स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) मे इन दिनों जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि त्रिपाठी परिवार को आदित्य और इमली के रिश्ते का सच पता चल गया है. तबसे हर कोई शॉक्ड है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है.

शो में दिखाया जा रहा है कि मोहल्ले में बेस्ट बहू का कॉम्पटीशन हो रहा है. और इस कॉम्पटीशन में इमली भी इस कॉम्पटीशन का हिस्सा है. इमली अपर्णा से वादा करती है कि वह त्रिपाठी परिवार के लिए यह कॉम्पटीशन जरूर जीतेगी.

ये भी पढ़ें- ससुराल में ऐसे हुआ Disha Parmar का गृहप्रवेश, हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

क्या बेस्ट बहू क खिताब जीतेगी इमली

इतना ही नहीं, वह ये भी कहती है कि त्रिपाठी परिवार का नाक नहीं कटने देगी. इमली इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं. लेकिन जैसे ही वह वेन्यू पर पहुंचती है. उसे मोहल्ले की सभी औरतें इमली को नौकरानी कहकर चिढ़ाने लगती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IMLIE OFFICIAL (@imlie._official)

 

कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट होगी अनु

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस कॉम्पटीशन की स्पेशल गेस्ट मालिनी की मां अनु होगी. अनु को इस कॉम्पटीशन के विनर का नाम अनाउंस करना है. वहां अनु को देखकर इमली के साथ-साथ पूरा त्रिपाठी परिवार चौंक जाएगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa और बा का अंदाज देखकर क्रेजी हुए फैंस, वायरल हुआ ये Insta रील

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...