सोशल मीडिया पर नागिन 6 के सेट से वायरल फोटोज में रश्मि ने तेजस्वी प्रकाश के साथ जमकर पोज दिए. तस्वीर में इन दोनों हसीनाओं के साथ महक चहल भी दिख रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ एक फोटो में रश्मि हवा में लटकती हुई दिख रही हैं. रश्मि देसाई की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. फैंस का मानना है कि रश्मि देसाई आते ही नागिन 6 में धमाल मचा देंगीं.

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)

 

बीते दिन ‘नागिन 6’ के सेट पर टीवी अदाकारा सुप्रिया शुक्ला को भी देखा गया है. तस्वीर में सुप्रिया शुक्ला, तेजस्वी प्रकाश और महक चहल के साथ खड़ी दिख रही हैं. तस्वीर को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुप्रिया शुक्ला भी नागिन 6 का हिस्सा बनने वाली हैं.

लाल नागिन बनकर एंट्री मारेंगी रश्मि देसाई

‘नागिन 6’ में रश्मि देसाई लाल नागिन का किरदार निभाने वाली हैं. लाल नागिन प्रथा की दुश्मन है जो कि किसी खास मकसद के साथ गुजराल परिवार में दस्तक देगी.

ऋषभ और प्रथा की जिंदगी में मचेगी खलबली

रश्मि देसाई यानी लाल नागिन के आने से प्रथा और ऋषभ दोनों की जिंदगी में भूचाल आने वाला है. रश्मि देसाई नागमणि लेने के मकसद से प्रथा पर हमला करेगी. लाल नागिन को देश के दुश्मनों ने भेजा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं रश्मि देसाई की तस्वीरें

View this post on Instagram

A post shared by Naagin 6 (@naagin_officiall)


सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस अब रश्मि देसाई के नागिन लुक को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. एक्ट्रेस की नागिन 6 में एंट्री होते ही उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं और शो में उनकी एंट्री होने का इंतजार कर रहे हैं.

इसी बीच फैंस लगातार रश्मि देसाई की फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं .इन एडिटेड तस्वीरों में रश्मि देसाई लाल नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं.

परिणीति का स्वयंवर, दूल्हे की लिस्ट में होंगे ये 4 TV एक्टर्स

बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.

शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.

शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे

टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे ‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्टर अरिजीत तनेजा, ‘बेगूसराय’ के विशाल आदित्य सिंह, ‘बिग बॉस 13’ फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ प्रतियोगी शिविन नारंग.

ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे ‘हंसी तो फंसी’ की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो के जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया सही फैसला लेने में परिणीति की मदद करते नजर आएंगे. स्पेशल गेस्ट के रूप में वेटरन सिंगर कुमार शानू भी शो में शामिल होंगे.

करण जौहर अपनी प्रतिभा दिखाने और खुद को साबित करने के लिए उम्मीदवारों को एक-एक करके मंच पर बुलाएंगे. बता दें कि ‘हुनरबाज-देश की शान’ हर वीकेंड कलर्स पर प्रसारित होता है.

Lock upp: आपस में भिड़ीं पायल रोहातगी और अंजलि अरोड़ा

कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते जा रहे हैं. शो की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ा खुशनुमा माहौल दिख रहा था, लेकिन अब सभी  के बीच आपस में लड़ाईयां शुरू हो गई हैं .हाल ही में दो कंटेस्टेंट्स के बीच बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई.

ये भी पढ़ें : ‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया

वो दो कंटेस्टेंट्स हैं पायल रोहतगी और अंजली अरोड़ा, वैसे इन दोनों स्टार्स के बीच शुरुआत से ही थोड़ी तल्खी देखी जा रही है.ऑल्ट बालाजी ने इसका प्रोमो भी जारी किया है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पायल घर का कुछ सामान फेंक देती हैं, वहीं ब्लू टीम के सदस्य करणवीर, निशा, पूनम और अंजली उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. पायल तब भी नहीं रुकतीं तो अंजली उन्हें पकड़ लेती हैं.

इस दौरान दोनों में थोड़ी हाथापाई भी होती है, इस दौरान अंजली  कहती हैं  कि उन्होंने उन्हें काटा तो वहीं पायल कहती हैं कि अंजली के ऐसे पकड़ने से उनका दम घुट रहा है. देखें वीडियो.

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

जाने पूरा मामला

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

दरअसल, हुआ यूं था कि एक टास्क के दौरान पायल ने कहा था कि ‘एक्सपीरियंस लोगों के साथ खड़े रहना सीखो…बच्चों का काम नहीं है ये’. पायल की इस बात का जवाब देते हुए अंजलि ने कहा था, ‘तो बुड्ढों के लिए भी तो जगह नहीं है…बच्चों के सामने बुड्ढे खड़े हैं.’ अंजलि की इस बात पर पायल और निशा भड़क गई थीं. इसके बाद वीकेंड पर कंगना ने अंजलि को आड़े हाथों ले लिया.

ये भी पढ़ें : अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंजलि अरोड़ा पर भड़कीं कंगना रनौत

इस शर्मनाक हिंसा के बाद ‘क्वीन’ ने अंजलि से कहा ‘आप मेरी उम्र को कैसे जस्टिफाई करेंगी? आप मुझे क्या कहेंगी आंटी..बुड्ढी? क्योंकि मैं आपसे बड़ी हूं. या आप मुझे बहन जी..आंटी कहेंगी क्योंकि आप किसी की इज्ज़त नहीं करतीं’. कंगना की बात सुनकर अंजलि ने अपनी सफाई में कहा कि वो अपनी मम्मी को बहुत मिस कर रही थीं इसलिए उन्होंने गुस्से में वो कह दिया.

अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके नए घर में अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है. अंकिता का मानना है कि नए घर में जाने के बाद ही उनका और विक्की की मैरिड कपल वाली असली लाइफ शुरू होगी. फिलहाल समय से घर तैयार ना होने पर विक्की को पत्नी अंकिता के घर पर ही रहना पड़ रहा है.

अंकिता के घर पर रहते हैं विक्की

विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह पत्नी के साथ अपना स्पेस शेयर करने पर कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा कि यह सवाल तो अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि इन दिनों मैं उनके पैरेंट्स के घर पर एक घर जमाई की तरह रह रहा हूं.

विक्की ने बताई अपनी मजबूरी

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन ने बताया, हमने एक फ्लैट खरीदा था जिसका रिपेयरिंग, रेनोवेशन और बहुत सारे काम महामारी के कारण समय पर पूरा नहीं हो सका. इसमें देरी हुई और अभी भी ये पेंडिंग है, इसलिए हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं अभी भी अंकिता के घर पर घर जमाई बनकर रह रहा हूं. जब कभी मैं मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर पर ही रुकता हूं. तो ये सवाल अंकिता से पूछना चाहिए कि वह पिछले दो सालों से अपना घर मेरे साथ शेयर करने में कैसा फील कर रही हैं.

अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन 

विक्की की इन बातों पर अंकिता ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें विक्की के साथ कुछ भी शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, एक कपल के तौर पर हमारी असली जिंदगी लाइफ एक साथ तब शुरू होगी, जब हम दोनों अपने घर में पति-पत्नी के रूप में एक ही छत के नीचे रहना शुरू करेंगे. मुझे पता है कि मैं एक बहुत अच्छी हाउस वाइफ बनने जा रही हूं.

बता दें कि अंकिता और विक्की ने पिछले साल 14 दिसंबर को मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी. इन दिनों कपल रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहा है.

‘Lock Upp’ में निशा रावल का खुलासा, गैरमर्द को किया था Kiss!

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने शादी शुदा जिंदगी में हुई उथल पुथल के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं. इन दिनों निशा रिएलिटी शो Lock Upp का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन हाल ही में निशा रावल ‘लॉकअप’ में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं.उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया.

एक टास्क के दौरान कंगना रनौत जो कि इस शो कि जज हैं ने निशा को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई एक खुलासा करने के लिए कहा था. जिसके बाद निशा ने यह खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था.

निशा ने शो में बताया “मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी. 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे. तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई.”

निशा रावल ने इस बारे में आगे कहा, “हम लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे. मैंने उसके साथ अपनी जिंदगी के सभी उतार चढ़ावों को शेयर किया. मेरे एक्स-पति यानि (करण मेहरा) को भी यह मालूम था कि मेरी मेरे दोस्त से मुलाकात होती है. लेकिन उस दौरान मैं उसके नजदीक आ चुकी थी. मैं उसकी तरफ आकर्षित हो चुकी थी, क्योंकि उसी ने मुझे इमोशनल सपोर्ट किया. एक लम्हा ऐसा भी आया, जब मैंने उसे किस किया था. हालांकि अगले ही दिन मैंने यह बात अपने पति से बता दी थी.

बता दें कि निशा और करण साल 2012 में शादी के बंधन में बंधें थे.लेकिन कुछ समय पहले अपने और पति करण मेहरा के साथ हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो चुके हैं.

GHKKPM: होली के दिन सई और पाखी के जंग में फंसेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की कहानी में विराट का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपनी नाराजगी की वजह से विराट, सई को जमकर परेशान कर रहा है. हालांकि सई भी हार मानने के लिए राजी नहीं है. सई लगातार विराट को मनाने की कोशिश कर रही है.

सीरियल की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट को हासिल करने के लिए सई च्वहाण हाउस में एंट्री कर लेती है.आते ही सई विराट पर अपना हक जमाती है. सई दावा करती है कि वो अब भी विराट की पत्नी है.इसी बीच विराट का गुस्सा सई की हालत खराब करने वाला है.

नील भट्ट ,ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आगे आप देखेंगे, भवानी सई को घर में आने से रोकेगी.

सई जबरदस्ती विराट के कमरे में घुस जाएगी.सई विराट के साथ एक ही कमरे में रहना शुरू कर देगी. सई फैसला करेगी कि वो होली के मौके पर विराट से प्यार का इजहार कर देगी। हालांकि सई ऐसा कर नहीं पाएगी.

विराट को रंग लगाएगी सई
अपकमिंग एपिसोड में आगे सई विराट को रंग लगाने वाली है. सोते समय सई विराट के चेहरे को गुलाल से रंग देगी.अपने चेहरे पर रंग लगा देखकर विराट भड़क जाएगा. इसी बीच देवयानी दावा करेगी कि उसने विराट के चेहरे पर रंग लगाया है. देवयानी की बात सुनकर विराट का गुस्सा शांत हो जाएगा.

नहीं दूर होगी विराट की नाराजगी

सई की कोशिशों के बाद भी विराट की नाराजगी नहीं दूर होगी. ऐसे में विराट और सई की होली काफी बोरिंग होने वाली है. हालांकि पाखी विराट और सई को साथ देखकर भड़क जाएगी. होली के दिन पाखी, सई को जमकर ताने मारेगी. वहीं सई भी पाखी की बोलती बंद कर देगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो विराट की वजह से एक बार फिर सई और पाखी के बीच लड़ाई होने वाली है. हालांकि विराट को फिलहाल दोनों में से किसी में दिलचस्पी नहीं है.

TV की स्मार्ट जोड़ी अंकिता लोखंडे ने पति विक्की संग मनाई अपनी पहली होली

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जमकर धमाल मचाया.

शादी के बाद पहली होली सेलीब्रेट कर रहे हैं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन

बता दें शादी के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पहली होली मना रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खास तैयारी की है.अपनी पहली होली के मौके पर अंकिता लोखंडे काफी खुश दिखीं. इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर खूब मस्ती की.

अंकिता पर प्यार बरसाते दिखे विक्की जैन

होली खेलते समय विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर प्यार लुटाते दिखे. इस दौरान विक्की बार बार अंकिता के बाल संवारते नजर आए. अंकिता भी विक्की को प्यार भरी निगाहों से देखती रही. इस दौरान रंग लगाने की कोशिश में अंकिता विक्की के ऊपर भी गिर पड़ी लेकिन विक्की ने बड़े प्यार से उन्हें संभाल लिया.
पिक्स देखकर फैंस भी विक्की को परफेक्ट हज्बैंड बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाईं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये रोमांटिक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

रश्मि देसाई पर छाया होली का खुमार, फोटोज वायरल

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी फोटोज और वीडियो से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं. इस बार भी उन्हें लेकर ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, रश्मि देसाई की कुछ फोटोज खूब सुर्खियों में हैं, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में होली खेलती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में रश्मि देसाई के लुक्स से लेकर उनका अंदाज तक, काबिल-ए-तारीफ है.

इन तस्वीरों में रश्मि पूरी तरह से होली के रंग में रंगी नजर आईं. फोटोज में एक्ट्रेस के गालों पर गुलाल लगा हुआ भी नजर आया.

वही अपनी दूसरी तस्वीरों में एक्ट्रेस जमकर नाचती हुई दिखाई दी. रश्मि देसाई की फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस होली के जश्न में पूरी तरह से डूबी हुई हैं. कुछ फोटोज में वह दूसरों के साथ डांस करती हुई भी नजर आईं.

एक से एक पोज़ देती दिखी रश्मि

फोटोज में रश्मि देसाई एक से एक पोज देती हुई दिखीं. कुछ फोटोज में तो एक्ट्रेस डांस की मुद्रा में भी खड़ी नजर आईं.

‘बृज में झूम’ से जुड़ी हैं Rashami Desai की तस्वीरें

रश्मि देसाई की यह तस्वीरें उनके सॉन्ग ‘बृज की झूम’ से जुड़ी हुई हैं. उनका यह गाना होली से जुड़ा है, जो कि बीते दिन रिलीज हुआ था.
रश्मि देसाई की फोटोज तो वायरल हुई हीं, साथ ही उनके गाने ‘बृज की झूम’ ने भी धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस का यह गाना सुनकर कोई भी झूम उठेगा.

फैंस ने की तारीफ
रश्मि देसाई की इन फोटोज को लेकर फैंस भी खूब तारीफ करते नजर आए. एक यूजर ने उनकी तारीफ में जहां ‘स्टनिंग’ लिखा तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा ‘Wooww….’

राकेश से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने दिया ये रिएक्शन

‘Bigg Boss15’ न सिर्फ अपने टास्क और लड़ाई-झगड़ों के लिए बल्कि शो में बनी लव स्टोरीज को लेकर भी चर्चा में रहा. बिग बॉस के इस सीजन में दो रोमांटिक रिलेशनशिप देखे गए – करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी-राकेश बापट. ‘Bigg Boss15’ के घर में ‘तेजरन’ का जन्म हुआ, वहीं बिग बॉस ओटीटी में ‘शारा’ के रोमांटिक पल देखे गए. बिग बॉस 15 से बाहर निकलने के बाद शमिता ने राकेश के साथ खूब मस्ती की. इसकी तस्वीरें-वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.

 

भले ही सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और राकेश बापट की प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो आती रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शमिता और राकेश के ब्रेक-अप की खबरें सामने आर रही हैं. जिससे उनके फैंस हैरान हैं. लोगों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई लेकिन ब्रेकअप की खबरों ने उनका दिल तोड़ दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता शेट्टी  के पास जब उनके और राकेश बापट की ब्रेक-अप  की खबरें पहुंची, तो उन्होंने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने राकेश और अपने ब्रेकअप की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने लोगों से ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर विश्वास न करने की भी अपील की और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

शमिता शेट्टी ने एक न्यूज पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हम आपसे अपील करते हैं कि आप हमारे रिलेशनशिप से संबंधित किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी को प्यार और सही दिशा मिले. ”

पैरेंट्स के साथ तेजस्वी के घर पहुंचे करण तो फैंस ने पूछा शादी का सवाल

टीवी की खूबसूरत नागिन तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गई है.बीती रात करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के घर से बाहर आते हुए स्पॉट किए गए, फिर क्या था मीडिया को इसकी भनक लग चुकी थी ,बाहर आते ही मीडिया ने करण को घेर लिया और दोनों की चोरी पकड़ी गई. वहीं मीडिया के डर से तेजस्वी प्रकाश तो अपने घर से बाहर ही नहीं आईं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई हैं.

यूँ तो तेजरन की जोड़ी हमेशा सुर्ख़ियों में छाई रहती है, इन दोनों को देखकर साफ पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में किस कदर डूबे हुए हैं. लेकिन करण का आधी रात को अपने मम्मी पापा को लेकर तेजस्वी के घर जाना कई सवाल पैदा करता है. सोशल मीडिया पर करण की वायरल हुई तस्वीरें देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद करण और तेजा का रिश्ता पक्का हो गया है. करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश के घर अकेले नहीं पहुंचे थे. इस दौरान करण कुंद्रा के साथ उनके माता पिता भी नजर आए.

करण कुंद्रा और तेजस्वी के माथे पर तिलक देखकर फैंस ने पूछे सवाल

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों के माथे पर तिलक लगा हुआ था. फैंस को लग रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता पक्का हो गया. इस खबर की सच्चाई जानने के लिए फैंस करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से तरह तरह से सवाल पूछ रहे हैं. घर से बाहर निकलते समय करण ने तेजा के मम्मी पापा के पैर भी  छुए ,करण कुंद्रा के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. तेजस्वी ने भी करण के मम्मी पापा को गले लगाकर आशीर्वाद लिया.

सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटोज़ वायरल हो रही हैं ,फैंस भी लगातार इनकी फोटोज़ पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

इस वजह से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के घर पहुंचे थे करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

हालाँकि करण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तेजस्वी के माता पिता की शादी की एनिवर्सरी सेलेब्रेट करने के लिए ही वो अपने पेरेंट्स के साथ यहाँ आए हैं.

लेकिन फैंस तो अब बस करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी पक्की होने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस को लग रहा है कि अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें