रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में नम्बर वन पर कब्जा जमाए हुए है. शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
वह ऑनस्क्रीन बहुत इमोशनल दिखाई देती हैं लेकिन वह रियल लाइफ में जमकर मौज मस्ती करती हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अक्सर शो से रिलेटेड या अपने पर्सनल लाइफ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पैसे लेकर गायब हो जाएगी सई, आएगा नया ट्विस्ट
वायरल हो रहा है ये इंस्टा रील
View this post on Instagram
अब हाल ही में उन्होंने शो की शूटिंग के दौरान बनाई गई एक इंस्टा रील शेयर की है. जिसमें अनुपमा और बा नजर आ रहे हैं. जी हां, अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अपनी सास बा यानी अल्पना बुच के साथ इंस्टा रील में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज हाथ में छाता लिए खड़ी हुई हैं और लिप सिन्क वीडियो बना रही हैं.
अनुपमा और बा ने 'कभी खुशी कभी गम' के डायलॉग पर बनाईं रील
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा ने हाथ में ग्रे कलर का छाता ले रखा है. और बा के हाथ में भी लाल रंग का छाता है. दोनों ही एक्ट्रेसेज 'कभी खुशी कभी गम' के डायलॉग पर रील बनाती नजर आ रही हैं. रुपाली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ओह हैलो मिसेज ब्राइटली. ओह हैलो शुगर. क्या आप इस फिल्म का नाम गेस कर सकते हैं?