स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ में इन दिनों दर्शकों का एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में दिखाया गया कि आदित्य और इमली के रिश्ते के बारे में घरवालों को पता चल गया. त्रिपाठी परिवार ये बात जानकर सदमे में है कि इमली उनके खानदान की बहू है. शो के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य इमली को अपने घर में बहू का दर्जा दिलाने के लिए सबसे बहस करता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं, आदित्य कहेगा कि इमली सभी के साथ खाने की टेबल पर बैठेगी.
ये भी पढ़ें- Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर
View this post on Instagram
तो वहीं इमली को देखकर अपर्णा भड़क जाएगी और वह वहां से चली जाएगी. उसके साथ-साथ सभी लोग बिना खाना खाए उठ जाएंगे. तो इधर आदित्य अपनी मां को समझाने की कोशिश करेगा कि इमली और उसकी शादी हो चुकी है.
View this post on Instagram
ऐसे में आदित्य और अपर्णा के बीच खूब बहस होगी. आदित्य घरवालों के सामने इमली से कहेगा कि अब तुम मेरे कमरे में रहोगी. तो वहीं इमली कमरे में जाने से मना कर देगी.
ये भी पढ़ें- ‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अपर्णा इमली के सामने शर्त रखेगी. वह कहेगी कि अगर वो मंगलसूत्र और सिंदूर की निशानी हटा दे और वह नौकरानी की तरह रहे. तो वह इमली को पहले जैसा प्यार देगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इमली और आदित्य इस शर्त को मानेंगे?