बॉलिवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों कलर्स के शो ‘हुनरबाज- देश की शान (Hunarbaaz)’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के साथ करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती भी बतौर जज बने हैं.
शो के होस्ट भारती और हर्ष परिणीति की खूब खिंचाई करते हैं.साथ ही ऐक्ट्रेस भी उनके साथ खूब मस्ती करती नजर आती है. हर्ष और भारती कई दिनों से परिणीति को अपना स्वयंवर करने के लिए बोल रहे थे और फाइनली वो दिन आ ही गया, जब परिणीति ने अपने स्वयंवर के लिए हामी भर दी है.
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में परिणीति का स्वयंवर होते हुए दिखाया जाएगा. परिणीति को अक्सर शो में यह कहते सुना जाता है कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं और एक परफेक्ट मैच की तलाश में हैं और अब वो दिन आ गया है, जब परिणीति ने हुनरबाज के मंच पर अपनी तलाश खत्म कर दी है.
View this post on Instagram
स्वयंवर में शामिल होंगे ये टीवी चेहरे
टेलीविजन इंडस्ट्री के कुछ लोकप्रिय चेहरे परिणीति के स्वयंवर का हिस्सा बनने जा रहे हैं जैसे 'कुमकुम भाग्य' ऐक्टर अरिजीत तनेजा, 'बेगूसराय' के विशाल आदित्य सिंह, 'बिग बॉस 13' फेम सिद्धार्थ डे और पूर्व 'खतरों के खिलाड़ी 10' प्रतियोगी शिविन नारंग.
ये सभी ऐक्टर्स परिणीति को अपने अंदाज़ से इम्प्रेस करेंगे. परिणीति के लिए फूल लाने, डांस करने और दूसरी अदाएं दिखाने तक वे 'हंसी तो फंसी' की इस एक्ट्रेस को रिझाने के लिए सब कुछ करेंगे.