सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में विराट का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अपनी नाराजगी की वजह से विराट, सई को जमकर परेशान कर रहा है. हालांकि सई भी हार मानने के लिए राजी नहीं है. सई लगातार विराट को मनाने की कोशिश कर रही है.
सीरियल की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट को हासिल करने के लिए सई च्वहाण हाउस में एंट्री कर लेती है.आते ही सई विराट पर अपना हक जमाती है. सई दावा करती है कि वो अब भी विराट की पत्नी है.इसी बीच विराट का गुस्सा सई की हालत खराब करने वाला है.
View this post on Instagram
नील भट्ट ,ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आगे आप देखेंगे, भवानी सई को घर में आने से रोकेगी.
View this post on Instagram
सई जबरदस्ती विराट के कमरे में घुस जाएगी.सई विराट के साथ एक ही कमरे में रहना शुरू कर देगी. सई फैसला करेगी कि वो होली के मौके पर विराट से प्यार का इजहार कर देगी। हालांकि सई ऐसा कर नहीं पाएगी.
विराट को रंग लगाएगी सई
अपकमिंग एपिसोड में आगे सई विराट को रंग लगाने वाली है. सोते समय सई विराट के चेहरे को गुलाल से रंग देगी.अपने चेहरे पर रंग लगा देखकर विराट भड़क जाएगा. इसी बीच देवयानी दावा करेगी कि उसने विराट के चेहरे पर रंग लगाया है. देवयानी की बात सुनकर विराट का गुस्सा शांत हो जाएगा.
नहीं दूर होगी विराट की नाराजगी