टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निशा रावल कुछ समय पहले अपने शादी शुदा जिंदगी में हुई उथल पुथल के बाद सुर्ख़ियों में आईं थीं. इन दिनों निशा रिएलिटी शो Lock Upp का हिस्सा बनी हैं. एक्ट्रेस वहां पर रहते हुए बेहतरीन खेल तो खेल ही रही हैं, साथ ही अपने को-कंटेस्टेंट्स को भी कड़ी टक्कर दे रही हैं. लेकिन हाल ही में निशा रावल 'लॉकअप' में किये गए अपने एक खुलासे के कारण काफी चर्चा में आ गई हैं.उन्होंने शो में पति करण मेहरा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में भी बताया.
View this post on Instagram
एक टास्क के दौरान कंगना रनौत जो कि इस शो कि जज हैं ने निशा को अपनी लाइफ से जुड़ा कोई एक खुलासा करने के लिए कहा था. जिसके बाद निशा ने यह खुलासा किया कि शादी-शुदा होने के बाद भी वह अपने पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थीं और उन्होंने उस दोस्त को किस भी किया था.
निशा ने शो में बताया "मिसकैरेज के बाद एक महिला के तौर पर मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. मेरी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. किसी से मैं अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी, क्योंकि पब्लिक फिगर होने के नाते मैं और मेरे पति ऐसे सार्वजनिक तौर पर चीजें बयां नहीं कर सकते थे. मुझे किसी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और उस वक्त मैं एक ट्रॉमा से गुजर रही थी. 2015 में मेरे कजन की संगीत सेरेमनी के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था, जिससे मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. उस वक्त हम अपने नए घर में भी शिफ्ट कर रहे थे. तभी मेरी मुलाकात एक पुराने दोस्त से हुई."