Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

मदालसा शर्मा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर हफ्ते TRP चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में इन लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आ चुका है. अनुज अनुपमा की हर तरह से मदद करना चाहता है तो वहीं वनराज अनुपमा को हर वक्त ताना देते नजर आ रहा है और उसे अनुज से जलन हो रही है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा को अपना बिजनेस पार्टनर बनाएगा तो दूसरी तरफ वनराज कहेगा कि बचपन का क्रश इस उम्र में रंग ला रहा है. इसी बीच काव्या (मदालसा शर्मा) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

मदालसा शर्मा यानी काव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में निगेटिव रोल प्ले करती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने सौतेले बेटे समर के साथ खूब डांस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

‘राधा कैसे न जले’ इस गाने पर काव्या, अनुपमा के बेटे समर के साथ ठुमके लगा रही हैं. काव्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सबसे क्यूट कृष्ण के साथ. शो में काव्या-समर एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन रियल लाइफ में ये काफी अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि पारस कलनावत समर का किरदार निभाते हैं. वह अनुपमा का फेवरेट बेटा है. दर्शक मां-बेटे की इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

Imlie: आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मालिनी रचेगी साजिश, क्या खाने में मिलाएगी जहर?

स्‍टार प्‍लस का सीरियल इमली की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. कहानी में लव ट्रैंगल का ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि मालिनी-इमली आदित्य को पाने के लिए एक-दूसरे को चैलेंज करती नजर आ रही हैं तो वहीं आदित्य की मां अपर्णा भी मालिनी का साथ दे रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. तो आइए बताते हैं कहानी के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि इमली को पता चल गाया है कि मालिनी आदित्‍य को वापस पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. तो जन्माष्टमी पर  अपर्णा की मदद से मालिनी आदित्य के साथ स्टेज पर डांस करने लगती है. तो उधर इमली को जब पता चलता है कि मालिनी आदित्य के साथ है. वह किसी भी तरह किचन के काम को छोड़कर स्टेज पर पहुंचती है. इस दौरान उसके पैर में चोट भी लगती है. लेकिन इमली स्टेज पर पहुंचकर आदित्य के साथ डांस करती है.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने शेयर कीं #Sidnaaz की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya (@adilie_is_emotion)

 

इमली को देखकर मालिनी गुस्से से लाल हो जाती है. तो वहीं आदित्य इमली से पूछता है कि ये चोट कैसे लगी है तो वह कहती है कि आप मानेंगे नहीं अगर हम सच बताएंगे तो. इसके बाद आदित्‍य मालिनी और इमली से कहता है कि वो ऐसा काम करने वाला है जिससे सारी मुश्किल आसान हो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya (@adilie_is_emotion)

 

तभी मालिनी वहां आ जाती है. आदित्य कहता है कि मैं तलाक की कार्रवाई जल्‍द ही पूरा करने वाला हूं. आदित्‍य की ये बात सुनकर मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसके बाद वह इमली से कहती है कि तुम्हें क्या लगता है, तुमने आदित्य को जीत लिया?

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज की जोड़ी को लेकर ‘रूपाली गांगुली ने शेयर किया ये पोस्ट, पढ़ें खबर

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी बड़ा दांव खेलने वाली है. वह इमली के द्वारा बनाए गए खाने में कुछ मिलाएगी और शीशी डस्‍टबिन में फेंक देगी. तभी इमली देख लेगी और पूछेगी कि उस शीशी में क्‍या था? शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी ने खाने में क्या मिलाया है, क्या आदित्य को मालिनी की सच्चाई पता चलेगी?

पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर कब्जा किया हुआ है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस में राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच घर में राखी दवे की एंट्री होती है. शाह परिवार उसे देखकर हैरान रह जाता है. इतना ही नहीं राखी ने सबको बता दिया है कि उसने अनुपमा की मदद की है. ये बात सुनकर वनराज को जोरदार झटका लगता है. इसी बीच अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुपमा अपने हाई हील्स से परेशान हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे कई लोग खुद को रिलेट कर पाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा हाई हील्स थामे हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन पूल में उतरी ‘अनुपमा’, बेटे के लिए शेयर किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस को हाई हील्स के कारण रूपाली गांगुली के पैरों में थकान हो चुकी है. फिल्म ‘यादें’ का सॉन्ग एली रे एली से अनुपमा इस दर्द को बयान कर रही हैं.  अनुपमा के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटे में 55 हजार से ज्यादा  लाइक मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. वनराज अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगा. वह कहेगा कि मैं जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है. लेकिन मैं ये नहीं जानता था कि अनुपमा इतनी बड़ी बेवकूफ है कि वह राखी दवे के हाथों बिक जाएगी.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

 

‘अनुपमा’ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बाबूजी अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं. वे उस अखबार में पढ़ते हैं कि  अनुज कपाड़िया नाम का बिजनेसमैन अपने शहर वापस लौट रहा है. बाबूजी ये पढ़कर काफी खुश होते हैं और कहते हैं कि वो ऐसी हस्ती से मिलना चाहते हैं.

शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज कपाड़िया के किरदार में किस एक्टर की एंट्री होती है. और इस नई एंट्री से अनुपमा की मुश्किलें आसान होंगी या बढ़ेंगी?

आदित्य को बचाने के लिए मालिनी ने खुद को बताया लीगल पत्नी तो Imlie ने उठाया ये कदम

टीवी सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो का ट्रैक इन दिनों फिल्मी सीन की तरह दिखाया जा रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि इमली ने आदित्य को बचाने के लिए धरना दे रही है तो वहीं मालिनी ने भी आदित्य के लिए फिर से सिंदूर लगाया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला हैं. आइए बताते हैं, शो के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि ‌आदित्य की जान बचाने के लिए इमली कुछ भी करने को तैयार है. वह होम मिनिस्टर से बात करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ मिलकर प्रोटेस्ट कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी और दिशा पाटनी ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर

इसी बीच मालिनी भी आदित्य को छुड़ाने के लिए मंत्री से बात करने के लिए जाती है तो वहीं उसकी मां उसे रोक लेती है. मालिनी अनु से कहती है कि वह अभी भी आदित्य की लीगल पत्नी है.

वह अपना मंगलसूत्र पहनती और सिंदूर लगाती है. तो उधर आदित्य जुगनू के फोन से पूरा प्रोटेस्ट देख रहा होता है. इस प्रोटेस्ट के दौरान इमली को चोट लग जाती है. चोट लगने के बावजूद भी इमली प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी रहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

आखिरी में मिनिस्टर बात करने के लिए मान जाता है. इमली मंत्रीजी से बात करने के लिए जाती है तो वहां पहले से देव और मालिनी मौजूद होते हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

इसी बीच एक कॉल आता है और मंत्री सबको बताता है कि आदित्य अपनी पत्नी से बात करना चाहता है. मंत्री की बात सुनकर इमली, आदित्य से बात करने जाती है मगर मालिनी उसे बीच में रोक लेती है और खुद को आदित्य की लीगल पत्नी बताती है.

मालिनी की यह बात सुनकर इमली हैरान रह जाती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि मालिनी अपने हक की लड़ाई इमली के खिलाफ जाकर कैसे लड़ती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

Imlie: मालिनी बचाएगी आदित्य की जान, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल इमली में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि  मालिनी की मां ने आदित्य को किडनैप करवा लेती है. इधर पुलिस त्रिपाठी परिवार से पूछताछ करती है. तो वहीं पुलिस को इमली पर शक होता है. क्योंकि पुलिस को पता लगता है कि इमली सत्यकाम की रिश्तेदार है. शो के अपकमिंग एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस के पूछताछ के बाद इमली बेगुनाह साबित होगी. इमली को मालिनी की मां पर शक होने लगेगा. इमली अनु को खूब सुनाएगी तो उधर मालिनी कहेगी कि वह अपनी मां की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें- आदित्य को गुंडों से पिटवाएगी मालिनी का मां, क्या बचा पाएगी Imlie?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@__imlie_.official)

 

मालिनी का बदला अंदाज देखकर इमली हैरान हो जाएगी. लेकिन बाद में मालिनी को पता चल जाएगा कि उसकी मां ने ही आदित्य को किडनैप करवाया है. ऐसे में वह अपनी मां के साथ आदित्य के पास जाएगी. लेकिन वहां आदित्य नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

 

मालिनी और अनु को पता चलेगा कि आदित्य को दूसरे गुंडे उठा ले गए हैं. तो दूसरी ओर इमली घरवालों से जिद करेगी कि  आदित्य को सही सलमात घर वापस लाए. तो उधर मालिनी त्रिपाठी हाउस आकर कहेगी कि सिर्फ इमली ही आदित्य की पत्नी नहीं है, मालिनी भी आदित्य की पत्नी है.

ये भी पढ़ें- TMKOC की रीटा रिपोर्टर ब्रा स्ट्रेप दिखाने पर हुईं ट्रोल, पति ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

 

मालिनी की ये बात सुनकर इमली हैरान हो जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि मालिनी ही आदित्य की जान बचाएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अब मालिनी अपने हक के लिए इमली के साथ कैसा बर्ताव करती है.

Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि वनराज और अनुपमा के रिश्ते को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. जिसके कारण अनुपमा ने काव्या को सबक सिखाने के लिए उसे और वनराज को घर और कैफे से निकल जाने की बात कही. शो के नए एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि कैफे में फूड क्रिटिक के खाने को लेकर वनराज और काव्या परेशान हो जाते हैं.  क्योंकि शेफ अनुपमा जैसा खाना नहीं बना सकता है. तो वहीं फूड क्रिटिक वनराज के कैफे में आती है और वह ठेपला और ढोकला सैंडविच ऑर्डर करती है. ये देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि यह डिश कौन बनाएगा.

ये भी पढ़ें- आदित्य की जान बचाने के लिए Imlie उठाएगी ये कदम, देखें Video

 

अनुपमा बनाएगी फूड क्रिटिक के लिए खाना

अनुपमा इस डिश को बनाने में माहिर है. तो उधर समर अनुपमा से रिक्वेस्ट करेगा कि वह खाना बना दे. अनुपमा अपने बेटे के कहने पर राजी हो जाती है. तो वहीं अनुपमा (Rupali Ganguly) खाना बनाएगी, तब तक काव्या फूड क्रिटिक के पास जाकर अपना गुणगान करेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कैफे के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए गाना गाएगा और कैफे में आये हर कस्टमर खूब एन्जॉय करेंगे.

ये भी पढ़ें- एक्स पॉर्न स्टार Mia Khlifa ने दिया पति को तलाक, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

तो वहीं फूड क्रिटिक कहेगी कि कैफे के मालिक की तस्वीर क्लिक करना है. ऐसे में वनराज कहेगा कि बा और बापूजी कैफे के मालिक हैं. काव्या वनराज को चुप करवा देगी और कहेगी कि हम इस कैफे के मालिक हैं. वह अपनी और वनराज की फोटो क्लिक करवाएगी. ये सब देखकर वनराज को गुस्सा सातवे आसमान पर होगा.

फूड क्रिटिक काव्या को कहेगी इरिटेटिंग 

तो वहीं शे में ये भी दिखाया जाएगा कि फूड क्रिटिक वनराज के कैफे को 2 स्टार ही देगी. ये देखकर काव्या अनुपमा पर अपना गुस्सा निकालेगी. तभी वनराज कहेगा कि फूड क्रिटिक ने  काव्या को इरिटेटिंग कहा है. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि काव्या खुद के बारे में ऐसा सुनकर क्या रिएक्ट करती है.

Imlie को मिलेगा बेस्ट बहू का खिताब? भरी महफिल में उड़ेंगी त्रिपाठी परिवार की धज्जियां

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) मे इन दिनों जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली के रिश्ते का सच पता चल गया है. तबसे हर कोई शॉक्ड है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि मोहल्ले में बेस्ट बहू का कॉम्पटीशन हो रहा है. और इस कॉम्पटीशन में इमली भी इस कॉम्पटीशन का हिस्सा है. इमली अपर्णा से वादा करती है कि वह त्रिपाठी परिवार के लिए यह कॉम्पटीशन जरूर जीतेगी.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या बेस्ट बहू क खिताब जीतेगी इमली

इतना ही नहीं, वह ये भी कहती है कि त्रिपाठी परिवार का नाक नहीं कटने देगी. इमली इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. लेकिन जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचती है. उसे मोहल्ले की सभी औरतें इमली को नौकरानी कहकर चिढ़ाने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट होगी अनु

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट मालिनी की मां अनु होगी. अनु को इस कॉम्पटीशन के विनर का नाम अनाउंस करना है. वहां अनु को देखकर इमली के साथ-साथ पूरा त्रिपाठी परिवार चौंक जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

तो वहीं अनु अपनी आदतों से बाज नहीं आएगी. और वह इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने वाली सभी कंटेस्टेंट्स को इंडियन फूड बनाने के लिए मना कर देगी. ऐसे में इमली के लिए और भी मुश्किले बढ़ जाएंगी.

तो उधर अनु इस कॉम्टीशन से पल्लवी को बाहर कर देगी और ऐसे में इमली अकेली पड़ जाएगी. अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनु सभी के सामने इमली की कैसे बेइज्जती करती है.

Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट

वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली  ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच  के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.

अनुपमा और बा ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर बनाईं रील 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज  ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त Aly Goni ने दिया धोखा तो अपनी ही शादी में लुटे Rahul Vaidya, जूता चुराई में जेब हुई खाली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज के कैफे की अनुपमा बनी पहली कस्टमर

शो के करेंट ट्रैक की बात करे तो वनराज  के कैफे के साथ-साथ पूरा परिवार लीला कैफे के उद्घाटन के बाद कस्टमर का इंतजार करेगा लेकिन एक भी कस्टमर नहीं आएगा.तभी अनुपमा पूरे परिवार को एक-एक ऑर्डर टेबल पर बैठने के लिए कहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

वनराज पूछेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों कहा, तभी अनुपमा कहेगी कि मार्केटिंग का यही तरीका होता है. जिस दुकान पर ज्यादा कस्टमर होते हैं, लोग वहीं ज्यादा आते हैं. अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज हैरान हो जाएगा और उसकी खूब तारीफ करेगा तो वहीं काव्या जल-भून जाएगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि वनराज के कैफे में कस्टर की भीड़ होती है या नहीं.

भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

टीवी सीरियल इमली में कहानी इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. शो में खूब धमाल हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य घरवालो के खिलाफ जाकर इमली (Sumbul Touqeer Khan) को पत्नी का दर्जा देना चाहता है. इस फैसले से आदित्य की मां यानी अपर्णा गुस्से में नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, कहानी के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि अपर्णा ने फैसला लिया है कि वह मालिनी का इस्तेमाल करके इमली को अपने घर से निकालेगी. तो वहीं घर में पल्लवी की मुंह दिखाई की रस्म होने वाली है. अपर्णा चाहती है कि इस फंक्शन में आदित्य और इमली साथ ना रहे. लेकिन आदित्य ने फैसला लिया है कि वो इस फंक्शन में इमली के साथ ही आएगा.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में हाईवोल्टेज डामा होगा. अपर्णा मेहमनों मालिनी को ही बहू के रूप में इंट्रोड्यूस करवाएगी. मालिनी के मन ही मन सोचेगी कि वो इस घर की बहू ही बनकर रहे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

तो उधर आदित्य इमली के साथ इस फंक्शन में आएगा. आदित्य सबके सामने कहेगा कि इमली ही उसकी पहली पत्नी है. ये सुनकर घर आए मेहमान शॉक्ड हो जाएंगे. सभी त्रिपाठी परिवार को ताना मारेंगे औऱ फंक्शन छोड़कर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

 

तो वहीं मालिनी आदित्य की बात सुनकर फूट-फूट कर रोएगी. शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य की मनमानी के कारण अपर्णा इमली को बहू के रूप में स्वीकार करेगी?

आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य और इमली के रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चल गया. त्रिपाठी परिवार ये बात जानकर सदमे में है कि इमली उनके खानदान की बहू है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य इमली को अपने घर में बहू का दर्जा दिलाने के लिए सबसे बहस करता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं,  आदित्य कहेगा कि इमली सभी के साथ खाने की टेबल पर बैठेगी.

ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

तो वहीं इमली को देखकर अपर्णा भड़क जाएगी और वह वहां से चली जाएगी. उसके साथ-साथ सभी लोग बिना खाना खाए उठ जाएंगे. तो इधर आदित्य अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि इमली और उसकी शादी हो चुकी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

ऐसे में आदित्य और अपर्णा के बीच खूब बहस होगी. आदित्य घरवालों के सामने इमली से कहेगा कि अब तुम मेरे कमरे में रहोगी. तो वहीं इमली कमरे में जाने से मना कर देगी.

ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adilie❤️love (@adilie_feeds)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अपर्णा इमली के सामने शर्त रखेगी. वह कहेगी कि अगर वो मंगलसूत्र और सिंदूर की निशानी हटा दे और वह नौकरानी की तरह रहे. तो वह इमली को पहले जैसा प्यार देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली और आदित्य इस शर्त को मानेंगे?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें