अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके नए घर में अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है. अंकिता का मानना है कि नए घर में जाने के बाद ही उनका और विक्की की मैरिड कपल वाली असली लाइफ शुरू होगी. फिलहाल समय से घर तैयार ना होने पर विक्की को पत्नी अंकिता के घर पर ही रहना पड़ रहा है.

अंकिता के घर पर रहते हैं विक्की

विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह पत्नी के साथ अपना स्पेस शेयर करने पर कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा कि यह सवाल तो अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि इन दिनों मैं उनके पैरेंट्स के घर पर एक घर जमाई की तरह रह रहा हूं.

विक्की ने बताई अपनी मजबूरी

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन ने बताया, हमने एक फ्लैट खरीदा था जिसका रिपेयरिंग, रेनोवेशन और बहुत सारे काम महामारी के कारण समय पर पूरा नहीं हो सका. इसमें देरी हुई और अभी भी ये पेंडिंग है, इसलिए हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं अभी भी अंकिता के घर पर घर जमाई बनकर रह रहा हूं. जब कभी मैं मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर पर ही रुकता हूं. तो ये सवाल अंकिता से पूछना चाहिए कि वह पिछले दो सालों से अपना घर मेरे साथ शेयर करने में कैसा फील कर रही हैं.

अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन 

विक्की की इन बातों पर अंकिता ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें विक्की के साथ कुछ भी शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, एक कपल के तौर पर हमारी असली जिंदगी लाइफ एक साथ तब शुरू होगी, जब हम दोनों अपने घर में पति-पत्नी के रूप में एक ही छत के नीचे रहना शुरू करेंगे. मुझे पता है कि मैं एक बहुत अच्छी हाउस वाइफ बनने जा रही हूं.

बता दें कि अंकिता और विक्की ने पिछले साल 14 दिसंबर को मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी. इन दिनों कपल रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...